/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हजारीबाग: राशन वितरण में गड़बड़ झाला करने वाले डीलर पर निलंबन की हुई कार्रवाई Hazaribagh
हजारीबाग: राशन वितरण में गड़बड़ झाला करने वाले डीलर पर निलंबन की हुई कार्रवाई


हजारीबाग:- जिला प्रशासन ने गरीबों का निवाला छीनने वाले लोगों पर सख्ती से कारवाई का निर्देश दिया है।

प्रशासन द्वारा चलाए गए जांच अभियान में तीन लोगो की संलिप्तता पाई गई है।इसी क्रम में आज जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि तीन लोगो के विरुद्ध लंबे से अवैध रुप से राशन का उठाव कर रहे लोगों पर प्रशासन ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

उक्त कार्यों में लिप्त लोगों पर उठाव किए गए राशन का बाजार भाव के मूल्य के आधार पर राशि वसूलने की कार्रवाई की जा रही है।

इनमे टाटीझरिया,झरपो निवासी बैजू प्रसाद जिनका बेटा सीआरपीएफ में कार्यरत है बावजूद इसके इन्होंने 2960 किलो राशन का उठाव किया है जिसका बाजार भाव ब्याज समेत 1,32,608 रू है। 

वहीं टाटीझरिया,झरपो निवासी सरोज देवी जिनका पति दारू पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है तथा इनका तीन मंजिला पक्का मकान है,इन्होंने 1680 किलो राशन का उठाव किया है जिसका बाजार भाव ब्याज समेत 75,264 रू है। 

वहीं बरकट्ठा केंदूवा निवासी मुनिता देवी जिनका पति व बेटा दोनो सरकारी शिक्षक है इन्होंने 2200 किलो राशन का उठाव किया है जिसका वर्तमान बाजार भाव ब्याज समेत 98,560 रू है। 

उक्त तीनों झारखंड लक्षित जन वितरण (नियंत्रण) आदेश 2022 के तहत राशन कार्ड के योग्य नहीं पाए गए है। राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् इन लोगों से गलत जानकारी देकर राशन उठाव करने के कारण आर्थिक दंड लगाते हुए उठाव किए गए राशन का मूल्य निर्धारण कर ई चालान के माध्यम से राशि संबंधित कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है।

ऐसा नहीं करने पर संबंधितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का कार्रवाई की जाएगी।

डीलर पर हुई कारवाई

चौपारण प्रखण्ड अन्तर्गत पपरो के जन वितरण प्रणाली विक्रेता सुरेश प्रसाद अनुज्ञप्ति प्राप्त संख्या 12/88 

पर राशन की मात्रा में हेराफेरी, नापी में पारदर्शिता का आभाव तथा इनके विरुद्ध बारंबार शिकायत प्राप्त होने के कारण जिला आपूर्ति कार्यालय के द्वारा तत्काल प्रभाव से इनकी अनुज्ञप्ति को निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है। स्पष्टीकरण पर संतोषजनक नहीं पाए जाने पर इनकी अनुज्ञप्ति को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि वैसे सभी डीलर एवं लाभुकों से अपील है कि अपर्वजन मानक श्रेणी में आते है तो संबंधित प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अथवा जिला आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष समर्पित करें, अन्यथा जाँच में पाये जाने पर सूद सहित राशि वसूली करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।

हज़ारीबाग: सर्वजन पेंशन योजना से 1,18,447 लाभुकों को मिल रही मासिक पेंशन

हज़ारीबाग: मुख्यमंत्री, झारखण्ड हेमंत सोरेन की अति महात्वकांक्षी योजना जिसे सर्वजन पेंशन योजना के नाम से जाना जाता है, योजना जून 2022 में लागू हुई। इस योजना को लागू होने के बाद हजारीबाग जिला में अब तक कुल 1,18,447 लाभुक इस नई पेंशन योजना से जुड़ चुके हैं, जिसमें मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के 79,712, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना के 17,140, स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के 20,042, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना के 641 और एचआईवी/एड्स पीड़ित सहायतार्थ पेंशन योजना के 912 लाभुक शामिल हैं। 

