/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला: उपायुक्त की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला स्तरीय खाद सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की हुई बैठक saraikela
सरायकेला: उपायुक्त की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला स्तरीय खाद सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की हुई बैठक

सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई की। अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला स्तरीय खाद सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की बैठक आहूत की गई।

बैठक में सर्वप्रथम जिला कृषि पदाधिकारी श्री विजय कुमार कुजूर ने आत्मा एग्रीकल्चर एक्सटेंशन 2021-22 एवं 2022-23 में प्राप्त राशि के विरुद्ध किए गए कार्यों की जानकारी दी। बैठक के दौरान ऐसे किसान मित्र जिनका कार्य प्रगति ठीक नहीं है तथा रिक्त पदों पर किसान मित्रों का चयन करने का निर्णय लिया गया।

इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022 23 में आवंटन प्राप्त होने पर किसान मेला आयोजित कर कृषकों को जागरूक करें तथा योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कृषिको को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ मिले, कृषको के आय में बढ़ोतरी हो इस हेतु कार्यक्रम संचालित करें। उप विकास आयुक्त ने कहा कि किसानों को मोटिवेट करने, तकनीकों से खेती करने हेतु प्रेरित करें।वही योग्य लाभुकों को सरकार के योजनाओं के तहत सहायक उपकरण, एक्सचेंज सीड्स ससमय उपलब्ध कराएं ताकि अच्छी फसल हो सके।

इस दौरान बैठक में उपस्थित डीडीएम नाबार्ड ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को ओटल मशीन(सहायक उपकरण ) उपलब्ध कराया गया है जो किसान उपयोग नहीं कर रहे हैं, ऐसे किसानों को चयनित कर उन्हें मशीन की उपयोगिता इसके फायदे तथा संचालन संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दें ताकि वह मशीन का सही इस्तेमाल कर सके।

बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ डीडीएम नाबार्ड श्री सिद्धार्थ शंकर, जिला कृषि पदाधिकारी श्री विजय कुजुर, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री वीरेंद्र कुमार शीत एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सरायकेला : कपाली के तमोलिया मैं बेरोजगार युवक ने खुदकुशी की

सरायकेला : - खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के तामोलिया स्थित बारी कॉलोनी दुर्गा मंदिर के सामने अजय कुमार 31 वर्ष के युवक ने किया आत्महत्या ।

मृतक के संदर्भ में बताया जा रहा है कि वह देहाड़ी मजदूर था और फिलहाल कुछ महीनों से बेरोजगार बैठा हुआ था । मृतक अजय कुमार की पत्नी भी उसे छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी। इन सब बातों से वह अक्सर तनाव में रहता था अभी वह अपने माता पिता के साथ घर में रहता था।

आज सुबह जब अजय ने दरवाजा नहीं खोला तो उसके घर वाले और आसपास के लोग मिलकर दरवाजा तोड़ा- और अंदर दाखिल हुए तो पाया की अजय कुमार ने साड़ी की मदद से फंदा बनाकर आत्महत्या किया । और उसका शव फंदे से लटक रहा था। यह देखते ही पड़ोसी और परिवारजनों में तुरंत इसकी सूचना कपाली पुलिस को दी गई । मौके में पहुंची पुलिस तुरंत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया कपाली पुलिस आगे की मामला तफ्तीश में जुट गई । फिलहाल आत्महत्या की वजह मालूम नहीं हो सका,पर परिजनों एवं अजय कुमार को परिचित वालों का कहना यह है की मृतक की पत्नी जब से छोड़कर दूसरी शादी कर ली है जिसके वजह से वह हमेशा तनाव में रहता था और उसी तनाव के चलते उसे शुगर की बीमारी भी हो गई थी इन्हीं सब कारणों से परेशान होकर शायद उसने आत्महत्या किया ।

रूगड़ी ग्राम स्थित सिद्धि विनायक कंपनी के समीप पेसेन्जर टेंपू व बाइक में सीधी टक्कर,3 लोग घायल

