"श्री श्याम सतरंगी फागुन अमृत महोत्सव का शुभारंभ*
आरएन सिंह
बिसवां(सीतापुर)श्री श्याम सतरंगी फागुन अमृत महोत्सव का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ ग्राम पुरैनीगंज के श्री श्याम सत्संग भवन में शुक्रवार को किया गया । जिसमें में श्याम प्रभु खाटू वाले का भव्य जागरण का भी आयोजन किया गया।
जिसमें स्थानीय कलाकारों के अलावा अंतराष्ट्रीय मशहूर भजन गायिका अंजली द्विवेदी ने अपने सुंदर सुंदर बाबा के भजनों से बाबा भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया इसके अलावा सीतापुर से आये भजन गायक
अनुराग रोशन बिसवां के सूरज भल्ला मयूर वर्मा राहुल सिंधी और अम्बर श्रीवास्तव ने अपने भजनों से वातावरण को भक्तिमय कर भक्ति रस में सराबोर कर दिया।कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई तदुपरांत गायिका ने अपनी मनोरम भेटे प्रस्तुत की ।
जिनमे ऐसा मिला लखदातार जो लीले पर सवार.... तुमको पाकर इस जीवन में अब तो कोई चाह नहीं..... राम लला फिर आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे...... मंगल भवन अमंगल हारी....मन मे है विश्वाश अगर तो श्याम सहारा मिलता है । गायक मयूर वर्मा ने अपने साथी हमारा कौन बनेगा...... कारोबार मेरा बालाजी चलावे...... किसने किया श्रृंगार सांवरे......एवं अन्य कलाकारों ने
रोता है कोई श्याम का प्रेमी तो श्याम सिंघासन हिलता है..... तेरे भरोसे पे छोड़ा परिवार हमारा..... कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में.......दिल दिया मैने उस सांवारे को इत्यादि भजनों का भक्तों को रसावादन कराया। रात्रि भर चले इस कार्यक्रम में दर्शको ने जमकर लुत्फ़ उठाते झूमते नाचते रहे ।
इस मौके पर अमित सिंघल नवीन सिंघल मनीष बंसल राजकुमार विजय पंकज खेतान रवि बंसल विकास प्रभात अग्रवाल निधि सिंघल रिशु अग्रवाल विशाल अग्रवाल पम्मू अग्रवाल विजय अग्रवाल विशाल गुप्ता राजू अग्रवाल के अलावा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
भव्य जागरण में का मुख्य आकर्षण बाबा का अलौकिक श्रृंगार, फूलो की होली, छप्पन भोग श्याम खजाना, अखण्ड ज्योति तथा गजरा उत्सव रहा।
Feb 19 2023, 20:34