भाजपा नेता बाबूलाल ने मांगा एनडीए उम्मीदवार के लिए रामगढ़ में वोट,
कहा झारखंड अलग राज्य झामुमो ने नही भाजपा ने वनांचल आंदोलन लड़कर ली अलग राज्य,अटल जी ने किया झारखंडियों का सपना पूरा
रामगढ़:- रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सुनीता चौधरी के पक्ष में चुनाव प्रचार हेतु विपक्ष के नेता सह झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी बरलांगा,गोला और अरगडा का दौरा किया जहां भारी भिड़ ने उनका स्वागत किया।
अपने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार उपचुनाव में एनडीए के उम्मीदवार को भारी मतों से जीत दिलवाए साथ हीं उन्होंने NDA के पक्ष में वोट करने के कारण बताते हुए कहा कि जब झारखंड राज्य के गठन के बाद मैं रामगढ़ विधानसभा से चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बना था तब मैंने यहां सहित पुरे झारखंड में विकास कार्य शुरू करवाया था। कुछ दिनों बाद जब मैं कोडरमा से सांसद बना और यह सीट एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी को सौंप रहा था तब उनसे मैंने इस क्षेत्र की सड़क, पानी बिजली सहित अन्य चीजों का विकास करने का वायदा लिया था।
उन्होंने कहा आज जब मैं यहां आता हूं तो मुझे गर्व होता है की एनडीए गठबंधन के हमारे साथी ने क्षेत्र में विकास कार्यों की गंगा बहकर गरीब,अमीर सभी को खुश रखा।
उन्होंने कहा हकीकत तो यह है कि झारखंड राज्य को बनाने के लिए 1998 में एनडीए गठबंधन की सरकार ने पहल की और बाजपेई जी के नेतृत्व में एनडीए के गठबंधन की सरकार ने झारखंड को अलग करने का निर्णय लिया। उस समय जेएमएम का एक भी सांसद लोकसभा में नहीं हुआ करता था। तब उन्होंने झारखंड कैसे अलग कराया यह समझ से परे है।
NDA की सरकार सत्ता में आते हीं पूरे देश में विकास कार्यों की शुरुआत हुई साथ हीं झारखंड के अलग होते हीं मुझे यहां का पहला मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ । हमारी सरकार ने झारखंड में सड़क,बिजली,पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ युवाओं की इच्छा और रोजगार पर भी ध्यान दिया।
मेरे मुख्यमंत्रित्व काल में झारखंड के 25से30 युवाओं को पायलेट की ट्रेनिंग दिलवाया जो आज जहाज उड़कर अपने सपने को पूरा करने के साथ झारखंड का नाम रौशन कर रहे है।
कांग्रेस और जेएमएम सिर्फ ठगने वाली राजनीति करते हैं।
उन्होंने कहा की मैं आपसे यह कहने आया हूं कि जो झारखंड वासियों की भावना का सम्मान करें,जो झारखंड के अरे विकास के लिए कार्य करें उनको ही हमें वोट देना। उन्होंने उपस्थित जनता व्यंगात्मक लहजे में पूछा कि बताइए पिछले 3 साल से इनकी सरकार है इन्होंने क्या-क्या विकास कार्य किया है?
