आपस में शादी करना चाहते थे युवक -युवती, पर परिजन नही थे तैयार ,तो ट्रेन के आगे कूदकर दोनों ने दे दी अपनी जान...
इस शादी से क्यों नही थे दोनों के परिजन तैयार, जानने के लिए पढिये पूरी खबर..?
![]()
![]()
पलामू: आज रेलवे ट्रैक पर एक युवक और एक युवती का शव मिला। पुलिस तफटीशनमें यह बात सामने आई कि दोनों भी बहन थे । आपस में शादी करना चाहते थे लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे।
असली वजह जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल आपस में भाई-बहन थे इसलिए परिजन इस शादी के खिलाफ थे। उन्हें लोकलाज और मर्यादा की दुहाई भी दी थी लेकिन दोनों शादी करने की जिद पर अड़े थे।
मामला पलामू जिला के पांकी प्रखंड का है
मामला झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत पांकी प्रखंड का है। यहां मुगलसराय रेल मंडल अंतर्गत उंटारी और करकटा रेलवे स्टेशन के बीच पटरियों पर प्रेमी युगल का शव मिला। मृत युवक की पहचान कांडी थानाक्षेत्र अंतर्गत रामबांध के रहने वाले हैं।
पिछले कुछ समय से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था। प्रेमी युगल रिश्ते में भाई-बहन लगते थे इसलिए परिजनों को उनके रिश्ते से आपत्ति थी।
मृतक युवक की शादी कहीं और तय थी
परिजनों ने बताया कि मृतक युवक की शादी कहीं और तय हो चुकी थी। हालांकि, नंदलाल शादी के लिए तैयार नहीं थे। वह खुशबू से ही शादी करने की जिद पर अड़ा था। इसी बात को लेकर नंदलाल का अपने बड़े भाई से विवाद भी हुआ था। उसने धमकी भी दी थी कि ट्रेन से कटकर जान दे देगा। वहीं युवती के परिजनों का भी कहना है कि लड़की काफी गुमसुम थी। वह किसी से बात नहीं कर रही थी।
फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। घटना की तफ्शीश जारी है।












रांची : सोमवार 27 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष तैयार है. इस सत्र में विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने को लेकर एनडीए विधायक दल की आज बैठक होने वाली है.


Mar 02 2023, 11:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.1k