गया कॉलेज गया के शिक्षा शास्त्र विभाग में व्याख्यानमाला का आयोजन, संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ
गया। गया कॉलेज गया के शिक्षा शास्त्र विभाग में व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इस दौरान व्याख्यानमाला का विधिवत उद्घाटन गया कॉलेज गया के शिक्षाशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज, मुख्य वक्ता दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रोफेसर रवि कांत, सहायक व्याख्याता अमरेंद्र कुमार, डॉ सदरे आलम, डॉ आर.एन प्रियदर्शनी, निखत परवीन व अजय शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
विषय प्रवेश करते हुए डॉ धीरज ने कहा कि वर्तमान युग में समाज को ऐसे शिक्षकों की आवश्यकता है जो भावनाओं से भरे हुए हो और तकनीकी ज्ञान से भी लैस हो. वर्तमान पीढ़ी में जिस प्रकार से भावनाओं और संवेदनाओं का अभाव देखा जा रहा है वह शिक्षक वर्ग के लिए चिंता का कारण है और शिक्षा के प्रचार-प्रसार में तकनीकी एक उत्तम माध्यम है इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहां कि आज समय की मांग है कि भावनाओं और तकनीक के समावेश से जो ज्ञान निकलेगा, वह अमृत के समान होगा. मुख्य वक्ता डॉ रवि कांत ने कहा कि वर्तमान समय में आवश्यकता इस बात की है कि शिक्षकों को विषय ज्ञान के साथ-साथ टेक्नोलॉजी के ज्ञान से भी लैस होना होगा और इतना ही नहीं.
टेक्नोलॉजी से संबंधित ज्ञान को संधारित और संरक्षित करने के साथ-साथ उसे समय-समय पर हो रहे वैश्विक परिवर्तनों से अवगत होना और उस ज्ञान को उन्नत करना भी है. साथ ही साथ शिक्षा के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी से संबंधित प्रतिदिन हो रहे नवाचारी प्रयोगों से भी एक शिक्षक को अवगत होना होगा और भविष्य को देखते हुए कक्षा सहभागिता का प्रारूप गढ़ना होगा. कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापिका डॉ आर एन प्रियादर्शनि ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ सदरे आलम ने किया।
Mar 01 2023, 16:07