हम नेता मनोज चंद्रवंशी के शव यात्रा मे शामिल हुए हजारों लोगों, टिकारी डीएसपी के नेतृत्व मे एसआईटी का गठन
गया। जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के बगडीहा गांव निवासी सह हम पार्टी के प्रदेश महासचिव रहे मनोज चंद्रवंशी के शव यात्रा मे हजारों लोग शामिल हुए। हम नेता का शव शुक्रवार की अल सुबह औरंगाबाद से गुरारू के बगडीहा गांव पहुंचा। इस दौरान हजारों समर्थकों की भीड़ उनके आवास पर लग गयी।
जिसके बाद उनके शव को एक वाहन पर लाद कर बगडीहा गांव स्थित शमशान घाट ले जाया गया। जहां उनके परिजनो व उनके समर्थकों ने नम आँखों से उनके शव को अग्नि को समर्पित किया। इससे पूर्व शव यात्रा बगडीहा गांव स्थित उनके आवास से शुरू होकर गुरारू बाजार होते हुए लगभग डेढ किलोमीटर की यात्रा कर शमशान घाट पहुंचा। इस दौरान मनोज चंद्रवंशी अमर रहे के नारों से पुरा गुरारू बाजार गुंजता रहा।
गौरतलब हो की हम नेता मनोज चंद्रवंशी गत 21 फरवरी की सुबह अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे।
जिसके बाद उनका शव उनके घर से 75 किलोमीटर दूर औरंगाबाद जिले के बारूण थाना क्षेत्र के सोन नगर रेलवे ट्रैक पर पाया गया था। जदयू के वरिष्ठ नेता व उनके छोटे भाई प्रमोद चंद्रवंशी सहित उनके परिजनो ने उनकी हत्या की आशंका जताई है।
इस मामले की जांच के लिए टिकारी डीएसपी गुलशन कुमार के नेतृत्व मे एक एसआईटी टीम का गठन किया गया है। एसआईटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
अब देखना है हम नेता हत्या कांड में क्या जानकारी हासिल करती है। यह उनके परिजनों व समर्थकों को इंतेजार रहेगा। वही, शुक्रवार को हम नेता के परिजनो से मिलने पहुंचे। जन अधिकार पार्टी के गया जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी ने हम नेता मनोज चंद्रवंशी की हत्या कांड की जांच सीआईडी से कराने की मांग बिहार के मुख्यमंत्री व डीजीपी से की है।
मरांडी ने कहा है कि मनोज चंद्रवंशी हम पार्टी नेता थे, लेकिन वे दलगत भावना से उपर उठकर दवे कुचले लोगों की आबाज बनकर उनके हक की लड़ाई लड़ते थे। वे गरीब वर्ग के लोगों का मशीहा थे। वे गरीबों की लड़ाई लड़ते थे। इस कारण इस क्षेत्र के दवंग व अपराधी टाईप लोग उनसे खुन्नस खाये रहते थे। इस लिए हम नेता की हत्या कांड की जांच सीआईडी से ही करायी जानी चाहिए।
Feb 24 2023, 21:04