/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png StreetBuzz जमशेदपुर लौहनगरी के साथ-साथ भक्ति नगरी भी है,यह बातें अयोध्या से आई कथा वाचक गौरांगी गौरी ने कही Jamshedpur
जमशेदपुर लौहनगरी के साथ-साथ भक्ति नगरी भी है,यह बातें अयोध्या से आई कथा वाचक गौरांगी गौरी ने कही


रविवार को गौरांगी प्रेस को संबोधित कर रही थी. गौरांगी 21 फरवरी से 28 फरवरी तक शहर में है. इस दौरान सूर्य मंदिर में उनके द्वारा कथा सुनाई जा रही है. प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जमशेदपुर लौहनगरी के साथ-साथ भक्ति नगरी भी है. यहां के लोग भक्ति में लीन हो जाते है. जमशेदपुर में वह पहली बार आई है. 

पहली बार में ही यहां के लोगों ने उनका मन मोह लिया है. इसके पूर्व उन्होंने यूरोप में अपना कार्यक्रम किया था. उन्होंने बताया कि पहले दिन से ही कथा सुनने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो रही थी. कथा खत्म होने तक लोग बैठे रहते है. 

उन्होंने कहा कि भारत में संस्कृति विलुप्त होती जा रही है जबकि पश्चिमी सभ्यता के लोग भारतीय सभ्यता को अपना रहे है. युवाओं को अब मंदिर या जाने में शर्म आ रही है. पहले की तरह अब लोग मंदिर नहीं जा रहे है. 

राम मंदिर बनने के बारे में उन्होने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि वो राम मंदिर बनते देख रही है. राम मंदिर के लिए कई लोगों ने अपने प्राण की अहूति दी. अब जाकर सपना पूरा हो रहा है. अब राम लला मंदिर में विराजमान होंगे. 

भारत में खत्म हो रही संस्कृति

उन्होंने कहा कि भारत में संस्कृति खत्म होती जा रही है. लोग रुपये कमाने के लिए भगवान को भूल जा रहे है. यह सब भगवान की ही देन है. सत्संग में आने से विवेक की प्राप्ति होगी. 

जमशेदपुर में आदिवासी बच्चियों के लिए बने आश्रम

उन्होंने कहा कि जमशेदपुर आने के बाद वे गौशाला गई जहां उन्हे गायों को देखकर आनंद प्राप्त हुआ इसके अलावा वह भुवनेश्वरी मंदिर भी गई. उन्होने कहा कि जमशेदपुर में आदिवासियों के लिए एक आश्रम का निर्माण होना चाहिए जहां आदिवासी बच्चियों को रहने और पढ़ने की व्यवस्था हो. इसके अलावा वहां मंदिर का भी निर्माण कराया जाए.

रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे ओवरब्रिज के समीप से लावारिश हालत में शराब से भरे एक ट्रॉली किया बरामद,पुलिस जांच कर,करेगी कार्रवाई


जमशेदपुर: होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए तथा रात्रि में अवैध रूप से शराब गांजा के साथ में ट्रेन में सफर करने वाले के विरूद्ध विशेष जांच अभियान चलाया गया।

इस दौरान रात्रि रेलवे सुरक्षा बल को रेलवे फुट ओवरब्रिज के समीप एक ट्रॉली बैग लावारिश हालात में रखा हुआ पाया गया जिसका कोई मालिक दिखाई नहीं दिया । जांच के क्रम में ट्रॉली बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें से 62 नग 375ml शराब की बोतलें जिसमें रॉयल सन गोल्ड व्हिस्की लिखा हुआ मिला।

 अगल-बगल के यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने भी अपना स्वामित्व ट्रॉली बैग के संबंध में नहीं बताया, ऐसा प्रतीत होता है पुलिस चेकिंग देखकर कोई व्यक्ति ट्रॉली बैग शराब से भरा हुआ छोड़कर भाग गया इसके बाद इसकी सूचना पोस्ट कमांडर को दी गई । तथा ट्रॉली बैग को शराब के साथ आरपीएफ पोस्ट लाया गया और सहायक आयुक्त आबकारी विभाग जमशेदपुर को उचित कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया। 

ट्रॉली बैग से टोटल 62 नग शराब बोतल बरामद किया गया और जिसकी अनुमानित कीमत 21700 बताया गया है

भारत सेवाश्रम संघ स्कूल के हॉस्टल में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जमशेदपुर:- सोनारी थाना अंतर्गत भारत सेवाश्रम संघ स्कूल के हॉस्टल में शनिवार को छठी कक्षा के छात्र दुबलिया कोड़ा (13) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर स्कूल प्रबंधन ने तत्काल उसे फंदे से उतारा और इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

घटना की जानकारी प्रबंधन ने दुबलिया के परिजनों को दे दी है. सूचना पाकर परिजन जमशेदपुर के लिए रवाना हो चुके है. दुबलिया के परिजन पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा प्रखंड के आराहासा गांव के रहने वाले है. 

