फर्स्ट स्टेप रिहैबिलिटेशन सोसाइटी ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
लखनऊ। रविवार को फर्स्ट स्टेप हैबिलिटेशन सोसाइटी और तुलसा देवी सेवा संस्थान की ओर से कॉल्विन कॉलेज निशातगंज वार्ड के तहत आर्य कन्या चौराहा पर होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया ।
शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने अपनी बीमारी बताकर दवा ली चिकित्सा शिविर में आई हुई डॉक्टर अमिता तिवारी मिश्रा जीने चिकनगुनिया जोड़ों के दर्द आदि के बारे में लोगों को जानकारी दी और बताया कि दवा खाएं आराम करें । फर्स्ट स्टेप रिहैबिलिटेशन सोसाइटी की सचिव पंडित शर्मिला महाराज जीने बताया कि संस्था विगत कई सालों से सामाजिक कार्य कर रही है ।
कोरोना महामारी को देखते हुए संस्था जनता के स्वास्थ्य के प्रति बड़ी सचेत है और उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए समय-समय पर चिकित्सा शिविर लगाती रहती है । जिसमें निशुल्क दवाएं और सही जानकारी दी जाती है ।
कार्यक्रम में सहयोगी के रुप में तुलसा देवी सेवा संस्थान ने दवा वितरण में सहयोग किया करिकर्म को सफल बनाने के लिए विकास श्रीवास्तव प्रमोद शुक्ला संजय बंसल पंकज मिश्रा अंकित गोयल परवेज अहमद धर्मेंद्र रावत कुमुद रावत खुर्शीद अहमद मोनिस वसीम खान विक्की महाजन आदि लोग मौजूद रहे।
Feb 19 2023, 18:15