शिक्षकों को एक करोड़ का बीमा सरकार कराएं : जीवन कुमार
गया। कुजापी में एक निजी होटल में बिहार लेनिन जगदेव प्रसाद की 101वी जयंती समारोह मगध प्रमंडल शिक्षक परिवार द्वारा आयोजित की गई। समकालीन भारतीय राजनीति और समाज में जगदेव बाबू के विचारों की भुमिका पर चर्चा एवं मगध प्रमंडल के शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मगध विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. नंद किशोर ने कहा कि शहीद जगदेव बाबू की शहादत जिन विचारों को लागु कराने के संबंध में हुआ है, वह निरंतर समतामूलक समाज के निर्माण के लिए हमें पथ प्रदर्शन करेगा।
शिक्षकों के साथ सरकार का रवैया उपेक्षा पूर्ण है। उसे दूर करने के लिए तय है। इस बार मगध प्रमंडल के शिक्षकों ने की जीवन कुमार को MLC बनाने का संकल्प लिया है, यह शिक्षकों की समस्या के समाधान कि दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कदम होगा। विशिष्ट अतिथि जीवन कुमार ने कहा कि सरकार को वित रहित शिक्षकों को प्रतिमाह न्यूनतम एक लाख रुपए वेतन देना होगा।वित रहित कॉलेजों को अंगिभूत करने की कार्यवाई सरकार करे।
सरकार हाई स्कूल के शिक्षकों का वेतन प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के वेतन से भी कम दे रही हैं। इस अन्याय को सरकार अविलम्ब दूर कर केंद्रीय विद्यालयों के शिक्षक के समक्ष वेतन दे। नियोजित शिक्षकों को प्रोमोशन और सरकार देकर अन्याय दूर करे। शिक्षकों को स्वेक्छानुसार दिए गए तीन विकल्प के स्थानों पर ट्रांसफर करे। अतिथि शिक्षकों को वेतन वृद्धि और नियमित वेतन सरकार दे। सभी शिक्षकों को सरकार राज्यकर्मी का दर्जा दे और एक करोड़ का बीमा कभर दे। सरकार ने शिक्षकों के साथ भेदभाव करते हुए अघोसित आपातकालीन परिस्थिति का निर्माण किया है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Feb 26 2023, 13:03