पिता लाल सिंह कोड़ा खेती बाड़ी कर जीवन यापन करते है.पंखे में धोती के सहारे लगाई फांसी फोन पर लाल सिंह कोड़ा ने बताया कि बेटा बीते दो साल से स्कूल में रहकर पढ़ाई करता था. इधर, स्कूल प्रबंधन ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई उस समय सभी बच्चे भोजन करने के लिए गए हुए थे. वापस आने पर उन्हें रूम बंद मिला।

दरवाजा तोड़ने पर भीतर छात्र दुबलिया कोड़ा पंखे में धोती के सहारे लटका हुआ था. आनन-फानन में उसे निचे उतार कर अस्पताल ले जाया गया।

जमशेदपुर:उपायुक्त के दिए निर्देश के आलोक में मांगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्लम बस्तियों में नशा मुक्ति से संबंधित अभियान चलाया गया।


जमशेदपुर:- उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के दिए निर्देश के आलोक में मांगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्लम बस्तियों में नशा मुक्ति से संबंधित अभियान चलाया गया।

इस क्रम में आज डिमना बस्ती में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं आसपास के लोगों को ड्रग, नशा ,शराब आदि का सेवन नहीं करने के लिए जागरूक किया गया। लोगों को ड्रग शराब आदि का सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया। आसपास के लोगों को जागरूक करते हुए नशा मुक्ति अभियान चलाया गया।

कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव ने बताया कि नगर निगम के सभी क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा एवं लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर सीआरपी पुष्पा टोप्पो एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।

टाटानगर गौशाला, भुवनेश्वरी मंदिर एवं आशीर्वाद ओल्ड ऐज होम का पंडित गौरांगी गौरी ने किया भ्रमण।

जमशेदपुर:- सूर्य मंदिर समिति द्वारा सात दिवसीय श्रीराम कथा में कथा वाचन हेतु अयोध्याधाम से पधारे कथा मर्मज्ञ पंडित गौरांगी गौरी जी ने टाटानगर गौशाला का भ्रमण किया।

उन्होंने टेल्को स्थित भुवनेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की एवं बाराद्वारी ओल्ड ऐज होम का भ्रमण किया। टाटानगर गौशाला में पूज्य पंडित गौरांगी गौरी ने गौ सेवा की। 

इस दौरान झारखंड प्रादेशिक गौशाला संघ के प्रदेश महामंत्री अनिल मोदी, श्री टाटानगर गौशाला समिति के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, राजकुमार अग्रवाल, विमल जालान, हेमेंद्र जैन, शंभु सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।

जमशेदपुर:बागबेड़ा थाना अंतर्गत रामनगर के पास,देर रात अज्ञात अपराधियों ने दो पैसेंजर ऑटो को किया आग के हवाले


जमशेदपुर:- जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत रामनगर के पास , देर रात अज्ञात अपराधियों ने दो पैसेंजर ऑटो को आग के हवाले कर दिया जिसमें एक ऑटो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

दो ऑटो में डीजल ऑटो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया वहीं सीएनजी ऑटो को स्थानीय लोगों ने किसी प्रकार से कड़ी मशक्कत से बचा लिया, जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य कविता परमार भी घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित से घटना के संबंध में जानकारी ली पीड़ित जयशंकर शाह के अनुसार वो रात में ऑटो लगाकर सो रहे थे तभी अचानक पुलिस की गश्ती टीम ने आकर जानकारी दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया गया पर इस घटना में उनका एक डीजल ऑटो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। 

वहीं दूसरा सीएनजी ऑटो भी आग की चपेट में आ गया पर स्थानीय लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया, पीड़ित जय शंकर शाह के अनुसार उनको इस घटना में 4 लाख का नुकसान हुआ है, बागबेड़ा पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है, दूसरी तरफ पुलिस ने जांच की बात कह कर इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया।

जमशेदपुर: लूट व मारपीट के आरोपी ने किया थाना हाजत में गला काटकर आत्महत्या का प्रयास

