फिर देखे गए तेंदुआ के पद चिन्ह
![]()
गोंदलामऊ (सीतापुर)। इलाके में इन दिनों ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है क्योंकि तेंदुए द्वारा दोबारा से क्षेत्र में शिकार करना चालू हो गया है डर के मारे किसान शाम होते ही घर से नहीं निकलते हैं तेंदुए ने जानवरों को भी अपना निवाला बनाना चालू कर दिया है ग्रामीणों द्वारा लगातार वन विभाग से इसकी शिकायत भी की जा रही है लेकिन वन विभाग के कानों में अभी तक जूं तक नहीं रेंगी है ऐसा ना हो कि कोई इंसान मुर्तजा की तरह तेंदुए का निवाला बन जाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रामगढ़ के मजरा मुहकम गंज में 2 दिन पहले भी सोनू अर्कवंशी के जानवर पर तेंदुए द्वारा हमला कर दिया गया था गर्दन को छोड़कर पूरा बछड़ा तेंदुआ खा गया था ।एक गाय के बछड़े पर भी तेंदुए द्वारा हमला किया गया। वही आज तड़के सुबह 4:00 मोहम्मद हनीफ पुत्र अब्दुल गनी जोकि गांव के पूरब पहला चौराहे जाने वाली रोड पर रहता है के बाड़े में बकरियों पर हमला करने की फिराक में था बकरियां चिल्लाने लगी। जिससे वह नींद से जग गया तेंदुआ देखकर वह हक्का-बक्का रह गया जोर-जोर से चिल्लाने लगा ।जिससे ग्रामीण इकट्ठा हो गए तेंदुआ भाग गया उसके बाद 112 नंबर पर कॉल कर कर ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया पुलिस ने पद चिन्हों को ग्रामीणों द्वारा ढकवा दिया गया इसकी जानकारी वन विभाग को दी खबर लिखे जाने तक वन विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था तेंदुआ दिखने से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
धीरेन्द्र प्रताप सिंह









Feb 20 2023, 13:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k