सभी योग्य को पेंशन दे रही है राज्य सरकार

माननीय मुख्यमंत्री महोदय की यह दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि समाज के प्रत्येक योग्य लाभुक को पेंशन योजना से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए सबसे पहले बीपीएल की बाध्यता को समाप्त किया गया। अब समाज का कोई भी व्यक्ति जो 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र का वृद्ध हो तथा अन्य पेन्शन धारक नहीं हो, समाज की कोई भी परित्यक्त महिला/विधवा/निराश्रित हो, दिव्यांग, आदिम जनजाति का हो, एचआईवी पीड़ित हो, उसे राज्य सरकार पेंशन दे रही है। महीने के पहले सप्ताह में ही पेंशन का भुगतान लाभुक के खाते में किया जा रहा है।  

क्या है लाभुकों का अनुभव

21 वर्षीय लाभुक जानकी कुमारी, डाडी प्रखण्ड, बालसागरा गांव के एवं 68 वर्षीय मैना बिरहोरिन चालकुशा प्रखण्ड के बरियाऊं ग्राम के आदिम जनजाति पेंशन योजना के लाभुक का कहना है कि पेंशन का पैसा से बहुत मदद मिल जाता है, हमारे पास रोज़गार की कमी है, जंगल से गुजारा नहीं हो पाता है। पेंशन से मिले पैसा से अपना ज़रूरत का सामान खरीदने में हमारी मदद मिल जाती है।

स्वामी विवेकानन्द निःशक्त पेंशन योजना से बरही, गौरिया कर्मा के लाभुक सुनैना देवी बताती है कि शारीरिक रूप से विकलांग महिला हूं, आर्थिक रूप से भी दूसरे लोगों पर निर्भर रहना पड़ता था, परन्तु हेमंत सरकार की पहल से बड़ी आसानी से मेरा पेंशन चालू हो गया, नियमित रूप से पेंशन मेरे बैंक खाता में 1,000 रुपया मिल जाता है।

41 वर्षीय विधवा रेखा मसोमात, रसोईया धमना, बरही बताती है पति के आकस्मिक निधन के बाद हमारी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। किसी तरह मजदूरी कर गुजारा हो पता था। सरकार की इस पहल के बाद मेरा विधवा पेंशन बहुत आसानी से बन गया। हर महीने मिलने वाली राशि से घर चलाने में मदद मिल जाती है।

वृद्धा पेंशन के लाभुक इचाक प्रखंड के 66 वर्षीय मोती लाल मांझी और 71 वर्षीय सत्य नारायण सिंह कहते हैं बुढ़ापे में हज़ार रुपए मिलने से बुढ़ापे में दूसरे पर निर्भरता कम हुई है। दवा से लेकर अन्य जरूरत के लिए हमारी मदद मिल जाती है।

दुर्घटना का सबब बन चुका दनुआ घाटी मार्ग के खतरनाक मोड़ का एलाइनमेंट को ठीक करने के लिए एनएचआई के साथ उपायुक्त ने की बैठक


हज़ारीबाग: चौपारण प्रखण्ड स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 2 जीटी रोड में एक्सीडेंटल जोन के रूप में कुख्यात दनुआ घाटी मार्ग के खतरनाक मोड़ का एलाइनमेंट को ठीक करने एवं दुर्घटना को कम करने के लिए एनएचआई के साथ विशेष बैठक आयोजन किया गया।

उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में संपन्न बैंठक में चौपारण प्रखंड मुख्यालय से लगभग 11 किलो मीटर की लम्बाई में चोरदाहा तक होने वाले सड़क दुर्घटनाओ को कम करने के लिए सड़क की संरचनात्मक एवं तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए एनएचआई के तरफ से तैयार प्रस्तावों पर विशेष चर्चा की गई। 

प्रस्तावित योजना के अनुसार दनुआ घाटी के 11 km के मार्ग के खतरनाक मोड़ को यथासंभव सीधा करने, गति सीमा को बनाए रखने के लिए प्रस्ताव को प्रस्तुत किया गया। 