जमशेदपुर: मानगो थाना परिसर के हाजत में गुरुवार दोपहर अफसर हुसैन उर्फ अफसर बच्चा ने ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया. इस घटना के बाद थाना में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिसकर्मी उसे लेकर तत्काल एमजीएम अस्पातल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार मानगो रोड नंबर एक इकबाल गार्डेन के पास दाईगुटू निवासी विजय गोराई के साथ अफसर बच्चा, अयान बच्चा और 8-10 अज्ञात ने मारपीट करते हुए पैसा और ग्राईंडर मशीन के अलावा बाइक की लूट कर ली थी.कई मामलों में जेल जा चुका है अफसर इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अफसर को हिरासत में लिया था.

पूछताछ के लिए उसे थाना के हाजत में रखा गया था. इसी दौरान गुरुवार को उसने ब्लेड से अपना गला काट लिया. पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. हालंकि उसके पास ब्लेड कहां से आया पुलिस इसकी जांच कर रही है. फिलहाल एमजीएम अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. बता दें कि अफसर बच्चा का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. वह पूर्व में आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में जेल जा चुका है.

एक युवक द्वारा धर्म परिवर्तन कराकर एक युवती से जबरन शादी का मामला आया सामने ,थाने में शिकायत दर्ज

जमशेदपुर कदमा थाना अंतर्गत धतकीडीह का रहने वाला सबीर ख़ान नामक युवक ने एक युवती को बहला-फुसलाकर जबरन धर्म परिवर्तन करा कर शादी कराने का मामला सामने आया है।

उधर युवती द्वारा कदमा थाना में युवक के खिलाफ बलात्कार और जान से मारने के मामले को लेकर एक एफ आई आर दर्ज कराया है।

इस मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी एवं भाजपा ने आज थाने का घेराव किया और अभिलंब आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है ।

भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह ने बताया कि लड़की को समीर कुमार नाम से फसाया, उसके साथ गंदी हरकत की और उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शादी करने का दबाव बना रहा है। उनके परिजनों को जान से मार देने की धमकी दी जा रही है। लड़की के परिवार काफी गरीब है। वहीं विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष एवं दुर्गा वाहिनी के अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी पहले अपना नाम सबीर कुमार बताया और लड़की को अपने झांसे में लिया, बाद में पता चला कि सबीर खान है। इन लोगों ने लड़के पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की दर्ज कर तुरंत गिरफ्तारी करने की मांग की है।

वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि एफ आई आर दर्ज होने के बाद हम लोग कानूनी कार्यवाही करेंगे।

साकची में पेड़ से टकराई स्कूटी, दो घायल


जमशेदपुर: साकची थाना अंतर्गत अरुण रोड (जेएनएसी से साकची थाना जाने वाली सड़क) में एक स्कूटी पेड़ से जा टकराई. इस घटना में स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गए. 

घायलों मे राहुल मछुआ और संजय मछुआ शामिल है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां दोनो का इलाज चल रहा है. घटना में राहुल को ज्यादा चोट आई है जबकि संजय को हल्की चोटें आई है. 

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई स्कूटी

मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी राहुल चला रहा था जबकि संजय पीछे बैठा था।

मौके पर पुलिस वाहन जांच की तैयारी कर रही थी तभी दोनो स्कूटी पर सवार होकर पुलिस से बचते हुए भागे और पुलिस को पीछे मुड़कर चिढ़ाते हुए जा रहे थे तभी स्कूटी पेड़ से जा टकराई. फिलहाल दोनो का इलाज चल रहा है।

जमशेदपुर : श्रीराम मंदिर के तृतीय वर्षगांठ पर भव्य शोभायात्रा में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब


जमशेदपुर श्रीराम मंदिर के तृतीय वर्षगांठ पर भव्य शोभायात्रा में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, शोभायात्रा पर लोगों ने बरसाए फूल, जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हुई लौहनगरी।

 पूर्व सीएम रघुवर दास ने मंदिर समिति के सदस्यों और लौहनगरीवासियों का जताया आभार, कहा कुछ असुरी शक्तियां भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़ा करते हैं, रामचरितमानस को जलाने का कर रहे कुकृत्य।

