गया में गरीब संपर्क यात्रा के दौरान बोले मांझी- अनुबंध पर बहाल सभी लोगों को नियमित करना होगा : जीतन राम मांझी
गया। अनुबंध पर बहाल सभी लोगों को नियमित करना होगा। अनुबंध हमारे लिए उसी तरह है जैसे बंधुआ मजदूरी थी। इससे निजात दिलाना होगा। हम इसी की लड़ाई लड़ रहे हैं और इसी लड़ाई में आप सभी का साथ मांगने गरीब संपर्क यात्रा कर रहे हैं। गया में बुधवार को गरीब संपर्क यात्रा के चौथे दिन पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) या हम (सेक्युलर) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहीं। उन्होंने कहा कि किसी का काम कम या छोटा नहीं है। इसलिए जब मैं मुख्यमंत्री था तो मैंने फैसला किया कि अनुबंध की नौकरी खत्म करेंगे। सबका मानदेय सम्मानजनक करेंगे।
गया में बुधवार को गरीब संपर्क यात्रा के चौथे दिन की शुरुआत गुरारू में पैदल मार्च से हुई। इसके बाद बोधगया में कई जगहों पर पैदल मार्च और नुक्कड़ सभा और जनसभा का आयोजन किया गया। फिर नगर प्रखंड के कई क्षेत्रों में पैदल मार्च और नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
पचासी और पंद्रह के बीच का अंतर मिटाना होगा
यात्रा के दौरान बिहार सरकार के अनुसूचित जाति -जनजाति विभाग के मंत्री और हम (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार मांझी ने कहा कि पचासी और पंद्रह के बीच का अंतर हमारे लिए गरीब और अमीर के बीच का अंतर हैं। हम लिए जातीय विभेद के लिए नहीं इसी अमीरी और गरीबी के बीच की खाई को पाटने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। हम गरीबों के सपनों को साकार करने का समय आ गया है और इसके लिए हमसब को एकजुट होना होगा।
हम चार से चालीस होंगे
श्री संतोष मांझी ने कहा कि आप सभी लोगों का साथ मिला तो हम विधानसभा में चार से चालीस सीट तक पहुंचेंगे। हम गरीब अगर एकजुट हो जाएं तो ‘हम’ के बिना कोई सरकार नहीं बना सकता।
गया में एक लाख लोग जुटेंगे:
श्री मांझी ने कहा कि गया में गरीब संपर्क यात्रा की रैली में एक लाख लोगों की भीड़ जुटेगी। उसके बाद पटना के गाँधी मैदान में होने वाली रैली में गरीबों की 5 लाख की भीड़ जुटाएंगे। वहां हम दिखाएंगे गरीबों की ताकत। कोई हमको हल्के में लेने की गलती ना करें। हल्के में लेंगे तो पछताएंगे, क्योंकि गरीब हम के साथ है।
पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण ने कहा कि डॉ संतोष मांझी बिहार के भविष्य और गरीब वंचित की आस हैं.बिहार इनके नेतृत्व के लिए आगे बढ़ चुका है. अब असली समाजवाद लागू होगा और सामाजिक न्याय सचमुच में जमीन पर दिखेगा. हर मजलूमों का कल्याण होगा. हमारा संकल्प माउन्टन मैन दशरथ मांझी के पहाड़ काट कर रास्ता बनाने जैसा फलीभूत होगा. गरीब सम्पर्क यात्रा में जनता ने मिजाज बना लिया है कि अब राज्य का अगला मुख्यमंत्री गरीब दलित परिवार से होगा..
बुधवार को इस यात्रा में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडे राष्ट्रीय प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण, प्रोफेसर राधेश्याम, कौशलेंद्र दांगी, राजेश निराला, नारायण मांझी, रोमित सिंह, रमेश सिंह, प्रफुल्ल चंद्र, डॉ. शशि यादव, दिलीप यादव, शंकर मांझी, नंदलाल मांझी, आयुष पासवान, अनिल रजक, अमरेंद्र त्रिपाठी और गीता पासवान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Feb 23 2023, 13:17