अनाप शनाप बिजली बिल से गरीबों को हो रही है परेशानी, सरकार को कैम्प लगाकर राहत दिलाना होगा : मांझी
गया। गरीबों के यहां अनाप-शनाप बिजली का बिल भेजा जा रहा है। गरीब आज बिजली बिल की समस्या से सबसे ज्यादा परेशान हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद इस परेशानी से गरीबों को मुक्ति नहीं मिल रही है। इसके लिए सरकार को कैम्प लगाकर राहत दिलाना होगा।
अभी तक जो भी प्रयास हुए हैं वो कम हैं। ये बातें गया के टेकारी में गरीब संपर्क यात्रा के तीसरे दिन मंगलवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) या हम (सेक्युलर) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहीं। गया में मंगलवार को गरीब संपर्क यात्रा की शुरुआत मानपुर में पैदल मार्च से हुई। इसके बाद बेलागंज, टेकारी और परैया में पैदल मार्च और जनसभाओं का आयोजन किया गया।
गरीबों के जीवन में सवेरा लाएगी यह यात्रा
यात्रा के दौरान बिहार सरकार के अनुसूचित जाति -जनजाति विभाग के मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) या हम (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार मांझी ने कहा कि हम यह यात्रा निकाल रहे हैं एक नई सुबह लाने के लिए। एक ऐसी सुबह जो गरीबों के लिए सुखद होगा। उनके जीवन में रोशनी लाएगा। इसलिए हम 'सेक्युलर' सबका साथ लेकर चलने की बात करता है। सबको हम बनने की बात करता है। इस यात्रा के बाद हमें एहसास हुआ है कि हमारे गरीब जाग चुके हैं। वह लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। मैं इस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते यह विश्वास दिलाता हूं कि जिस तरह का भरोसा आपलोगों ने हमपर दिखाया है, हम उसी जज्बे से आपके लिए दिनरात मेहनत करेंगे। हम आपके लिए सड़क से लेकर संसद तक खड़े रहेंगे।
ऐतिहासिक होगी 26 को गया के गाँधी मैदान की रैली, दिखेगी गरीबों की ताकत
टेकारी में जनसभा के दौरान पूर्व मंत्री सह टेकारी विधायक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि 26 को गया के गाँधी मैदान की रैली ऐतिहासिक होगी। इसमें गरीबों की ताकत दिखेगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। साथ ही रैली के लिए सभी से तैयार रहने की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिया कि टेकारी से भारी संख्या में कार्यकर्ता इस जनसभा में पहुंचेंगे। यात्रा में राजेश पाण्डेय, नारायण मांझी, राजन सिद्दीकी, रमेश सिंह, कौशलेन्द्र सिंह, शंकर मांझी, लक्ष्मण मांझी, नन्दलाल मांझी व अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Feb 21 2023, 19:37