/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png StreetBuzz देवघर पुलिस ने अवैध पिस्टल और गोली के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है Deoghar
देवघर पुलिस ने अवैध पिस्टल और गोली के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है


देवघर पुलिस ने अवैध पिस्टल और गोली के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । देवघर नगर थाने में एक प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना की पुलिस ने रंगदारी और आर्म्स एक्ट के अभियुक्त रोशन राउत को राय एंड कंपनी मोड़ के पास अवैध पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।

 डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि एक किराना दुकान में 24 अप्रैल को शाम के वक्त है रोशन राउत् और उसके अन्य साथी पहुंचे और दुकानदार से रंगदारी की मांग की रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई जिसके बाद किराना दुकानदार ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया था।

देवघर:पिछले 8 अप्रैल 2020 को मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप के बाद हत्या के आरोपी को कोर्ट ने दी फांसी की सजा


देवघर। वर्ष था 8 अप्रैल 2020 जब लॉक डाउन की स्थिति अपने चरम सीमा पर थी इसी दिन मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग कपड़ा सिलाने साइकिल से दर्जी के घर गई लेकिन वापस नहीं लौटी थाने में मामला दर्ज कराया गया और फिर सरैया जंगल में इस नाबालिग का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया ।

इसके साथ गैंगरेप किया गया था पिता ने 3 लोगों को अभियुक्त बनाया जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया इसके बाद देवघर के एडीजे 3 गरिमा मिश्रा की अदालत में मामले की सुनवाई शुरू हुई ।

आज कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए तीनों को फांसी की सजा सुना दी अपराधी विष्णु रीतलाल और जागेश्वर को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है जिसके बाद कोर्ट परिसर में नाबालिग के पिता भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि बेटी के हत्यारों को आज सजा मिली और इतने दिनों से चल रही बेटी के न्याय की लड़ाई मैं न्याय मिला है ।

जबकि केस लड़ रहे अधिवक्ता सज्जाद हैदर ने बताया कि लॉक डाउन की उस भयानक स्थिति में भी पिता ने हार नहीं मानी है और अपनी बेटी के लिए न्याय की लड़ाई लड़ते रहे लगातार तारीख मिलती रहे और आखिरकार कोर्ट ने इसे जघन्य अपराध मानते हुए तीनों को फांसी की सजा सुनाई है।

 इस तरह के मामले में इस तरह की सुनवाई और फैसले काफी कम आते हैं।

l

सामाजिक कार्यकर्ता कुमार विनोद पर जिला प्रशासन द्वारा मामला दर्ज किए जाने के विरोध में विनोद कुमार के समर्थन में उनके समर्थकों ने किया धरना


देवघर:- सामाजिक कार्यकर्ता कुमार विनोद पर जिला प्रशासन ने मामला दर्ज करा दिया था जिसके बाद आज सामाजिक कार्यकर्ता कुमार विनोद के समर्थन में समर्थकों ने वीर कुंवर सिंह चौक पर एक दिवसीय धरना दिया।

समर्थकों ने कहा कि 3 दिन पूर्व देवघर डीसी कार्यालय के सामने भ्रष्टाचार के खिलाफ कुमार विनोद के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन और रैली की गई थी इसके बाद जिला प्रशासन ने इन पर मामला दर्ज करा दिया।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर कुमार विनोद द्वारा किए गए झूठे मुकदमे को वापस नही लिया जाता है तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा ।

समर्थकों ने कहा कि सरकार आदिवासियों की आवाज दबाना चाहती है और भ्रष्टाचार के खिलाफ जब आदिवासी संगठित होकर अपनी लड़ाई खुद लड़ रहे हैं तो जिला प्रशासन के द्वारा इन पर मामला दर्ज कर दिया जा रहा है जोकि सरासर झूठा है।

खिलौने के बोरे में छुपा कर ले जा रही शराब को देवघर पुलिस ने किया जब्त,जब्त शराब की कीमत 78 हजार बताई जा रही है


देवघर उत्पाद विभाग में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर खिलौने के बोरे में छुपा कर ले जा रही शराब को बरामद किया है l 

उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि देवघर के नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप 3 खिलौने के बोरी में शराब छुपा कर रखी गईl 522 बोतल शराब बरामद की गई है l इसे बंगाल से बिहार ले जाने की तैयारी की जा रही थी बस के द्वारा इसे यहां उतारा गया था और फिर यहां से बिहार ले जाने की तैयारी थी जप्त की गई शराब की कीमत 78 हजार बताई जा रही है ।

हालांकि जो व्यक्ति शराब लेकर जा रहा था उसे भनक लग गई और वह फरार हो गया l l उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार ने बताया कि शराब माफियाओं के द्वारा खिलौने के  बोरे में शराब भरकर तस्करी की जा रही थी जिसको लेकर कई बार सूचनाएं मिल रही थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी इस बार गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और शराब बरामद किया गया।

देवघर नगर थाना क्षेत्र के सत्संग चौक पर मजदूर के साथ हुई ठगी, मजदूर की बाइक को लेकर ठग हुआ फरार थाना में मामला दर्ज।


देवघर:- देवघर नगर थाना क्षेत्र के सत्संग चौक पर एक मजदूर की बाइक एक व्यक्ति के द्वारा लेकर फरार हो जाने की खबर सामने आई है, पीड़ित मजदूर गोपाल यादव मधुपुर के रहने वाले हैं और प्रतिदिन मजदूरी करने देवघर के सत्संग चौक पर पहुंचते हैं।

 वही आज सुबह भी मजदूरी के लिए चौक पर खड़े थे तभी एक व्यक्ति उन्हें काम पर ले जाने की बात कही, और गोपाल को अपने साथ बरमसिया चौक पर ले आया, जहां एक चाय की दुकान पर उसे बिठाया जिसके बाद उसने गोपाल यादव से उसकी गाड़ी की चाबी मांगी।

मना करने पर उसने बताया कि यह चाय का दुकान उसका ही है, और उसके माता पिता वहां बैठे हुए हैं, उस पर यह सोचते हुए कि इनके ही घर काम करने जाना है, उसने अपनी बाइक की चाबी दे दी, उसके बाद वह व्यक्ति उसका बाइक लेकर फरार हो गया, उसके बाद गोपाल यादव ने नगर थाने में लिखित शिकायत देखकर कार्यवाही की मांग की है।

देवघर हिंदी विद्यापीठ के कंप्यूटर ऑपरेटर का शव कार्यालय में फंदे से झूलता मिला ,पुलिस कर रही जांच


देवघर के हिंदी विद्यापीठ के कंप्यूटर ऑपरेटर का शव कार्यालय में फंदे से झूलता हुआ मिला । कार्यालय में शव होने की सूचना सुबह हिंदी विद्यापीठ के गार्ड ने पुलिस को दी जिसके बाद देवघर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दिया।

 पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो देखा कि हिंदी विद्यापीठ के कंप्यूटर ऑपरेटर आशुतोष भारती फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली है सामने कंप्यूटर टेबल पर एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है हालांकि इस आत्महत्या में कई पेंच है l 

 मृतक आशुतोष भारती का हाथ पीछे से बंधा हुआ है ऐसे में जिस व्यक्ति का हाथ पीछे से बंधा हो वह फंदे से कैसे झूल सकता है ऐसे में हत्या की आशंका भी जताई जा रही है देवघर एसडीपीओ पवन कुमार थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह पुलिस बलों के साथ छानबीन में जुटे हुए हैं देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि यह आत्महत्या है या हत्या इन तमाम बिंदुओं पर छानबीन चल रही है मृतक आशुतोष पांडे पिछले 15 सालों से हिंदी विद्यापीठ मे कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे और अक्सर कार्यालय में ओवरटाइम भी किया करते थे हालांकि परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया है फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है l

देवघर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ 5 तस्करों को दबोचा,उसमे एक सरकारी कर्मचारी भी

देवघर। ड्रग तस्करी के मामले में देवघर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। हजारों के ब्राउन शुगर के साथ 5 तस्करों को पुलिस ने दबोचा है। गिरफ्तार 5 तस्करों में एक सरकारी कर्मचारी है. लेकिन उसके नाम का खुलासा अभी नहीं किया जाएगा। शेष गिरफ्तार बदमाशों में रोहित महथा, नाजो महथा, विजय कुमार रावत व छोटू कुमार महतो शामिल हैं।