सरायकेला। : चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत रूगड़ी ग्राम स्थित सिद्धि विनायक कंपनी के समीप पेसेन्जर टेंपू व बाइक में सीधी टक्कर हो गयी जिससे बाइक सवार व्यक्ति समेत टेंपू में सवार तीन सवारी बुरी तरह घायल हो गये। मौका पाकर टेंपू भागने में सफल रहा।

बताया जा रहा है कि टेंपू पातकुम से चौका मोड़ तथा बाइक सवार व्यक्ति चौका से पातकुम की और जा रहा था इसी बीच जोरदार टक्कर हो गयी। बाइक सवार व्यक्ति का नाम कुंज महतो है जो कि मिलनचौक के कुनबाबेड़ा का रहने वाला है तथा बाकी घायलों का नाम लखन गोप दालग्राम , देवनाथ मांझी नौतनडीह तथा एक महिला जो खोखरो कि रहने वाली है।

सूचना पाकर भाजयुमो नेता आकाश महतो घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को चौका थाना प्रसाशन की मदद से चांडिल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजवाया। युवा नेता आकाश महतो ने कहा कि हमलोगों के आंदोलन के बाद चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी के सहयोग से विधायक मेडम के द्वारा एक पुरानी एंबुलेंस चौका थाना को सुपुर्द की गयी थी परंतु दुर्भाग्य की बात है कि ओ पुरानी एंबुलेंस सिर्फ नाम मात्र एंबुलेंस साबित हुयी। एंबुलेंस दिये दो महीना ठीक से नहीं हुआ कि एंबुलेंस दम तोड़ दी, एंबुलेंस कई दिनों से खराब पड़ी है, उसका चारों टायर भी अपनी अंतिम सांस गिन रही है।

चांडिल अनुमंडल प्रसाशन जल्द से जल्द चौका क्षेत्र में एक एंबुलेंस की व्यवस्था करें अन्यथा हमलोग जोरदार आंदोलन करेंगे।

पातकुम बुढ़ा ठाकुर पहाड़ में लगी आग, औषधीय पेड़ पौधों के साथ छोटे छोटे जीव जन्तु आग से झुलसे


सरायकेला: पातकुम बुढ़ा ठाकुर पहाड़ में आग लग जाने से पहाड़ में धू-धू कर जल रहे आग तेजी से बढ़ रहा है। आग लग जाने पर पहाड़ के औषधीय युक्त पेड़ पौधों के साथ छोटे छोटे जीव जन्तु जल गया साथ ही आग से झुलसे जीव

सरायकेला : जिला के ईचागढ़ प्रखंड परिसर से सटा हुआ पातकुम बुढ़ा ठाकुर पहाड़ में आग लग जाने से पहाड़ में धू-धू कर जल रहे आग तेजी से बढ़ रहा है। आग लग जाने पर पहाड़ के औषधीय युक्त पेड़ पौधों के साथ छोटे छोटे जीव जन्तु जल गया साथ ही आग से झुलसे जीव जंतु गांव की भाग लिकले । 

बुढ़ा ठाकुर पहाड़ से के तराई में बहुत सा मकान भी है । इन लोगों को डर लगा हुआ है। कही आग गांव की तरफ नही पहुंचे ।

अग्नि सेवक गाड़ी पहुंचे लेकिन जगह नहीं होने पर प्रखंड कार्यालय के सामने खड़ा है।

ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग की लापरवाई दिखा गया सूचना देने के बाद नही पहुंचे चांडिल बन क्षेत्र पदाधिकारी । विभाग आगे आकर के इस आग को बुझाना चाहिए नहीं तो आग विकराल रूप ले सकता है ।

विनोद शर्मा अग्नीसेवक पुलिस ने बताया कि आगे रास्ते नही होने के कारण जंगल तक पहुंच नहीं पा रहा हूं।

वाहन चेकिंग के दौरान चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो युवक गिरफ्तार


सरायकेला: जिला के चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में संजय कुमार सिंह द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर बिगत 28 फरबरी को तिरुलडीह थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल JH 05BZ2724 चोरी कर ले जाते कर्म में पातकुम ईचागढ़ स्थित सड़क में वाहन चेकिंग के दौरान चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो युवक गिरफ्तार हुआ। 

