रामगढ़ उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे राज्यसभा के मुख्य सचेतक डा. लक्ष्मी कांत वाजपेयी,किया भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए सोमवार को चितरपुर स्थित होटल रॉयल पैलेस में भाजपा चितरपुर मंडल के गठित बूथ स्तरीय पन्ना प्रमुख सम्मेलन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गणेश प्रसाद ने किया तथा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी राज्यसभा के मुख्य सचेतक डा. लक्ष्मी कांत वाजपेयी, जिला प्रभारी शशिभूषण भगत, विधायक मनीष जायसवाल, वरिष्ठ नेता राकेश प्रसाद, पूर्व विधायक डा. जीतू चरण राम, डा. संजय प्रसाद सिंह, नारायण चन्द्र भौमिक, संजीव कुमार बावला, मनोज सिंह उपस्थित हुए | स्वागत भाषण गणेश प्रसाद ने करते हुए मुख्य अतिथि श्री बाजपेई को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न के रूप में माँ छिन्नमस्ता मंदिर का प्रतीक प्रदान किया गया |
मंचासीन अतिथियों को मंडल पदाधिकारियों के द्वारा पुष्प एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
श्री बाजपेई ने दीप जलाकर पं.दीनदयाल उपाध्याय एवं पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तश्विरों पर माल्यार्पण के बाद उपस्थित बूथ कमिटी के सदस्यों सहित पन्ना प्रमुख से परिचय प्राप्त किया तथा भारी संख्या में पहुंचे पन्ना प्रमुखों को हाथ में पन्ना लेकर जीत दर्ज करवाने की उत्साह को देख कर उन्होंने कहा की इतने बड़े राजनीतिक जीवन में ये पहली बार देखने को मिला है की कार्यक्रम में न सिर्फ हर पन्ना प्रमुख की पूरी उपस्थिति बल्कि अपने अपने पन्नों की जिम्मेवारी लेते हुए जीत दर्ज करवाने का विश्वास भी दिलाया है।
उन्होंने कहा की हर विषम परिस्थितियों में पार्टी जीत दिलवाने वाले कार्यकर्ताओं का पार्टी के प्रति समर्पण हीं है जो हमें लोकसभा की दो सीट से आज देश और दुनियां की सबसे बड़ी पार्टी होने के गौरव के साथ देश को एक मजबूत और विकासशील सरकार देने का काम किया है।
उन्होंने कहा की आज देश की सबसे बड़ी पार्टी होने का गौरव हासिल करने के साथ कुछ मजबूरियां भी केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश के नेताओं की होती है पर उनका हर निर्णय में देश और कार्यकर्ताओं को सर्वोपरि रखा जाता है।
मैं खुद उस उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस वक्त आया जब वहां तुष्टिकरण की राजनीति चरम पर थी।पर हमने मजबूती से उन चुनौतियों से लड़कर वहां बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को तैयार किया पन्ना प्रमुख के साथ मिलकर रणनीति तय करते हुए भाजपा गठबंधन की बहुमत वाली सरकार बनाकर ये बता दिया की अगर हम अपने बूथ पर सही ध्यान लगाएं तो कोई भी चुनाव जीतना मुश्किल नहीं चाहे वहां जो भी जातीय समीकरण हो।
उन्होंने कहा की आजसू से हमारा पुराना गठबंधन है केंद्र में भी हम साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं। कुछ कमियों के कारण पिछले विधानसभा चुनाव हमने अलग अलग लड़ा इसलिए हमारी हर हुई। अगर दोनो के वोट जोड़ दिए जाएं तो हमारी जीत हुई थी। और अब तो हमारा गठबंधन भी हो चुका है इसलिए कार्यकर्ताओं के अपने नेतृत्व पर भरोसा रखते हुए जोर शोर बूथ स्तर पर तैयारियों में लग जाएं और गठबंधन के प्रत्यासी सुनीता चौधरी को रिकॉर्ड के साथ जीत दिलवाए।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा की अब तो चुनाव जीतने के लिए सिर्फ हर मतदाता के पास जाकर मोदी के नेतृत्व में चल रहे केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने की जरूरत है जिससे आज देश के करोड़ों लोग लाभान्वित हुए और झारखंड की सरकार उसे भी लूटने में लगी रही।
श्री बाजपेई ने करोना काल में केंद्र की उपलब्धियों सहित राज्य सरकारी की नाकामियों को सिलसिलेवार तरीके से गिनवाते हुए कहा की यहां उपस्थित माताएं बहनों को पूरे तीन साल तक मोदी जी ने मुफ्त अनाज उपलब्ध करवाने का काम किया है जिसमे bhu कांग्रेस गठबंधन की राज्य सरकारों ने लूट मचाई थी। जहां पूरी दुनियां में महामारी को लेकर डर का माहौल था तब पूर्व की कांग्रेस सरकारों में डायरिया जैसे टिके को भी विदेशों से आयात करने वाले भारत देश वैज्ञानिकों ने हमारे यशश्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा प्रोत्साहित किए जाने के बाद न सिर्फ स्वदेशी वैक्सीन का इजाद किया बल्कि दुनियां को भी मुफ्त वैक्सीन भी उपलब्ध करवाया।
वहीं इस महामारी के दौर में भी कांग्रेस और जेएमएम की सरकारों ने आपदा में अवसर तलाशे हुए केंद्र से भेजे गए राहत सामग्रियों को लूटने और बर्बाद करने का काम किया जिसका सुबूत यहां के अस्पतालों में जनता के लिए भेजे गए वो बंद पड़े खराब हो रहे अक्सीजन कोंसुलेटर उदाहरण के तौर पर दिख जाएंगे।
इसलिए आज जनता भी इस बात को समझ चुकी है की लूट तंत्र की महागठबंधन सरकार को वोट देना अपने भविष्य को खराब करना है और उन्हें भी आज एनडीए गठबंधन सरकार में मिले हर घर जल हर घर नल,आवास,शौचालय,सड़क,जनधन,आयुष्मान जैसी योजनाओं का लाभ से हम पर भरोसा जताते हुए भारी मतों से गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दर्ज करवाने हेतु मतदान के दिन वोट करेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व बीससूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद,जिला प्रभारी शशिभूषण भगत हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल इत्यादि नेताओं ने भी संबोधित किया।
Feb 27 2023, 17:32