 गिरफ्तार पांचवा तस्कर रंजीत कुमार मिश्र है, जो देवघर में सिंचाई विभाग में कार्यरत है।*

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसा। पहले एक तस्कर को गिरफ्तार किया. फिर उसकी निशानदेही पर 4 अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया गया। तस्करों से 15 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुआ है। गिरफ्तार तस्करों में एक सरकारी कर्मचारी है।गुप्त सूचना के आधार पर वीआईपी चौक से ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

उससे पूछताछ में और भी तस्करों का जानकारी मिली है। उसकी निशानदाही पर छापेमारी कर 4 अन्य तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पांचों तस्करों के पास से कुल 15 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर पूरे नेकवर्क का खुलासा करने में लगी है।

दिव्यांग की जमीन पर जबरन संवेदक द्वारा किया जा रहा है पूल निर्माण , उपायूक्त और कार्यपालक अभियंता से न्याय की गुहार


देवघर-सारठ प्रखण्ड अंतर्गत बरमसिया गांव नदी घाट पर संवेदक द्वारा जबरन एक दिव्यांग की जमीन पर पूल बनाने का मामला सामने आया है।मामले को लेकर दिव्यांग के परिजनों ने उपायूक्त देवघर तथा विशेष प्रमंडल ग्रामीण विकास कार्यपालक अभियंता को एक आवेदन समर्पित कर बताया है कि अखिल चंद्र कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा जमीन के मालिक से बिना सामंजस्य स्थापित कर जबरन शिवरात्रि के दिन बोरिंग कर कार्य की शुरुआत कर दिया गया है।

जबकि उक्त दिव्यांग का परिवार उस भूमि पर ही आश्रित हैं और जीवकोपार्जन करते हैं। पर सारे नियमों को ताख पर रखकर संवेदक द्वारा दिव्यांग की जमीन पर जबरन कार्य करवाया जा रहा है। वहीं इस मामले को लेकर विशेष प्रमंडल ग्रामीण विकास कार्यपालक अभियंता कृष्ण कुमार चौधरी से बात करनें पर उन्होंने कार्यालय में आवेदन देनें की बात कही है।

बताते चलें कि इस सम्बंध में पूर्व में भी विभाग के इंजीनियरों से बात किया गया था।वहीं यह समझ से परे है कि किसी की रैयती खेती योग्य जमीन पर बिना ऊक्त जमीन के स्वामी से संपर्क या जांच पड़ताल के कार्यादेश कैसे दे दिया गया?

बहरहाल यह सब जांच का विषय है।सूत्रों की मानें तो ऊक्त कम्पनी के संवेदक पर कई आपराधिक मामले का आरोप भी जिला के विभिन्न थाना में लंबित है।इतना ही नहीं इस कंपनी पर पूर्व में भी बगल के सटे जिला गिरिडीह में ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल में फर्जी बिल के आधार पर कार्य आदेश दिए जानें का मामला अखबार में भी प्रकाशित किया गया था।

इतने आरोपों के बावजूद इन्हें चरित्र प्रमाण पत्र कैसे निर्गत किया गया यह भी एक सवाल खड़ा करता है?बहरहाल पीड़ित को जिला के कर्मठ उपायूक्त मंजुनाथ भजंत्री और विभाग के अधिकारियों से उम्मीद है की कार्य रोकने का आदेश देते हुए जांच पड़ताल कर कार्यवाई अग्रतर की जाएगी।

फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री पहुंची देवघर,की बाबा की पूजा,साथ में थे सांसद निशिकांत दुबे एवं उनका परिवार



  


देवघर। शिवरात्रि के दिन सफल शिव बारात का आयोजन होने के बाद आज बॉलीवुड की सिने अभिनेत्री भाग्यश्री और गोड्डा के सांसद निशीकांत दुबे पूरे परिवार के साथ बाबा मंदिर देवघर पहुंचे जहां पर पुरोहितों ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कराई।

 भाग्यश्री और सांसद निशिकांत दुबे ने बाबा भोलेनाथ पर जल अर्पण किया और भोलेनाथ को सफल आयोजन का क्रेडिट देते हुए इनका धन्यवाद किया मौके पर अभिनेत्री भाग्यश्री ने कहा कि इनका देवघर आगमन पहली बार हुआ है और पहले शिव बारात में शामिल होने का मौका मिला फिर बाबा के दर्शन हो गए नए साल में इनका या सबसे सुखद और बेहतरीन पल है ।