दो युवक धीरज कुमार तांती, एवं सुरज सोय गांव सालडीह बस्ती आदित्यपुर के रहने वाले है। पुंछ ताज में दोनों ने बताया कि आदित्यपुर से मोटरसाइकिल चोरी कर लाया था उसको तिरुलडीह में दस हजार रूपए में बेच दिया । 

फिर इस मोटरसाइकिल को चोरी कर आदित्यपुर में बेचना था। लेकिन पुलिस पकड़ में आ गया । 

गिरफ्तार दोनों युवकों के पास से नगद 9000/रुपया एवं दर्जनों चाभी, ओर दो मोबाइल जप्त किया। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर सरायकेला जेल भेज दिया।

पूर्व में मोटर साइकिल चोरी में दोनो युवक जेल जा चुके थे।कुछ दिनों पूर्व जेल से निकलने के बाद ईचागढ़ में दूसरा चोरी को अंजाम देने पहुंचे युवक पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गया ।

एक दिवसीय जीवनांक संबंधी प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन हुआ संपन्न


सरायकेला : ऑटोक्लस्टर स्थित सभागार मे जिला दंडाधिकारी साहब उपायुक्त श्री गरबा राजकमल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एक दिवसीय जीवनांक संबंधी प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तर से आए प्रशिक्षणकर्ता के द्वारा जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र की आवश्यकताओं, इसका पंजीकरण करने की अवधि, संबंधित पदाधिकारी,अपीलीय पदाधिकारी की कार्य शक्तियां एवं दायित्व इत्यादि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसे अत्यावश्यक दस्तावेज के रूप में अपनाने पर बल दिया गया।

जन्म-मृत्यु निबंधन से लोगों को ही कराना होगा अवगत, आज के समय में जन्म मृत्यु का निबंधन बेहद जरूरी– उपायुक्त

प्रशिक्षण सह कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने कहा कि आज के समय में जीवन मृत्यु का निबंधन बेहद जरूरी है। सभी जिम्मेवार माता पिता को अपने बच्चों का निबंधन अवश्य करवाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि जन्म और मृत्यु निबंधन का उपयोग सरकार द्वारा विकास कार्य करने के लिए किया जाता है। वहीं उपायुक्त ने जन्म प्रमाण पत्र को लेकर बताया कि जन्म के वक्त किसी बच्चे का नाम अगर नहीं रखा गया है तो बिना नाम के भी प्रमाण पत्र जारी किए जाने का प्रावधान है, वहीं बच्चे का एक साल तक नाम निःशुल्क जन्म प्रमाण पत्र में जुड़वा सकते है। वहीं जन्म के साथ साथ मृत्यु प्रमाण पत्र के भी महत्व के बारे में भी बताया। 

उन्होंने कहा कि जरूरी है कि आप सभी जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निबंधन करने की प्रक्रियाओं को बारीकी से समझें और ध्यानपूर्वक प्रमाण पत्र निर्गत करें ताकि किसी को आवश्यकता पड़ने पर प्रमाण पत्र में त्रुटि आदि जैसी समस्याओं का सामना करना ना पड़े और वह किसी योजना या सुविधा से ऐसे कारणों से अछूता ना रह जाए।  

इस दौरान उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को कार्यशाला के माध्यम से जन्म मृत्यु निबंधन की जो जानकारी दी जा रही उसे जन जन तक पहुंचने तथा लोगों को इसका महत्वता संबंधित जानकारी देने की बात कही। उन्होंने जन्म मृत्यु के रजिस्ट्रारों की भूमिका के बारे में निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्राधिकार के अंर्तगत होने वाले जन्म मृत्यु की घटना का निबंधन सूचक द्वारा दी गयी सूचना एवं स्वयं घटना का संज्ञान में लेकर ससमय करें क्योंकि निबन्धकों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। 

