दहेज प्रताड़ना का केस वापस नही लेने पर पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, बचाव कर रही बड़ी साली पर किया जानलेवा हमला
औरंगाबाद – जिले से दहेज प्रताड़ना का केस वापस नही लेने पर पति द्वारा पत्नी को बेरहमी से पीटने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घायल पत्नी सायमा नाज औरंगाबाद शहर के वार्ड-16 पुरानी काजी मुहल्ला की निवासी है।
पीड़िता ने बताया कि उसके पति महताब खान दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करते रहे है। प्रताड़ना से तंग आकर ही उसने पिछले साल औरंगाबाद कोर्ट में नालिसी मुकदमा संख्या-576/22 दर्ज कराया था। इसी मुकदमें को वापस लेने के लिए वे आए दिन उसे धमकी देते रहते है। इधर तबीयत खराब होने पर वह पिछले तीन दिनों से औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती थी। इसी दौरान जब वह अस्पताल के लैब से जांच रिपोर्ट लेकर वार्ड में लौट रही थी, तो पति उसका पीछा करते हुए वहां आ गया। वह मेरा गला दबाते हुए जमीन पर पटक कर उसे लात-घूसे से बुरी तरह पीटते हुए धमकी देने लगा कि मेरे उपर जो दहेज का केस किया है, उसे उठा लो नही तो तुम्हारे पूरे परिवार को जिंदा नहीं रहने देंगे।
शोर सुनकर जब मेरी बहन मुझे बचाने के लिए दौड़कर आयी तो बहन रिजवाना खातून(32वर्ष) को अपने हाथ में लिए चाकू जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई है।
पीटने के दौरान ही प्रति ने मेरे गले से सोने का चेन नोंच लिया जबकि वह बेरहमी से पिटाई के कारण वही पर बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। मारपीट से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। कहा कि पहले से भी मेरा पति मुझपर केस उठाने के लिए दबाब बनाता रहा है और धमकी देता रहा है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Mar 02 2023, 17:14