नवीनतम प्रस्ताव अनुरूप बताया गया कि लगभग 69.75 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहन प्रस्तावित है, जिसमें रैयतों का लगभग 4.2 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता होगी। अधिग्रहण होने वाले भूमि का लगभग 99 प्रतिभत भूमि बन क्षैत्र में आता है। विस्थापन के क्रम में लगभग 65 आवासों का विस्थापन होगा और लगभग एक हज़ार वृक्ष काटने की आवश्यकता होगी।

 तैयार प्रस्ताव के आधार पर सड़क की तकनीकी खामियों को ठीक करने में अनुमानित खर्च 238.88 करोड़ रूपया होने की जानकारी की गई। एनएचआई के परियोजना निदेशक के बताया दनुवा घाटी की 11 किलोमीटर के तकनीकी खामियों को ठीक होने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसमें सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विस्थापित आबादी का मुआवजा, सुरक्षा मानक, नागरिक सुविधा, सार्वजनिक हित, घाटी में एम्बुलेंस की विशेष व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, पाथ वे, फूट ओवरब्रिज, अंडरपास आदि का खास ख्याल रखा गया है।

  उपायुक्त ने निर्देश दिया सभी संबंधित विभाग जैसे विद्युत, पेयजल, वन विभागों जैसे सम्बंधित विभागों के अधिकारी संयुक्त सर्वेक्षण में हिस्सा लें अपने विभाग से संबंधित पक्ष को दर्ज कराते हुए आपसी समन्वय बना कर कार्य करें। ताकि प्रस्तावित परियोजना के अनुरूप प्रस्ताव को तैयार कर सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजा जा सके और जल्द अनुमोदन मिल सके।

उन्होंने निर्देशित किया कि अधिग्रहण विस्थापन के क्रम में संवेदनशीलता, पारदर्शिता से विस्थापन एवं मुआवजा का निष्पादन करें।

 बैठक में उपायुक्त के अलावा अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, परियोजना निदेशक एनएचआई, बरही एसडीओ सहित अन्य तकनीकी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए अजमेर शरीफ,आगरा एवं फतेहपुर सिकरी के लिए जत्था रवाना


जिलेभर से 67 यात्री हुए शामिल, जिला प्रशासन के अधिकारीयों ने समाहरणालय भवन परिसर से यात्रियों के बस को हटिया रेलवे स्टेशन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक उम्र के मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए अजमेर शरीफ,आगरा एवं फतेहपुर सीकरी तीर्थ यात्रा का एक जत्था आज 15 फरवरी 2023 को समाहरणालय परिसर से हटिया रेलवे स्टेशन तक के लिए रवाना हुआ। पर्यटन,कला,संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग,झारखंड सरकार के द्वारा आयोजित इस तीर्थ दर्शन योजना के रवानगी को लेकर आज जिला योजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सीओ पदमा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।

इस तीर्थ दर्शन यात्रा में हजारीबाग जिला से कुल 67 महिला/पुरूष व दो नोडल अधिकारी शामिल हुए।

यह यात्रा 15 फ़रवरी से 21 फ़रवरी तक उक्त तीन स्थलों का भ्रमण करेंगी।

हज़ारीबाग: जनता दरबार में आये तीन दर्जन से अधिक आवेदन का उपायुक्त ने किया निपटारा,


 हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया। साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष लगभग तीन दर्जन से अधिक मामलो के आवेदन आए। 

जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की जनता ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को लेकर गुहार लगाई। 

मुख्य रुप से आज रिंग रोड निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि के मुआवजा के संबंध में, पंजी दो में जमाबंदी नहीं होने के संबंध में, सीएनटी के जमीन को भू माफियाओं द्वारा हड़पने के संबंध में, पड़ोसियों के द्वारा फसल बर्बाद करने के संबंध में,सिलाई सेंटर के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के संबंध में, निजी जमीन पर निर्माण कार्य रोकने के संबंध में,खतियान की प्रमाणित प्रति देने में विलंब के संबंध में, राशन डीलर के द्वारा कम राशन देने के संबंध में, विधवा को पैतृक संपत्ति से बेदखल करने के संबंध में, बिना विवाह के विवाह प्रमाण पत्र गलत तरीके से बनवाने के संबंध में, पेंशन भुगतान के संबंध में,जमीन ऑनलाइन करने के संबंध में व अन्य कई मामलों के आवेदन आए। 

