महाराजा रिसोर्ट का एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन, कहा- विभिन्न कार्य को संपन्न कराने में लोगों को होगी सहूलियत
गया। शहर के गया-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित रसलपुर गांव के समीप महाराजा रिसोर्ट का उद्घाटन एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने फीता काटकर किया गया. इस मौके पर पूर्व सांसद अरुण कुमार, परशुराम सिंह, दयाशंकर सिंह, बगड़ सिंह सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए.
इस मौके पर एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने कहा कि इस तरह के रिसोर्ट अब शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी खुल रहे हैं. यह अच्छी बात है. इसके खुलने से लोगों को कई तरह के कार्यक्रम करने में सहूलियत होगी. इसके लिए हम प्रोपराइटर विनय कुमार सिंह को धन्यवाद देते हैं. हम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने 24 घंटे बिजली देने का जो संकल्प लिया था, उसे पूरा किया है. यही वजह है कि इस तरह के रिसोर्ट कई जगह पर खुल रहे हैं.
वही, महाराजा रिसोर्ट के प्रोपराइटर विनय कुमार सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में एक भी बड़ा रिसोर्ट नहीं था. जिस कारण बड़े कार्यक्रम करने में लोगों को दिक्कत होती थी. पहले लोगों को कार्यक्रम करने के लिए बोधगया या मानपुर जाना पड़ता था. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने यह रिसोर्ट खोला है. जहां कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. स्विमिंग पुल से लेकर बैंक्विट हॉल एवं बड़ा सा गार्डन सहित कई तरह की फैसिलिटी यहां ग्राहकों को मिलेगी.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Feb 25 2023, 15:16