गया के आईएमए हॉल में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा शिक्षक सम्मान सह संवाद समारोह आयोजित, शिक्षकों ने 12 साल के कामों का लिया लेखा-जोखा
गया। शहर के बिसार तालाब आईएमए हॉल में आयोजित बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के तत्वाधान में शिक्षक सम्मान सह संवाद समारोह का आयोजन हुआ। उस दौरान शिक्षकों ने एमएलसी संजीव श्याम सिंह का शिक्षकों ने सम्मान समारोह आयोजित किया। इस सम्मान समारोह में शामिल होने आए एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने 12 सालों के कामों के लेखा-जोखा का हिसाब भी मांगा।
एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने कहा कि मुझे आज यहां शिक्षकों के द्वारा बुलाया गया है. यह 12 साल का लेखा जोखा शिक्षक मांगेंगे. मैं भी तैयार हुआ कि जवाब दूंगा. 12 साल का लेखा जोखा जो होगा, वह देकर शिक्षकों को संतुष्ट करेंगे. संजीव श्याम सिंह ने कहा कि 12 साल के कार्यकाल के दौरान शिक्षकों की सेवा किया हूं. स्कूल ही नहीं कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज समेत अन्य संस्थानों के लिए काम किया है. मुख्य रूप से स्कूल के शिक्षकों के लिए कई काम किए गए हैं. महिला शिक्षकों के लिए अवकाश दिलाने का काम किया गया.
मेडिकल लीव भी दिलाया गया. वहीं, शिक्षकों के लिए वेतनमान में पीएफ, लीव, अनुकंपा से बहाली करवाने का काम किया गया है. इसके अलावा कई काम शिक्षकों के हित में मेरे द्वारा किया गया है. संजीव श्याम सिंह ने बताया कि वे शिक्षकों के हित के लिए हमेशा तत्पर हैं. यही वजह है, कि आज शिक्षकों ने उनके लिए सम्मान समारोह रखा है. वहीं, इस दौरान वे शिक्षकों को 12 सालों के कार्यों का लेखा-जोखा भी देंगे. वहीं, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों के द्वारा एमएलसी संजीव श्याम जी को सम्मानित कर उनके 12 सालों के हिसाब का लेखा जोखा लिया गया है। हम शिक्षकों क्या-क्या समस्या अभी भी बनी हुई है, उन सारी बातों को अवगत कराया गया है। एमएलसी ने भी हमारे सारे सवालों का भी जवाब दिया है।
Feb 25 2023, 23:43