उपायुक्त वेश्म में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त ने फरियादियों द्वारा उनकी समस्याओं से सम्बंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई कर निष्पादन का निर्देश दिया।

हज़ारीबाग: महाकाली मंदिर, मुक्तिधाम, खिरगांव का नवनिर्माण कार्य हुआ प्रारंभ


हज़ारीबाग: सदर विधायक और डीटीओ सहित कई गणमान्य लोगों ने पूजा करके और ईंट जोड़ाई कराकर किया निर्माण की शुरुआत ।

मंगलवार को महाकाली मंदिर, मुक्तिधाम, खिरगांव, हजारीबाग के मंदिर नवनिर्माण कार्य का विधिवत रूप से शुरूआत किया गया। मां काली मंदिर निर्माण समिति और माता के भक्तों के साथ पहला कड़ाही मसाला और ईंट रखकर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपना योगदान दिया। 

इससे पूर्व यहां विधायक मनीष जायसवाल ने माता के समक्ष माथा टेककर हाजरी लगाई और क्षेत्र एवं क्षेत्र वासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की ।

इस काली मंदिर मंदिर का निर्माण महाराष्ट्र के शिल्पकार करेगें। आने वाले करीब तीन- चार वर्ष में यह मंदिर का नवनिर्माण कार्य पूर्ण होगा। जिसके बाद मंदिर का भव्य स्वरूप दर्शनार्थियों के लिए बेहद ही आकर्षक लगेगा। यहां सभी ने माता का प्रसाद भी सामूहिक रूप से ग्रहण किया ।

मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि यहां काली मंदिर हजारीबाग के लोगों की आस्था के केंद्र के साथ सनातन धर्मावलंबियों के लिए विशेष महत्व रखता है। यहां दिव्य शांति की अनुभूति होती है। इस मंदिर के नव निर्माण होने से और मंदिर परिसर का कायाकल्प होने से यह आने वाले समय में धाम के रूप में भी विख्यात होगा ।

मौके पर विशेष रूप से डीटीओ विजय कुमार, मंदिर निर्माण समिति से जुड़े मनोज गुप्ता, समाजसेवी नारायण गुप्ता, मनोज नारायण भगत, रमेश सिंह, आनंद देव, कुलदीप कृष्णा, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, नारद पांडेय, प्रदीप मालाकार, दीपक पसरिचा, रामप्रसाद, महादेव प्रजापति, विजय कुमार दास, भुलन राम, अनिल प्रसाद, सुमित प्रकाश उर्फ़ बिट्टू बाबा, राजु गोप, अनिल सिन्हा उर्फ अन्नी, सुशील सिंह, सुनील केशरी, सुरेश गोप, कृष्ण किशोर प्रसाद, विवेक सिंह, कन्हैया गोप, राजेश यादव, ललिता देवी, पूजा कुमारी, लक्ष्मी देवी, गौतम पांडेय, दीपू यादव, सोनू कुमार गुप्ता, राजू यादव, मनीष गुप्ता, शशि गुप्ता, महादेव प्रजापति, सुरेश यादव, रोशन जोशी, दासो तुरी, रूपन देवी, शनि कुमार चौधरी, कुलदीप मोदी, रंजित जायसवाल, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

हज़ारीबाग: 26 फ़रवरी को मेगा विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर


हज़ारीबाग: प्रखंडो में अयोजित शिविरों में आम लोगों को प्रदत कानूनी प्रावधान की जानकारी के साथ साथ सरकारी योजनाओं को लक्षित लोगों को पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

 

