सरायकेला : 6 करोड़ लागत से बने लुपुंगडीह विद्युत उपकेंद्र का हुआ उद्घाटन ।आज से सुचारू रुप से चालू
सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखण्ड स्थित दलमा जंगल की तराई में 6 करोड़ो रुपये की लागत से बने झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड 33/11केवी विधुत शक्ति उपकेन्द्र लुपुंगडीह का विधिवत रांची लोकसभा के सांसद, और ईचागढ़ के विधायक सविता महतो,द्वारा सयुंक्त रूप से उद्घाटन किया गया।
सहायक विधुत अभियंता अजय कुमार,स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में विधिबत पूजा अर्चना के बाद उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर कनीय अभियंता द्वारा सभी मुख्य अतिथि को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।
रांची संसद संजय सेठ ग्रामीणों को संबोधित करते हुई कहा कि 6 करोड़ों रुपये लागत से बने इस उपकेंद्र से विधुत आज से संचालित किया गया है। आने वाले समय में ग्रामीणों को बिजली की कोटोती देखने को नहीं मिलेगी ।ओर बिजली विभाग द्वारा कैंप लगाकर उपभोगता से बिजली बिल लोगो को भुगतान करने में भी आसानी होगी।
ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने ग्रामीणों क्षेत्र में शाम होते ही बिजली काटने पर आपत्ति करते हुए 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का मांग किया कनीय अभियंता ने कहा लुपंगडीह में उपकेंद्र विद्युत चालू होने से लुपुंगडीह पंचायत के साथ लोड सेडिंग होने पर चांडिल क्षेत्र में बिजली मुहैया कराया जायेगा ।
सहायक अभियंता अजय कुमार ने कहा की विधुत आपुर्ति पहले के अपेक्षा बेहतर होगा।मनीकक्यु ग्रीड से चांडिल और आदरडीह विधुत शक्ति उपकेन्द्र में का अलग की गई। चांडिल विधुत आपुर्ति केन्द्र से लोगों को पहले से अधिक विधुत सेवा दी जाएगी।
इस अवसर पर मुखिया लुपुंगडीह ,चलियामा पंचायत के मुखिया ,नीमडीह जिला परिषद के प्रतिनिधि सुनील महतो ,पूर्व विधायक स्व० साधु चरण महतो के पत्नी के साथ ही महिलाए नेत्री अनीता पारित व सेकडो ग्रामीण उपस्थित थे ।
Feb 23 2023, 17:52