मासिक संकुल शिक्षक कार्यशाला शिक्षकों ने किया प्रतिभाग
लहरपुर (सीतापुर) प्राथमिक विद्यालय शादीपुर नवीन में मासिक संकुल शिक्षक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें न्याय पंचायत जीतामऊ क्षेत्र के समस्त प्राथमिक एवं जूनियर स्कूल के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में निपुण भारत मिशन को सफल बनाने तथा विद्यालय को निर्धारित समय अवधि में निपुण बनाकर लक्ष्य को प्राप्त करने की कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया।
संकुल शिक्षक अनवर अली ने शिक्षकों का आवाहन किया कि निपुण भारत मिशन को सफल बनाने के लिए विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है क्योंकि जब बच्चा प्रतिदिन विद्यालय आएगा तभी वह लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगा, बच्चों की उपस्थिति को बेहतर बनाने के लिए बच्चों से आत्मिक संबंध स्थापित करते हुए अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों की शिक्षा पर चर्चा करें। संकुल शिक्षक राजेश कुमार वर्मा ने शिक्षण योजना निर्माण कर प्रस्तुतीकरण किया तथा प्रतिभागियों से चर्चा की। संकुल शिक्षक रामचंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि पाठ पुस्तकों में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके मोबाइल व प्रोजेक्टर के माध्यम से कक्षा शिक्षण करने से बच्चे रुचि पूर्वक एवं सरलता से सीखते हैं।
संकुल शिक्षक मोहम्मद आमिर ने अभ्यास पत्रक तथा मॉडल निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में शिक्षक विशुन कुमार वर्मा ने रीडिंग कम्पेन, रीड अलागं एप, सहज पुस्तकों की कहानी, तथा बिग बुक की कहानियों की उपयोगिता पर चर्चा की। कार्यशाला में शिक्षक वीरेंद्र कुमार, दीपक सिंह पटेल, सुरेंद्र कुमार, मोहित शुक्ला, कमलेश कुमार आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।
Feb 22 2023, 18:03