/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz सीएम हेमन्त सोरेन से मिले केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी। Ranchi
सीएम हेमन्त सोरेन से मिले केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी।


रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं केंद्रीय कोयला तथा खान मंत्री प्रह्लाद जोशी की गरिमामयी उपस्थिति में आज झारखंड मंत्रालय में कोल इंडिया भारत सरकार की अनुषंगी कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) तथा ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के साथ दो महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर (एम.ओ.यू.) कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड्स (सी०सी०एल०) द्वारा CSR मद से रांची विश्वविद्यालय परिसर मोरहाबादी रांची में 5000 छात्र-छात्राओं की क्षमता वाले पुस्तकालय भवन (लाइब्रेरी) के निर्माण हेतु समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू .) की खास बातें..

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड्स (सी०सी०एल०) द्वारा CSR मद से राँची विश्वविद्यालय परिसर, मोरहाबादी, राँची में लगभग 02 एकड़ भूमि पर 5000 अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की क्षमता वाले राज्य स्तरीय पुस्तकालय निर्माण हेतु 62,43,39,300/- (बासठ करोड़ तैतालीस लाख उन्चालीस हजार तीन सौ रुपये) मात्र से पुस्तकालय भवन का निर्माण करायी जायेगी, जो लगभग 11753 sq.mtr. क्षेत्र के G+5 भवन होगा। निर्माण कार्य लगभग 02 वर्ष में पूर्ण कर लिया जायेगा।

उक्त राज्य स्तरीय पुस्तकालय भवन में लिफ्ट ई रिसोर्स जनरल सेक्शन & जनरल सेक्शन, कॉन्फ्रेंस रूम, रेफरेंस बुक सेक्शन, इंस्टीट्यूटनाल डिजिटल रिपॉसीटरी , थीसिस, Dissertation, Report & Newspaper section, Digital Library section, Solar rooftop panels for power generation, STP Sewage treatment plant , Energy efficient lighting systems, Queue management, Double wall system considered to reduce heat gain, Sufficient Parking, modular furniture, Cubicles for group study, Meeting Rooms, Meditation Centre, Cafeteria / Canteen Mini auditorium की सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।

झारखण्ड राज्य जो Tribal बहुल राज्य के राजधानी राँची शहर में विभिन्न जिलों से अत्याधिक संख्या में छात्र-छात्राएँ यहाँ आकर अध्ययन करते हैं, जो उच्च शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा (Civil services, State PSC, SSC, Railways etc.) की तैयारी भी कर रहे हैं, वे उक्त पुस्तकालय निर्माण होने से लाभान्वित होंगे। उक्त भवन के निर्माण के फलस्वरूप यह राज्य के लिये अद्वितीय शैक्षिक संस्था के रूप में विकसित होगा।

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) द्वारा राज्य के गोड्डा जिला स्थित महागामा में 300 शैय्या की आधुनिक सुविधा युक्त अस्पताल निर्माण के समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू) की खास बातें..

ओपीडी क्षेत्र और अन्य संबंधित बुनियादी ढांचे के साथ एक जी+3 अस्पताल भवन का निर्माण किया जाएगा।

आईसीयू और अन्य सुविधाओं के साथ मल्टी स्पेशियलिटी मेडिकल यूनिट की होगी सुविधा।

अस्पताल की सभी सुविधाएं, आवश्यक चिकित्सा उपकरणों के साथ आवासीय भवन का निर्माण।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी को शॉल ओढ़ाकर स्वागत तथा सप्रेम स्मृति चिन्ह भेंट की। मौके पर केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को शॉल ओढ़ाकर उनका आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक महागामा दीपिका पांडे सिंह, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, खान सचिव अबू बकर सिद्दीकी, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सी.सी.एल.) के सीएमडी पी.एम. प्रसाद, डायरेक्टर पर्सनल हर्ष नाथ मिश्रा, जीएम सीएसआर एल. बालाकृष्णा, नोडल अधिकारी शंकर झा, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के वेलफेयर एवं सीएसआर जीएम बी.के. झा, सीएमडी ए.पी. पंडा, निदेशक कार्मिक आहूति स्वाईं सहित राज्य सरकार के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

सीएम हेमंत सोरेन की परिकल्पना लेने लगी मूर्तरूप, झारखण्ड का खेल की नर्सरी बनाने की दिशा में बढ़ते कदम

सहाय स्पोर्ट्स राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का हुआ आगाज

