कांग्रेस ने किया रामगढ़ प्रखंड के पंचायत वार्ड एवं बूथ समितियों के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के निमित्त रामगढ़ नगर एवं रामगढ़ प्रखंड के पंचायत वार्ड एवं बूथ समितियों के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय जिमखाना क्लब रामगढ़ के सभागार में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता रामगढ़ जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान एम संचालन मुकेश यादव ने किया।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री बनना गुप्ता कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव उपस्थित रहे l
झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे अपने संबोधन में कहा की जिस दिन से रामगढ़ में उप चुनाव की तारीख की घोषणा हुई है उसी दिन से प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिला कांग्रेस कमेटी प्रखंडों के अध्यक्ष गण एवं पंचायत बूथ स्तरीय नेताओं ने उपचुनाव जीतने के लिए नीति एवं नियोजन पर लगातार काम कर रहे हैं l
उन्होंने कहा की रामगढ़ का चुनाव कई मायनो में इस राज की राजनीति को दिशा देने वाला साबित होगा l
जहां एक ओर जनता के हक की लड़ाई लड़ने वाली विधायक की सदस्यता रद्द करा दी गई l ममता देवी साजिश की शिकार होगई बीजेपी एवं उनके सहयोगी दल लगातार साजिश करते आ रहे हैं कभी चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश करते हैं कभी चुने हुए विधायकों की सदस्यता खत्म करने की साजिश करते हैं लेकिन अपने मंसूबे में वह कभी कामयाब नहीं होंगे l
ममता देवी गरीबों मजदूरों बेसहारों की आवाज हैं हमेशा उनके हक की लड़ाई लड़ती रहे हैं इसी वजह से रामगढ़ की जनता ने उनको ऐतिहासिक जीत दिलाई थी 3 सालों में आजसू के भय को खत्म कर शांति का माहौल कायम किया हर वर्ग के लोग आजसू के भय से मुक्त होकर शान के साथ अपने जीवन यापन में लगे हुवे रहे लेकिन
एक बार फिर रामगढ़ की जनता को साजिश कर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है जो मुझे पूरी उम्मीद है कि यहां की जनता जो पिछले चुनाव में ममता देवी को ऐतिहासिक जीत जीत दिलाई थी इस बार उपचुनाव में उनके पति को ऐतिहासिक जीत का रिकॉर्ड तोड़ कर दोबारा ऐतिहासिक जीत बजरंग महत्व को दिलाएगी l
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रामगढ़ की प्रिय विधायक ममता देवी के दूध मोहे बच्चे का इन लोगों ने दूध छुड़ा दिया यह इतने बड़े षड्यंत्र कारी है कि किसी को भी कभी भी षड्यंत्र रच कर उसे सराखों के पीछे भेज सकते हैं l
ममता देवी का रामगढ़ की जनता से डायरेक्ट संपर्क होने के कारण आजसू एवं बीजेपी डर गई यहां की जनता के लिए ममता देवी हमेशा समर्पित रही हैं रामगढ़ की जनता उस दूध मोहे बच्चे को इंसाफ दिलाएगी और बजरंग महतो को इस उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाएगी l
उन्होंने कहा की केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है आपको याद होगा कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट के चार जज ने सड़क पर आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि इस देश में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है अब आप समझ लीजिए कि जिस देश का सुप्रीम कोर्ट का जज यह बात कहे तो फिर अब कहने की कोई बात ही नहीं रही ।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहां की चुनाव चुनाव होता है इसे चुनौती के रूप में लेना चाहिए उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और कहा कि जिस लगन के साथ आप लोग लगे हुए हैं निश्चित जीत हमारी होगी ।
मंत्री बादल पत्र लिखने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को कहा कि सरकार के किए गए कार्यों को लेकर आप सभी को पंचायतों में गांव में जाना है और जो भ्रमित करने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं जनता को उन से वाकिफ कराना है l
इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनय सिन्हा दीपू अमूल नीरज कल को प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद डॉ एम तौसीफ सतीश कॉलोनी प्रदेश सचिव शांतनु मिश्रा शमशेर आलम सीपी संतन रियाज अहमद अंसारी महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री गुंजन सिंह ओबीसी विभाग के अभिलाष साहू अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन केदार पासवान रविंद्र वर्मा जिला के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी शशि भूषण राय आदि उपस्थित थे l
Feb 20 2023, 22:55