26 फरवरी को फल्गु महोत्सव सह वसंतोत्सव का होगा आयोजन, प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
गया। चांद चौरा स्थित एक निजी भवन में सुर सलिला कला संस्थान गयाजी के द्वारा 26 फरवरी को फल्गु महोत्सव सह वसंतोत्सव का भव्य आयोजन को लेकर सचिव रवि आचार्य ने एक प्रेस वार्ता की गई।
सचिव रवि आचार्य प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत कला को मगध वर्ग हृदय स्थली गयाजी में पूर्ण स्थापित करने के संकल्प से सुर सलिला कला संस्थान गयाजी के द्वारा 26 फरवरी को श्री विष्णुपद प्रांगण में फल्गु महोत्सव सह बसंतोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सूचना आयुक्त बिहार त्रिपुरारी शरण, विशिष्ट अतिथि डॉ अजीत एवं अध्यक्षता डॉ के.के नारायण करेंगे। इस कार्यक्रम में विख्यात सितार वादक उस्ताद शाहीद परवेज खां साहेब शिरकत करेंगे। तबला पर इनका साथ उस्ताद अकरम खां देंगे। संगीत विदुषी गायन अश्विनी भिंडे देशपाण्डे भी गया आएगी।
Feb 24 2023, 19:33