दुमका : उल्लास जुलूस के साथ होगा मेला का शुभारंभ, राज्य स्तर के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर तक मेला की पहुंच होगी - डीसी
दुमका : राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव का शुक्रवार को उल्लास जुलूस के साथ शुभारंभ किया जाएगा। उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने गुरुवार को कहा कि परम्परा के अनुसार, हिजला मेला महोत्सव पारम्परिक औदात्य, गरिमा और उल्लास से मनाया जायेगा।
राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव में इस वर्ष भी संताल परगना के सभी जिलों के लोगों की भागीदारी होगी।
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में राजकीय जनजातीय हिजला मेला के आयोजन से संबंधित प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। उपायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि झारखंड में संताल परगना के प्रमंडलीय मुख्यालय दुमका में मयूराक्षी नदी के मनोरम तट पर और हिजला पहाड़ी के सुरम्य तलहटी पर 133 साल से लगने वाला ऐतिहासिक जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 24 फरवरी से तीन मार्च तक आयोजित किया जाएगा।
कल शुक्रवार को उल्लास जुलूस के साथ मेला का शुभारंभ किया जाएगा। जिसके बाद विधिवत रूप से मेला का उदघाटन किया जाएगा। कहा कि मेला क्षेत्र में कुल चार कला मंच बनाए गए हैं जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों का मनोरंजन कराया जाएगा। कहा कि ऐतिहासिक हिजला मेला के शुभारंभ से पूरे संताल परगना प्रमंडल में उमंग भर आता है।
प्रमंडल के सभी छह जिलों में व्यापक रूप से इस मेला का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। राज्य स्तर के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर तक मेला की पहुंच होगी। मेला में लगाये जाने वाले स्टॉल में कृषि के अत्याधुनिक तकनीक के साथ अन्य चीजों को भी दर्शाया जायेगा। कहा कि एक सप्ताह चलने वाले इस मेले में प्रत्येक दिन पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव की गतिविधियों को प्रचार के विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर प्रचार प्रसार किया जायेगा। मेला में शौचालय, पर्याप्त रौशनी, पेयजल, बेहतर साज सज्जा, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था की गई है।
मौके पर उप निदेशक जनसंपर्क जुगनू मिंज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Feb 26 2023, 18:55