टनकुप्पा स्टेशन पर आरपीएफ चलाया जागरूकता अभियान
गया/टनकुप्पा। आरपीएफ कोडरमा पोस्ट द्वारा टनकुप्पा स्टेशन सहित आस पास के गांव में शुक्रवार को गांव में ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान सहायक उपनिरीक्षक बी एन यादव, आरक्षी आनंद कुमार, आरक्षी मंजेश दास के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान के तहत उपस्थित यात्री एवं गांव वालों को बताया गया जो लोग लकड़ी की ढूलाई जलावन के लिए
या अन्य किसी उपयोग के लिए ट्रेनों के माध्यम से करते हैं। इससे ट्रेन में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लकड़ी का गट्ठर ट्रेन में चढ़ाते एवं उतारते समय यात्रियों को परेशानी एवं चोट लग सकती है। ट्रेनों के माध्यम से लकड़ी की अवैध ढूलाई करना गैरकानूनी है।
अगर ऐसा करते हुए कोई पकड़ा गया तो उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। प्लेटफार्म पर खड़ी रेलगाड़ी के नीचे से पार नहीं करें। रेलगाड़ी के सीढ़ी, दरवाजा पर खड़ा होकर यात्रा नही करे। ऐसा करने से बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
रिपोर्ट: राहुल कुमार।
Feb 18 2023, 18:45