रांची: खेल और खिलाड़ियों के प्रति संजीदा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की परिकल्पना अब मूर्तरूप लेने लगी है। खेल की नर्सरी बनने की दिशा में झारखण्ड ने कदम बढ़ा दिया है। इस कड़ी में राज्य के पांच आकांक्षी जिला पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, सिमडेगा और गुमला के खिलाड़ी पंचायत, ब्लॉक और ज़िला स्तर तक अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं और उस प्रतियोगिता में चयनित 520 खिलाड़ी सहाय राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखा रहें हैं। 

राजधानी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में 16 से 18 फरवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय सहाय स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में फुटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स और वॉलीबॉल में खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करे रहें हैं।

अच्छे खिलाड़ियों को मिलेगी प्राथमिकता

सहाय योजना का उद्देश्य प्रथम चरण में राज्य के नक्सल प्रभावित पांच जिलों के युवाओं को खेल के माध्यम से सामान्य जीवन शैली को अपनाने, उनके विकास और युवाओं के अंदर छुपी हुई खेल प्रतिभा को बाहर लाने का है। योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने चाईबासा से वर्ष 2021 में किया था।

 ताकि राज्य की छुपी हुई प्रतिभा को मंच दिया जा सके और इन खेल प्रतिभाओं के हुनर को प्रशिक्षण प्रदान कर और बेहतर बनाया जा सके। राज्य स्तरीय सहाय स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खेल ट्रेनिंग सेंटर में प्राथमिकता देकर उन्हें तराशा जायेगा। 

खिलाड़ियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

इस प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले खिलाड़ियों और टीम को राज्य सरकार प्रोत्साहन राशि से सम्मानित करेगी। इसके तहत फुटबॉल, हॉकी और वॉलीबॉल के विजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को दस हजार रुपए एवं रनरअप टीम के प्रत्येक सदस्य को पांच हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान की जाएगी। वहीं एथलेटिक्स में प्रथम स्थान आने वाले को दस, द्वितीय स्थान आने वाले को सात हजार एवं तृतीय स्थान आने वाले को पांच हजार रुपए की सम्मानित राशि प्रदान की जाएगी।

क्या आप भी सुबह खाली पेट पीते हैं चाय, तो हो जाएं सावधान! जानिए खाली पेट चाय पीने से क्या-क्या होता है नुकसान..?

आज लोगों की एक आम कल्चर है।सुबह-सुबह उठ कर खाली पेट चाय की चुस्की लेने की।यह रोजमर्रा की जिन्दगी में आम लोगों की एक खास आदत बन गयी है।लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आदत आप पर कितनी भारी पड़ रही है।

आज लोगों की पेट की गंभीर बीमारी एक आम बात हो गयी है इसके कारण क्या है इस पर अगर आप गौर फरमाएंगे तो जो बात सामने आएगी वह है ल खाली पेट दूध वाली चाय पीना।

क्या आप भी सुबह खाली पेट चाय पीते हैं, तो फिर समझ लीजिए आप अपना क्या-क्या नुकसान कर रहे हैं।

खाली पेट चाय पीने के नुकसान

'छोड़ जमाने की फ़िक्र यार, चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है.' दरअसल, यह कोट्स इसलिए लिख रहे हैं क्योंकि ज्यादातर भारतीय चाय के शैकीन होते हैं. चाय के बिना कुछ लोगों की नींद नहीं खुलती, वहीं कुछ तो ऐसे हैं जिन्हें हर घंटे पर चाय पीने की आदत है. बारिश में चाय के साथ पकौड़े किसे पसंद नहीं होगा, कई बार तो लोग अपने मोहब्बत का इजहार भी चाय की टपरी पर कर दते हैं, हम भारतीय चाय के इतने ज्यादा शौकीन होते हैं. इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि यहां हर गली- मोहल्ले, नुक्कड़ में आपको चाय की दुकान जरूर मिल जाएगी. कुछ लोगों की तो आंख खुलते ही बिस्तर पर चाय न मिलें तो उनकी सुबह नहीं होती. लेकिन क्या आपको पता जिस चाय के प्यार में आप इस कदर डुबे हुए हैं वह आपके लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं खाली पेट चाय पीना तो सीधा आपके पेट पर असर करता है. 

डॉक्टर भी अक्सर मना करते हैं कि भूल से भी खाली पेट चाय पीना सेहत के लिए ठीक नहीं होता है.इसके शरीर पर कई साइड एफेक्ट होते हैं. खासकर,गर्मी के दिनों में खाली पेट चाय पीने से बचना चाहिए नहीं तो इसमें मौजूद कैफीन, एलथायनिन और थियोफाइलिन शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकती है. वैसे लोग जो सुबह-सुबह बेड पर बैठकर चाय की चुस्की लेना काफी पसंद करते हैं उनके लिए तो दूध वाली चाय काफी ज्यादा नुकसानदायक है. 