इस दौरान उपायुक्त ने कहा की ज्यादातर निजी नर्सिंग होम द्वारा डाटा छिपाया जा रहा है, जो गलत है। आज के दौर में संस्थागत प्रसव संभव नहीं है, ऐसे में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को गर्भवती माताओं का डाटा रखना अनिवार्य है।

विभिन्न प्रयोजनों में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र होना जरूरी- अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला

कार्यशाला को संबोधित अनुमंडल पदाधिकारी सराय किला श्री रामकृष्ण कुमार ने सभी रजिस्ट्रार को निदेश दिया कि जन्म निबंधन कराना आवश्यक है। 

इसका उपयोग जन्म की तिथि एवं स्थान का प्रमाणिक दस्तावेज स्कूल में प्रवेश हेतु राशन कार्ड में नाम दर्ज कराने हेतु, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में विदेश यात्राओं के लिए पासपोर्ट बनाने में, मताधिकार प्राप्त करने के लिए, वृद्धावस्था बालिका समृद्धि सुकन्या योजना एवं बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड के लिए, देश के वर्तमान जनसंख्या की स्थिति हेतु बहुत उपयोगी है। 

उन्होंने कहा कि जन्म मृत्यु के निबंधन की अनिवार्यता से हम सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं। इसलिए आप लोगों का दायित्व है जिले में कोई भी निबंधन न छूटे। जन्म मृत्यु निबंधन इसी के आधार पर कई योजना अंतर्गत विकास कार्य का क्रियान्वयन होगा।

कार्यक्रम मे उप निदेशक संख्याकी विभाग कोल्हान प्रमण्डल श्री नुकूल उरांव, जनगणना कार्य निदेशालय झारखण्ड राज्य सहायक संचालक श्री आशुतोष कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री फैजान सर्वर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी सीएचसी प्रभारी, सभी नगर निकाय क्षेत्र के सभी संबंधित पदाधिकारी, सभी प्रखंड संख्याकी प्रवेक्षक, पंचायत सेवक एवं अन्य उपस्थित रहे।

सरायकेला : पढ़िए यूथ आइकन काजल महतो की गांव से नवी मुंबई तक की सफर की कहानी


सरायकेला : जिले के कुकरू प्रखंड अंतर्गत कुदा गांव है जहां के सभी लोग किसान हैं एवं उन का भरण-पोषण सहित सभी काम कृषि के आमदनी पर ही निर्भर है, चाहे वह बच्चे का ट्यूशन फीस हो बिजली हो या डॉक्टर के खर्च हो।  

इसी गांव के एक अत्यंत गरीब परिवार की लड़की है काजल महतो।काजल तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत तेजस्विनी क्लब कुदा की एक सदस्य है जो नियमित रूप से क्लब के गतिविधियों में भाग लेती हैं।भले हि लोग काजल के परिवार को नहीं जानते हो पर काजल अब हर यूथ की आइकॉन बन चुकी है। 

काजल के माता-पिता खेती-बाड़ी करते हैं और काजल भी अपने माता पिता के साथ खेती-बाड़ी में हाथ बताती है। काजल एक बहुत ही मेहनती लड़की है जो अपने जुनून की पक्की है।काजल उस समय लोगो के नजर मे तब आयी जब उनका चयन राज्य स्तरीय साइकिलिंग के लिए हुआ और वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नवी मुंबई चली गई। 

भले ही काजल वहां पर अपनी जीत हासिल नहीं कर पाई क्योंकि जीत हासिल ना कर पाने का मुख्य कारणों में से एक है उनका गरीबी क्योंकि किशोरियों को वैसे भी सही मात्रा में पौष्टिक आहार की जरूरत होती है और काजल एक खिलाड़ी तो उनको और भी पौष्टिक व संतुलित भोजन की जरूरत होती है। परंतु वह रोजाना साधारण चावल व सब्जी खाती है। 

काजल बताती हैं कि किसान परिवार से होने के नाते उनके परिवार मे अधिकांश समय चावल हि बनता है जिससे भी धूप में भी काम कर सकें।काजल ने नवी मुंबई में जीत तो हासिल नहीं कर पाई लेकिन युवा वर्ग के लिए एक पहचान छोड़ गई जिसका परिणाम स्वरूप आज दर्जनों लड़के और लड़कियां कुदा में खेलकूद का अभ्यास करते हैं।

