गया में बड़ा हादसा होते बचा, दो हिस्सों में टूटा कोयल नहर पर बना पुल, सेंटरिंग लदा ट्रैक्टर गुजरने से हुआ हादसा
गया/गुरुआ। गुरुआ प्रखंड मुख्यालय से लगभग 13 किलोमीटर दूर मंडा पंचायत अंतर्गत भरौंधा से होकर चंडी स्थान जाने वाली मुख्य मार्ग स्थित उत्तरी कोयल नहर बना पुल दो हिस्सों में टूट गया। हादसा उस वक्त हुआ जब सेंटरिंग लदा एक ट्रैक्टर पुल से गुजर रहा था।
इस हादसे में ट्रैक्टर पुल के नीचे गिर गया लेकिन चालक बाल-बाल बच गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल पहले से जर्जर स्थिति में था, इस बात की सूचना गांव के लोगों ने प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों को भी दिया था लेकिन इस बात पर किसी ने ध्यान नही दिया। जिसके कारण अधिक गाड़ी के आवागमन के कारण यह पुल टूट गया और आवागमन इस पथ से ठप हो गई।
बता दें कि यह पुल नेशनल हाईवे से महज 5 किलोमीटर अंदर है जो चांदिस्तान भरोंधा होते रफीगंज की ओर जाती है। गुरुआ क्षेत्र के लोगों का रफीगंज और आमस आने जाने के लिए यह बड़ा ही सुगम मार्ग था। लेकिन पुल के टूटने से कोई भी व्यक्ति इस रास्ते से आवागमन नही कर पायेगा। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस बात की जानकारी गुरूआ विधायक और सांसद को भी दिया जा चुका है इसके वाबजूद इस बात पर किसी भी प्रकार का कोई असर नही दिखा। आज बड़ा हादसा होते होते रह गया।
रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।
Mar 01 2023, 22:03