महाशिवरात्रि से पूर्व मंदिर में गणेश की हुई प्राण प्रतिष्ठा
गया/बाराचट्टी। महाशिवरात्रि पर्व के ठीक एक दिन पहले यानि 17 फरवरी को बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत बीबी पेसरा पंचायत के बेला गांव में श्री गणेश भगवान का मूर्ति अनावरण एवं प्राण-प्रतिष्ठा हेतु पूजा कार्य वैदिक मंत्रों के साथ शुरू हुआ। पूरे प्रखंड साल भर के बाद यह अवसर आता है।जब शिवरात्रि से दो दिन पहले ही सभी शिव मंदिरो में साफ-सफाई के साथ साज-सज्जा की जाती है।
इस अवसर पर बाबा मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ पूजा पाठ को देखने के लिए उमड़ जाती है।प्रखंड में सभी जगह महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू कर दी गयी है।शुक्रवार को आचार्य जनार्दन तिवारी के द्वारा बेला गाँव मे वेद मंत्रों एवं हवन के साथ पहले दिन लगभग 11:30 बजे भगवान गणेश की पूजा अर्चना प्राण-प्रतिष्ठा पर पूरा गांव मंत्रोच्चारण से गूंज रहा था।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि भगवान गणेश जी की मूर्ति कुछ समय पहले बिखण्डित हो गया था इसलिए सभी ग्रामीणों के सहयोग से शिवरात्रि के पूर्व गणेश जी प्रतिमा का अनावरण प्राण-प्रतिष्ठा एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया है।कल महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी में सभी शिव भक्त लग गए है।
रिपोर्ट: संजय सुमन केशरी।
Feb 17 2023, 22:35