भारी मात्रा में प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब बरामद तस्कर फरार, होली के मौके पर कार से ले जाई जा रही थी शराब
गया/डोभी। डोभी के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 के समीप श्रीराम राइस मिल के पास से स्थानीय पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार के नेतृत्व में सोमवार की अहले सुबह को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।
जिसमें मारुति सुजुकी कंपनी के ऑल्टो कार जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 1 आर 6060 कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब मिली है। जिसमें रॉकेट कंपनी के 750 एमएल का 55 बोतल इंपीरियल ब्लू कंपनी के 750 एमएल का 23 बोतल 375 एमएल का 45 बोतल 180 एमेल का 96 बोतल प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को देख कार का चालक एवम तस्कर मौके से भागने में सफल रहा।
कार के रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है। वही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। बिहार में शराब बंद है पर गया जिले में शराब का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। आए दिन शराब धंधे वालों पर कार्रवाई हो रही है लेकिन धंधेबाज शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। तस्कर बार-बार शराबबंदी को चुनौती दे रहे हैं। अब होली को देखते हुए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। वही, सोमवार को पकड़े गए शराब की खेप होली में सेवन के लिए लाई जा रही थी। शराब माफिया होली पर शराब की खेप को बेचने की तैयारी में थे। प्रभारी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि एक अल्टो कार से विभिन्न कंपनियों का 219 बोतल प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पुलिस के कार्यवाही के दौरान कार का चालक मौके से भागने में सफल रहा है।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Feb 20 2023, 18:08