 इतना ही नहीं इन में से प्रेरित होकर पिछले वर्ष कुकडु प्रखंड के 35 किशोर-किशोरियों दिल्ली में ग्राफीन कुश्ती में भाग लेने भी गए थे जिन को विदा करने क्षेत्र के विधायक खुद आयी थी एवं तिरुलडीह से टाटा तक जाने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई थी।इतना ही नहीं उन्होंने सभी बच्चों के लिए आर्थिक राशि सहयोग भी की थी।

आज दर्जनों बच्चे काजल बनने के लिए खेलकूद में अपना भाग्य आजमाने में लगे हुए हैं आज काजल को क्षेत्र का बच्चा-बच्चा भी जानता है। 

उन्हें कई बार प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जा चुका है।आज अगर काजल को सही पोषण आर्थिक सहायता मिलती तो शायद व जीत हासिल करने में कामयाब हो चुकी होती

सरायकेला: अष्टमी बनी स्कूल टॉपर, बनना चाहती है आईएएस ऑफिसर

सरायकेला : जिला के कुकड़ू प्रखंड जो जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर है। कुकरू प्रखंड का एक गांव है नादूटांड जो सिरूम पंचायत का एक छोटा सा कस्बा है।जिसमें कोई भी आधारभूत सुविधाएं नहीं है।इतना तक कि यहां बिजली भी नियमित रूप से नहीं रहती है।

 इतने सारे चुनौतियों का सामना करते हुए एक ग्रामीण गरीब घर की बेटी अष्टमी महतो वर्ष 2022 के मैट्रिक परीक्षा में 88.40% अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी।

अष्टमी के पिताजी एक किसान हैं जिससे वे खुद अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं,वहीं मां गृहणी हैं,जो उनके पिता के काम में हाथ बटाती है साथ ही वह एक आंगनबाड़ी सहायिका भी है।

वही अष्टमी भी कभी-कभी अपने माता-पिता के साथ खेत जाकर उनका सहायता करती है।अष्टमी तेजस्विनी क्लब नादुतांड की एक सदस्य है जो नियमित रूप से क्लब में बैठक में भाग लेती है।

 अष्टमी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया। इन हालातों का सामना करते हुए अष्टमी आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं जो आगे चलकर देश के आम जनता का सेवा कर सके।

ब्रेकिंग: मालगाड़ी की चपेट में आने से चक्रधरपुर में महिला की मौत

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास टाइगर मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के बाद महिला का सिर धड़ से अलग हो गया था और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी. 

बताया जा रहा है की महिला पटरी पार कर रही थी इसी दौरान वह टाइगर मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ आ गयी. महिला कैसे और किस परिस्थिति में ट्रेन की चपेट में आई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना की सुचना के बाद मौके पर जीआरपी पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया.

 इसके बाद चक्रधरपुर थाना को मामले की जानकारी दी गयी. बुधवार की सुबह भी महिला के पहचान नहीं हुई है

आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और डॉक्टरों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ एक दिन के हड़ताल पर


सरायकेला : कोल्हान के जमशेदपुर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और डॉक्टरों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ एक दिन के हड़ताल पर हैं ।

हालांकि इस हड़ताल में इमरजेंसी सेवा बाहर है। उधर शहर के सभी सीनियर और जूनियर डॉक्टरों ने एक रैली निकाली और उपायुक्त कार्यालय पहुंच जोरदार प्रदर्शन किया। 

साथ ही महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री और के नाम एक पत्र लिखा है। जिसमें लोगों ने मांग की है कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए ताकि डॉक्टरों को सुरक्षा मिल सके ।साथ ही पिछले 15 दिनों में डॉक्टरों के साथ हुए दुर्व्यवहार मारपीट के मामले में भी आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। 

वैसे सभी डॉक्टर एक दिनी हड़ताल पर है लेकिन इमरजेंसी सेवा इससे दूर रखा गया है।