सोमवार, जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित सूर्यधाम परिसर में बने श्रीराम मंदिर के तृतीय वर्षगांठ पर सूर्य मंदिर समिति द्वारा धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे बिरसानगर क्षेत्र के जोन नंबर तीन स्थित कुंआ मैदान से सुसज्जित रथ पर मर्मज्ञ कथा वाचिका पूज्य पंडित गौरांगी गौरी जी, मनोरम झांकी, रामगढ़ की प्रसिद्ध बैंड-बाजा, डीजे संगीत व केसरिया ध्वजों के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा में शहर के हजारों श्रद्धालुओं के संग राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास एवं संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह मुख्यरूप से शामिल हुए।

 भगवान श्री राम की शोभा यात्रा को देखने और स्वागत करने के लिए सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ खड़ी थी। महिलाएं, बच्चे, पुरुष सभी ने जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभा यात्रा में सजाई गई सुंदर झांकियों को निहारने सड़कों के दोनों तरफ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही।

शोभा यात्रा में पूर्व सीएम रघुवर दास ने माथे पर श्रीरामायण लेकर बिरसानगर से सूर्यधाम तक नंगे पाँव पैदल यात्रा की। शोभायात्रा की अगली पंक्ति में श्रीराम मंदिर के संस्थापक मुख्य संरक्षक श्री रघुवर दास और संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह चल रहे थे। करीब 15 हजार महिलाओं ने शोभा यात्रा में भाग लिया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संगठनों ने शिविर लगाकर सेवा प्रदान की। तो वहीं, शहरवासियों ने श्रीरामायण एवं शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। 

पूरे रास्ते में आतिशबाजी, भक्तिमय संगीत और जय श्री राम के ओजस्वी नारों से पूरा क्षेत्र भगवामय हो गया। इससे पहले, बिरसानगर कुंआ मैदान से संकल्प के पश्चात शोभा यात्रा बारीडीह बाजार, बारीडीह गोलचक्कर, सिदगोड़ा 28 नंबर रोड होते हुए सूर्यधाम पहुँची। सूर्य मंदिर पहुंचने पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने माथे पर श्रीरामायण को लेकर श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात, हनुमान जी की आरती की गई और भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। शोभा यात्रा के दौरान काफी आकर्षक नजारा रहा और पूरा क्षेत्र पुष्पों की खुशबू से विधमान रही। 

रघुवर दास ने शहरवासी का जताया आभार: पूर्व सीएम सह सूर्य मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने भव्य एवं सफल शोभायात्रा के लिए शहरवासियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति, भाजपा कार्यकर्ता, युवा मोर्चा और मातृशक्ति के रूप में शामिल हुई माताओं-बहनों के समर्पण और भक्तिभाव से शोभायात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। प्रभु श्रीराम के महत्व का बखान करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम सिर्फ मर्यादा पुरुषोत्तम ही नही हैं। बल्कि भारतीय सभ्यता, संस्कृति और सामाजिक मूल्यों के प्रतीक हैं। आज असुरी शक्तियों द्वारा भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं, पवित्र रामचरित मानस को जलाने का कुकृत्य किये जा रहे हैं, यह भारतीय संस्कृति पर हमला करने की घृणित कोशिश है।

  उन्होंने कहा कि भारत प्रभु श्रीराम का देश है। प्रभु श्रीराम ने समाज के वंचित, दलित, शोषित और उपेक्षित लोगों का साथ लेकर लंका पर विजय प्राप्त की थी। प्रभु श्रीराम ने हमें सिखाया है कि मनुष्य को किस तरह से मर्यादा में रहकर जीवन व्यतीत करना चाहिए। उनके जीवन ने% हमें एक पुत्र, एक भाई, एक पति और एक राजा का कैसा आचरण करना चाहिए, इसकी सीख दी है। भगवान राम ने दीन-दुखियों, वनवासियों के कष्ट दूर करते हुए उन्हें संगठित करने का कार्य किया एव उस संगठित शक्ति के द्वारा समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर किया। 

 श्री दास ने राम काज में सहयोग करने वाले सभी दानदाताओं को धन्यवाद व्यक्त करते करते हुए आभार जताया। उन्होंने जमशेदपुर की जनता, दुकानदार भाइयों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने 22 से 28 फ़रवरी तक सूर्य मंदिर परिसर के शंख मैदान में आयोजित हो रहे संगीतमय श्रीराम कथा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील लोगों से की। कहा कि प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से श्री अयोध्याधम से पधार रहे मर्मज्ञ कथा वाचिका पूज्य पंडित गौरांगी गौरी जी कथा वाचन करेंगे।