/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png StreetBuzz रामगढ़ उपचुनाव: आजसू प्रत्याशी जीत की ओर,आठवें राउंड में आजसू प्रत्याशी 21,587 वोटों से आगे Ramgarh
रामगढ़ उपचुनाव: आजसू प्रत्याशी जीत की ओर,आठवें राउंड में आजसू प्रत्याशी 21,587 वोटों से आगे

(झारखंड डेस्क)

झारखंड की रामगढ़ सीट पर विधानसभा उपचुनाव में आजसू प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाते हुए अभी आठवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो से 21,587 वोटों से आगे चल रही हैं।

चुनाव मैदान में कुल 18 प्रत्‍याशी अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। गौरतलब है कि इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की प्रतिष्‍ठा एक तरह से दांव पर लगी है।

आजसू प्रत्‍याशी सुनीता चौधरी की बढ़त लगातार बरकरार है। आठवें राउंड में वह कांग्रेस प्रत्‍याशी बजरंग महतो से 21,587 वोटों से आगे चल रही हैं। जहां उन्‍हें 94,548 वोट मिले हैं, वहीं महतो को 72,989 वोट हासिल हुए हैं।बढ़त के साथ ही आजसू कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। वे जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

इस सीट से चुने गए विधायक की सदस्यता खत्म होने के कारण हुई यह उपचुनाव

गोला गोली कांड में कांग्रेस विधायक ममता देवी को सजा होने के बाद उनकी सदस्‍यता खत्‍म हो गई, जिसके चलते यह सीट खाली हो गई और तय नियम के मुताबिक ममता देवी 11 साल तक किसी भी चुनाव में भाग नहीं ले सकती हैं। उन्‍हें पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है। बता दें कि इस गोलीकांड में दो की मौत होने के साथ 24 लोग घायल भी हुए थे।

क्या सुनीता चौधरी होगी अगला विधायक...?

रामगढ़ का अगला विधायक कौन होगा? इस सवाल का जवाब अब कुछ ही देर में मिल जाएगा। रामगढ़ कॉलेज के स्‍ट्रॉन्‍ग रूम में मतगणना जारी है। हालांकि, शुरुआती रूझान के मुताबिक एनडीए प्रत्‍याशी सुनीता चौधरी आगे चल रही हैं। हालांकि, वह कितने मतों से आगे हैं, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है।

मतगणना केंद्र पर की गई पुख्ता व्यवस्था

मालूम हो कि मतगणना केंद्र में तीन मतगणना कक्ष बनाए गए हैं और यहां 40 टेबल लगाए गए हैं। मतगणना के काम को पूरा करने के लिए 150 कर्मियों की नियुक्ति की गई है, जिन पर 405 बूथों में हुए मतदान की गिनती को पूरा करने की जिम्‍मेदारी है। मतगणना स्‍थल से 200 मीटर की अवधि में निषेधाज्ञा लागू है।

2019 की चुनाव में कांग्रेस प्रत्‍याशी के तौर पर ममता देवी ने की थी जीत हासिल

रामगढ़ विधानसभा सीट पर साल 2019 में कांग्रेस प्रत्‍याशी के तौर पर ममता देवी को जीत हासिल हुई थी। इस दौरान ममता देवी के विपरीत आजसू की टिकट पर सुनीता चौधरी चुनावी मैदान में उतरी थीं। हालांकि, ममता देवी ने उन्‍हें 28, 718 वोटों से हरा दिया था। हालांकि, साल 2016 के हिंसा के एक मामले में हजारीबाग जिले की एक विशेष अदालत ने बीते दिसंबर के महीने में विधायक ममता देवी और 12 अन्य को पांच साल कारावास की सजा सुनाई थी और 10-10 हजार का जुर्माना भी लगाया था। इसके चलते उनकी सदस्‍यता खत्‍म हो गई और उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ गई।

तीसरे राउंड के ताज़ा अपडेट के अनुसार आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी अब 16,080 वोट से आगे*

रामगढ़ : तीसरे राउंड में भी आजसू प्रत्याशी ने बढ़त बरकरार रखी है. एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी 16,080 वोट से आगे चल रही है. इन्हें 40,373 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को 24,293 वोट ही मिले. तीसरे नंबर पर निर्दलय प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटुस हैं जिन्हें 2,459 वोट मिले.

*रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव:आज आयेंगे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय,अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए करेंगे प्रचार*


रांची: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव प्रचार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव एवं झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय सोमवार काे रांची पहुंचेंगे और बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से ही सड़क मार्ग द्वारा सीधे रामगढ़ रवाना हो जाएंगे। यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि वे अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन 2.00 बजे दिन में जिमखाना क्लब सभागार में रामगढ़ ग्रामीण एवं शहरी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में वार्ड, पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे।

दूसरे दिन मंगलवार काे दोपहर 12.30 बजे पोचरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उसी दिन चितरपुर प्रखंड में दिन में 1.30 बजे पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे। उसी दिन गोला में शाम 3.30 बजे पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। 

इसके बाद अंतिम कार्यक्रम दुलमी में शाम 5 बजे पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। 21 फरवरी को शाम 6 बजे अविनाश पांडे रांची लौट जाएंगे।