आमस प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र में धूम धाम से महाशिवरात्रि मनाया गया। बताया जाता है की हिंदू मान्यता के अनुसार फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की तेरस तिथि को प्रभु भोले नाथ के पार्वती माता का वरण किया था तब से इस दिन महाशिवरात्रि पर्व त्योहार के रूप में मनाया जाता है।
इसी कड़ी में आमस प्रखंड में जहां जहां भोलेनाथ का दरबार सजा था और वहां दिन भर भक्तो का तांता लगा रहा ।कोई जल से अभिषेक कर रहा था।तो कोई दूध व शहद से सभी अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु भक्ति में लीन दिखाई दिए। बच्चो ने भी भोले भंडारी को रिझान में कोई कसर नहीं छोड़ी और वे भी खासे उत्साहित होकर शिवलिंग के ऊपर बेल पत्र अर्पित करते हुए दिखाई दिए ।
शाम में निकली गई भोले बाबा की बाराती
दिन भर मंदिर और गलियारे में हर हर महादेव के नारे गुंजायमान रहें और भक्त थाल में दिए बेलपत्र , धतूरा, अगरबती, नारियल, दूध दही, फल लेकर मंदिर की ओर जाते हुए दिखाई दिए। वहीं, शाम को बुधौल के छोटकी चिलमी शिव मंदिर के प्रगम से भोले बाबा की बराती निकली गई, जो बुधौल बाजार होते हुए पुनः मंदिर में जाकर समाप्ति हुई। उसके बाद मंदिर के प्रगण में भंडारा का कार्य किया गया, जिसमे सैकड़ों लोग ने प्रसाद प्राप्त किया।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।
Feb 18 2023, 21:26