डोभी पुलिस ने अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रक को किया जब्त, दो गिरफ्तार
गया/डोभी। डोभी थाने की पुलिस ने डोभी गया सड़क मार्ग के शीतल छाया होटल के पास से शनिवार की सुबह को अवैध बालू लदा एक ट्रक जब्त किया है। साथ ही गाड़ी के चालक एवं उप चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चालक ब्रह्मानंद तिवारी उम्र 20 वर्ष एवं उप चालक विवेकानंद तिवारी 22 वर्ष दोनों पीता श्याम नरेश तिवारी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के डमंडगंज थाना क्षेत्र के कटरा गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के शीतल छाया होटल के पास बोधगया के तरफ से अवैध बालू का उठाव कर एक ट्रक डोभी होते हुए यूपी की ओर जाएगी। इसी सूचना पर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने शीतल छाया होटल के पास उक्त ट्रक को रोका। गाड़ी के चालक से चालान की मांग की गई। चालक के द्वारा चालान भी प्रस्तुत किया गया। चालान की जांच की गई तो पूरे मामले का भंडाफोड़ हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध बालू लदे 12 चक्का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या एमपी 17 एच एच 2435 ट्रक का रजिस्ट्रेशन संख्या बदल कर दूसरे ट्रक की रजिस्ट्रेशन संख्या अंकित कर अवैध बालू का उठाव कर लाया जा रहा था।
पुलिस के द्वारा जब्त की गई ट्रक का परमिट फेल होने के कारण चालक एवं उप चालक ने दूसरे ट्रक का रजिस्ट्रेशन संख्या अंकित करवाकर चालान निर्गत करवा लिया। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में एएसआई किशुन राय के द्वारा की गई है। अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिन्हा को बनाया गया है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए चालक एवं उप चालक दोनों सहोदर भाइयों को मेडिकल चेकअप के बाद शनिवार के दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Feb 19 2023, 15:43