26 फ़रवरी को सभी प्रखंडों में मेगा विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन होगा। डालसा सचिव गौरव खुराना ने बताया कि झालसा के निर्देश पर डालसा हजारीबाग प्रखंड प्रशासन के सहयोग से सभी प्रखंड कार्यालय परिसर में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन कर रही है।

 शिविर के दौरान समाज के कमज़ोर, वंचित समुदाय के आम आदमी के लिए मूल अधिकार की जानकारी दी जाएगी। साथ ही सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लक्षित व्यक्ति तक सुगमता से पहुंचे इसके लिए शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगा कर जानकारी एवं मदद की जाएगी। साथ ही प्रखंड प्रशासन के सहयोग से चयनित लोगों को योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा l।

कुमार सानू, सोनू सूद, और हनी सिंह ने आर्टिस्ट टिंकू और प्रत्युष बाग के पेंटिंग देख कर दिए ओटोग्राफ



हज़ारीबाग: हर साल की तरह इस साल भी बर्धमान वेस्ट बंगाल में कंचन उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे कई छोटे बड़े स्टार अभिनेता और सिंगार आए और लोगो के बीच खूब मनोरंजन कराए। और बता दे की हजारीबाग के आर्टिस्ट टिंकू और वर्धमान के प्रत्युष बाग दो कलाकारों को अपनी पेंटिंग पेश करने का मौका मिला जिसमें सोनू सूद ,कुमार सानू, हनी सिंह जैसे सेलेब्रिटी ने पेंटिंग देखते हैं ऑटोग्राफ दिया।

 उसके लिए कंचन उत्सव के आयोजकों को बहुत-बहुत देना चाहते हैं क्योंकि छोटे से कलाकार को इतने बड़े सेलिब्रेटियो को कला पेश करने का मौका मिला।

हज़ारीबाग: तविशी बक्शी ने हज़ारीबाग का बढा़या मान, लैक्मे फैशन वीक 2023 में बतौर ड्रेस डिजाइनर होंगी शामिल ।

हज़ारीबाग: मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता ,हौसलों से उड़ान होती हैं".

 इस पंक्ति को झारखंड हजारीबाग की बेटी तविशी बख्शी ने अपने इन्हीं पंख रूपी हौसले से अपने सपनों की मंजिल की ओर एक सफल कदम बढ़ाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित डिजाइन फेस्टिवल सीजन 8 की विजेता घोषित हुई।  

तविशी की यह उपलब्धि हजारीबाग के साथ पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है क्योंकि पूरे भारतवर्ष के बेहतरीन फैशन डिजाइनिंग संस्थानों के सर्वोच्च छात्र- छात्राओं के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता के सैकड़ो प्रतिभागियों के बीच कुल 40 में से 37 अंकों के साथ डिजाईनर फेस्टीवल सीजन 8 में पूरे देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 बतौर विजेता तविशी को नगद पुरस्कार के साथ भारत के सबसे बड़े डिजाइनर शो लैक्मे फैशन वीक 2023 में बतौर ड्रेस डिजाइनर शामिल होने का मौका प्राप्त होगा। राष्ट्रीय स्तर के मॉडल तविशी के डिजाइन किए हुए वस्त्रों को पहनकर रैंप वॉक करेंगे । अपने ड्रेस में मंडला आर्ट जिसमें बारीक पैटर्न को सिमेट्री में बनाया जाता है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है कि हर पैटर्न अंत में एक विशाल गोलाकार का हिस्सा बनता है। मंडल का शुरुआती बिंदु और अंतिम पैटर्न गोल ही होता है। “मंडल आर्ट ब्रह्माण्ड‍ को दर्शाती है, जहां लाखों अलग-अलग पैटर्न अंततः गोले में समा जाते हैं।