विकास कार्य तो दिखेंगे नहीं पर लूट हर जगह दिख जाएगी। लूट का स्तर इतना गिर गया है कि प्रधानमंत्री आवास के लिए भी अगर कोई गरीब नदी से बालू लेकर आता है तो पुलिस उसे पकड़ कर जेल भेज देती है। अथवा मुकदमा का डर दिखाकर के घुस लेने के बाद छोड़ती है।
जबकि हमारी सरकार में मैं मुख्यमंत्री बनते ही बालू घाट को मैंने फ्री कर दिया था तब किसी को कोई तकलीफ भी नहीं होती थी । एनडीए गठबंधन में भाजपा तीन बार सत्ता में आई जिसमें मेरे बाद अर्जुन मुंडा और रघुवर दास जी भी मुख्यमंत्री रहें पर उन्होंने भी कभी बालू की नीलामी नहीं करवाई।
लेकिन 2014 के बाद हेमंत सोरेन सत्ता में आते ही बालू घाट का ठेका दिल्ली और मुंबई से बुलाए गए ठेकेदारों को देना शुरू कर दिया और सरकार का खजाना की जगह अपना खंजाना भरने लगे।
सीएम के पीए पंकज मिश्रा के नाम दर्जनों खान आवंटित कर रखा है जिसकी अभी ईडी जांच भी कर रही है। और तो और अभी एक अधिकारी जेल से बाहर आया तो हेमंत सोरेन सुप्रीमकोर्ट के बड़े से बड़े वकील कर उस भ्रष्ट अधिकारी को बचाना चाहते है जिन्होंने झारखंड लूट में अपना योगदान दिया था।
जनता को बिना नियोजन नीति बनाए 1932 के खतियान में उलझा कर रख देने का काम किया जिसके पीछे उनका भ्रष्टाचार छुप सके पर आज की जनता समझदार हो चुकी है और सही फैसला करना जानती है।
बाबूलाल जी ने कहा की सरकार जब अपने भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने हेतु जनता की गाढ़ी कमाई वाले टैक्स के रुपयों से महंगा वकील करते हैं तो तो क्यों नहीं उन्ही महंगे वकीलों से विमर्श कर नियोजन नीति सहित खतियान आधारित उचित प्रस्ताव लेकर आते हैं जिसका समर्थन भाजपा सहित पूरा एनडीए गठबंधन और खुद बाबूलाल मरांडी भी करेंगे। पर उन्हे तो विकाश कार्यों से कोई मतलब हीं नहीं उन्हे तो अपने भ्रष्टचार को छुपाना और मामले को उलझना मात्र है।
आगे उन्होंने कहा की एनडीए की गठबंधन में भाजपा के तीन मुख्यमंत्रियों ने झारखंड में अपनी सरकार बनाई है। मेरे अलावा अर्जुन मुंडा एवं रघुवर दास ने भी अपनी सरकार चलाई पर कोई भी भाजपानीत एनडीए गठबंधन के किसी भी मुख्यमंत्री पर किसी भ्रष्टाचार का आरोप नही लगा।
कोई नही कह सकता की बाबूलाल ने किसी को जमीन लूटी हो या किसी संबंधी को खान का पट्टा दिलवाया है। इसलिए आज जनता भी समझनें लगे है की कांग्रेस जहां रहेगी वहां लूट मचेगी और सिर्फ अपनी और अपनों की चिंता करेंगे ।
लेकिन भाजपा की गठबंधन सरकार में जनता के हितों की चिंता होगी।करोना की भयावह त्रासदी को याद करवाते हुए कहा की जब पूरे विश्व में हाहाकार मची थी लोग भूख से तड़प रहे थे तब हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने देश की 80 करोड़ जनता को दो साल तक न सिर्फ बिल्कुल मुफ्त अनाज दिया बल्कि उनके जनधन खाते में पैसे भी डलवाएं।
अब झारखंड सरकार के द्वारा इस राशन में भी घोटाला हो रहा है।
ग्रीन कार्ड बनाने के नाम पर गरीब जनता को प्रधानमंत्री जी के द्वारा मिलने वाले राशन को भी रोक रखा है। ये सरकार कोई न कोई बहाना बनाकर जनता को ठगते रहती है जैसे रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर ठगा साथ हीं "पेट्रोल वाउचर" के नाम पर गरीब किसानो का मजाक भी उड़ाया।
उन्होंने आगे कहा कि भगवान ने इस सरकार से बचने का मौका हमें 3 साल में हीं दे दिया। इसलिए मैं आपसे कहने आया हूं जो आप के हितों की रक्षा करें,जो आपके सुख दुख में काम आए ऐसे एनडीए प्रत्याशी को हीं अपना कीमती वोट देकर उन्हें विजय बनाएं।
Feb 20 2023, 19:40