खनन विभाग के महिला अधिकारी ने बैजुबिगहा बालू घाट का किया निरीक्षण
गया/गुरुआ। गुरूआ थाना क्षेत्र में स्थित मोरहर नदी के बैजुबिगहा बालू घाट का निरीक्षण खनन विभाग के अधिकारी ने किया। मौके पर गुरुआ थाने की पुलिस मौजूद थी। मिली जानकारी के अनुसार अचानक खनन विभाग के एक महिला अधिकारी गुरुआ के मोरहर नदी के बैजुबिगहा बालू घाट का निरीक्षण करने पहुँची।
अधिकारी ने काफी देर तक बालू घाट का निरीक्षण किया। बताया जाता है कि मोरहर नदी में कई स्थानों पर 15 से 20 फिट तक गहराई मिली। जिसमे से बालू की निकासी की गई थी। बता दे की लगातार नदी से बालू निकासी होने से पिछले वर्ष बेलौटी गांव का एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी। हालांकि पत्रकारों के जाने पर पुलिस रोक लगाया। गुरुआ पुलिस ने बालू घाट का निरीक्षण करने आये अधिकारी के पास जाने से पत्रकारों को रोक दिया गया।
जिसके कारण अधिकारी का पक्ष नही लिया जा सका। गुरुआ के बालू घाट से बालू की निकासी में बरती जा रही है। घोर गड़बड़ी गुरुआ के मोरहर नदी के बालू घाट से वगैर नापतौल के ट्रक, हाइवा एवं ट्रैक्टर से बालू लोड कर निकाली जारही है। इतना ही नही ट्रक, हाइवा एवं ट्रैक्टर पर क्षमता से अधिक बालू लोड कर नदी से बाहर लाया जारहा है। जिसे ऊंचे दामो पर बेची जारही है।
गुरुआ -करमाईन सड़क में धोवीचक गांव के पास धर्मकांटा के पास से सड़क के किनारे गिराई गई चोरी की बालू को बेचा जा रहा है। गुरुआ थाने के गेट से गुजरती है ओवर लोड बालू की वाहने गुरुआ के मोरहर नदी के बालू घाट से ओवर लोड बालू लोड ट्रक, हाइवा एवं ट्रैक्क्टर गुरुआ थाना के गेट से होकर गुजरती है। जिस पर गुरुआ थाने की पुलिस की नजर नही पड़ रही है। जो काफी ताज्जुब की बात है।
रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।
Feb 27 2023, 16:35