मंडला कला का अंतिम उद्देश्य एक केंद्र बिंदु पर शांति, प्रतिबिंब और ऊर्जा की एकाग्रता एवं अध्यातमिकता को बढ़ावा देना है। तविशी ने इसी आर्ट को अपने डिजाइन में सम्माहित किया जिसमें अपने दो मिनट के प्रस्तुति के दौरान सारे निर्णायको को सम्मोहित कर लिया। प्रतियोगिता में जहां बतौर एंकर मशहूर टीवी सीरियल कलाकार अमन वर्मा शामिल थें वही बतौर निर्णायक फेमस ड्रेस पीटरदासकोली,अंकुर खोसला ,सेफाली वासुदेवा एवं मोटिवेशनल स्पीकर नीरज गाबा शामिल थे । 

मार्च में आयोजित होने वाले इस से मेगा फैशन शो में तविशी के बनाए लगभग छह ड्रेसो को मॉडलों द्वारा रैंप वाक के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा । प्रतियोगिता जीतने नकद पुरस्कार के साथ अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के फैशन डिजाइनरों  के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में काम करने का मौका मिलेगा। स्थानीय कृष्णापुरी,मटवारी निवासी तविशी ने बताया कि डिजाइनर बनने की प्रेरणा उन्हें अपनी माता अंजली वर्मा को देखकर मिली जो वर्तमान में बुटीक फैशन वीक नाम से अपने बूटिक का संचालन कर रही हैं जहां‌ के कुशल कारिगारों द्वारा ही ड्रेस तैयार हुआ है।  

तविशी अपनी सफलता का श्रेय दादी पुष्पा प्रसाद,पिता राजीव प्रसाद एवं बुआ दीपाली प्रसाद अपने फैशन गुरु डेनियल फ्रैंकलीन, नीरज गाबा,शिक्षिका ईशानी,निशा,कविता के साथ डीएवी पब्लिक के प्राचार्य अशोक कुमार एवं सभी शिक्षकों को दिया जिनके लगातार मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन के कारण यह मुकाम हासिल कर पायी। डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग से 12वीं के बाद वर्तमान में आइ.एन.आई. एफ.डी. गुरुग्राम, न्यू दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग में बैचलर्स कर रहीं है । तविशी के इस सफलता पर तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता के साथ डीएवी पब्लिक के प्राचार्य अशोक कुमार एवं हजारीबाग के अन्य गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य का कामना किया है ।

हज़ारीबाग: दिपुगढ़ा में विधायक निधि की दो पीसीसी पथ का सदर विधायक ने किया उद्घाटन

हजारीबाग शहर के वार्ड संख्या 05 में विधायक निधि की राशि करीब 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित दो पीसीसी पथ का रविवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया।

 विधायक मनीष जायसवाल द्वारा उद्घाटन किए गए इन पथों में 

हरिओम पथ में धनंजय प्रसाद के घर से प्रदीप सिंह के घर तक पीसीसी पथ और कनहरी मुख्य पथ से सुरेंद्र यादव, इंद्रदेव यादव के घर तक पीसीसी पथ शामिल हैं। दोनों पथों का निर्माण ढाई- ढाई लाख रुपए की लागत से हुई है ।

उद्घाटन से पूर्व यहां पहुंचने पर विधायक मनीष जायसवाल का स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि नगर क्षेत्र में गली मोहल्ला मोहल्ला में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सड़क और नाली का निर्माण विभिन्न स्तर से किया जा रहा है। विधायक निधि की राशि से भी कई सड़कों का कायाकल्प हो रहा है जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन और परिवहन में राहत हो सके ।

मौके पर विशेष रुप से सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर, भाजयुमो नेता राजकरण पांडेय, विक्रमादित्य, सुरेंद्र यादव, डॉ.अनूप विश्वास, देवदीप सिंह, धनंजय प्रसाद, मुकेश कुमार सिंह, दिवाकर रजक, रविंद्र कुमार, उदय यादव, अरुण कुमार, बिट्टू सिंह, गोपाल सिंह, अनिल कुमार, रोहित कुमार, सत्येंद्र मेहता, संजय शर्मा, दीना यादव, श्री यादव, मनोज कुमार साव, सुरेंद्र केशरी, अमन कुमार, राजेंद्र प्रसाद, उमेश कुमार, जगदीश यादव, सुमित कुमार, सोनू सिंह, नितेश मेहता, सुनील रजक, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।