भाग्यश्री ने कहा कि देवघर बदल रहा है सांसद में इतनी अच्छी सड़क और एयरपोर्ट की सौगात दी है कि मुंबई में भी इतनी अच्छी सड़कें नहीं है उन्होंने कहा कि देवर वासियों से असीम प्यार मिला है शिव बारात में भी सुखद माहौल में लोगों ने उनका अभिवादन किया जो कि इनके जिंदगी के बेहतरीन पल में से एक है, ।

वहीं सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि 20 दिनों में पूरे शिव बारात की रूपरेखा और इसे अंतिम रूप दिया गया शिव बारात में कोई भी दुर्घटनाएं नहीं हुई और भोलेनाथ की कृपा है कि इनके आशीर्वाद से यह शिव बारात ऐतिहासिक रही इस सफल आयोजन के बाद बाबा भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और भोलेनाथ को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि यह शिव बारात एक इतिहास रचने जैसा है साथी शिव बारात की यह परंपरा पुनर्जीवित होती है इतनी भीड़ आज तक कभी भी देवघर के शिव बारात में नहीं उमड़ी थी।

*कोलफील्ड में लगी भूमिगत आग के कारण और उसके नियंत्रण का अध्ययन नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) हैदराबाद टीम अध्ययन करेगी।*


कोलफील्ड में लगी भूमिगत आग के कारण और उसके नियंत्रण का अध्ययन नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर ;(एनआरएससी) हैदराबाद टीम अध्ययन करेगी।

धनबाद:कोल फील्ड्स के क्षेत्र का 254 स्क्वायर किमी में फैला हुआ है। इस कोलफील्ड के झरिया में भूमिगत आग के कारण मौजूदा समय में क्या स्थिति है, इसको लेकर नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर हैदराबाद (एनआरएससी) की टीम अध्ययन करेगी।

बीसीसीएल ने नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर को यह जिम्मेवारी सौंपते हुए एमओयू साइन कर हैदराबाद भेजा दिया है। अगले सप्ताह इस पर काम शुरू हो जाएगा।

बता दें कि 22 साल में झरिया की आग की रफ्तार में काफी कमी आई है। 2004 में 8.9 स्क्वायर किमी में आग फैली थी, जो 2021 की रिपोर्ट में 1.80 स्क्वायर किमी में आ कर सिमट गई।

सैटेलाइट के माध्यम से एरियल व्यू से होगी सर्वे

आग की सैटेलाइट के माध्यम से एरियल व्यू तैयार कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके लिए बीसीसीएल 24 लाख सात हजार राशि खर्च करेगी। यह अध्ययन 2022-23 से लेकर 2024-25 तक के लिया किया जाएगा। इसके लिए 16 लोकेशन तय किया गया है, जो अधिक अग्नि प्रभावित खनन क्षेत्र के दायरे में आ रहा है।

2021 में अंतिम रिपोर्ट हुई थी तैयार

पिछला अध्ययन 2021 में किया गया था। इसमें 27 लोकेशन पर सरफेस आग को लेकर अध्ययन किया गया था। इसको लेकर अपनी रिपोर्ट में दिया है। आग का दायरा 1.80 स्क्वायर किमी पर सिमट गया है। पहले चरण में 2025 तक 81 क्षेत्र के लोगों को पांच साल में हटाने को लेकर काम किया जा रहा है। इसमें करीब 15 हजार परिवार है। भूमिगत आग के कारण कुल 1 लाख 4 हजार परिवार को शिफ्ट करना है।

आग की क्या है स्थिति

2004 में 8.9 स्क्वायर किमी, 67 लोकेशन पर अध्ययन किया गया

2012 में 3.2 स्क्वायर किमी , 32 लोकेशन पर अध्ययन किया गया

2018 में 3.26 स्क्वायर किमी, 34 लोकेशन पर अध्ययन किया गया

2021 में 1.80 स्क्वायर किमी 27 लोकेशन पर अध्ययन किया गया

बीसीसीएल तकनीकी निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर हैदराबाद को झरिया भूमिगत आग की स्थिति पर अध्ययन करेगी। इसको लेकर तीन साल तक काम करेगी। कंपनी भूमिगत आग को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन गंभीर है।