खाली पेट दूध वाली चाय न पिएं

कई लोगों को दूध वाली चाय ज्यादा पसंद होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं यह शरीर के ज्यादा नुकसानदायक है. इससे आप ज्यादा चिड़चिड़ापन और परेशान महसूस करते हैं. बेहतर यह होगा कि आप खाली पेट ग्रीन टी पिएं. 

लिवर पर पड़ता है बुरा असर

चाय पीने से लिवर पर खराब असर पड़ता है.खाली पेट चाय पीने से लिवर में मौजूद बाइल जूस एक्टिव हो जाती है. जिसकी वजह से चाय पीते ही जी घबराने लगता है. इससे आपको बैचेनी भी हो सकती है. 

भूख लगती है कम

दूध वाली चाय की तरह ब्लैक टी भी हेल्थ के लिए अच्छी नहीं मानी जाती है. इससे आपको बॉडी में सूजन, ब्लोटिंग की समस्या बढ़ सकती है. ज्यादा ब्लैक टी पीने से भूख भी कम लगने लगती है. 

कड़क चाय पीना भी हेल्थ के लिए ठीक नहीं

जिन लोगों को कड़क चाय पीना काफी ज्यादा पसंद होता है. उनके लिए यह बुरी खबर हो सकती है. कड़क चाय पीने से एक बात हमेशा दिमाग में रखें कि यह पेट में हाइड्रोक्लोरिक एसिड फॉर्म करता है. इससे पेट में जख्म भी हो सकता है. इसका समय रहते इलाज नहीं करवाया गया को इससे अल्सर भी हो सकता है.

पिछले 2018 से एक विकास योजना वाधित,गैंग्स ऑफ वासेपुर की दहशत से नही खड़े हो रहे कोई संवेदक,

दबंग और खून खराबा से विकास कार्य किस तरह प्रभावित होता है इसका उदाहरण है- मटकुरिया-आरा मोड़ वाया वासेपुर अंडरपास एवं फ्लाईओवर ब्रिज जिसकी कई वर्षों से टेंडर निकली,राशि भी स्वीकृत हुए लेकिन वासेपुर के गैंग्स की टकराहट और भय से यह योजना शुरू नही हो पाई।इस बार फिर टेंडर निकली और कुछ उम्मीदें बढ़ी है।

विदित हो कि 2018 में रघुवर सरकार ने मटकुरिया फ्लाईओवर की मंजूरी दी थी। उस समय इसका बजट 200 करोड़ रुपये था। बाद में हेमंत सरकार ने बजट में कटौती कर दी। 127 करोड़ रुपये में फ्लाईओवर बनाने की लागत स्वीकृत हुई।

विदित हो कि इस योजना में डीएमएफटी फंड की राशि खर्च होनी है। 2019 से लेकर अभी तक छह बार टेंडर निकाला जा चुका है। कभी एक एजेंसी ने भाग लिया तो कभी एक ने निविदा नहीं डाली। पांच वर्षों से टेंडर-टेंडर के इस खेल में फ्लाईओवर निर्माण की राशि 27 करोड़ रुपये बढ़ गई है। स्टेट हाइवे अथारिटी आफ झारखंड (साज) ने गुरुवार को एक वर्ष के अंदर तीसरी बार टेंडर निकाला।

154.51 करोड़ की लागत से 3.25 किमी फ्लाईओवर एवं अंडरपास का निर्माण होना है। 15 मार्च तक आनलाइन निविदा जमा होगी। इससे पहले पिछले वर्ष जुलाई और अक्टूबर में टेंडर निकला था। एक भी एजेंसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस वर्ष जनवरी माह में टेंडर निकला तो सिर्फ एक एजेंसी शामिल हुई। एक ही एजेंसी के टेंडर स्वीकृत होने की तकनीकी अड़चन का जिक्र करते हुए तीसरी बार टेंडर निकला। इस बार भी यदि एक ही एजेंसी निविदा में शामिल हुई तो सरकार अपने नियम के मुताबिक चाहे तो सिंगल एजेंसी को काम दे सकती है।

1.16 किमी लंबा होगा आरओबी

मटकुरिया जैन मंदिर के पास से नई सड़क बनेगी। सड़क में धनबाद-गया रेलखंड पर 1.16 किमी लंबा आरओबी यानी रेल ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन के नीचे एक आरयूबी यानि अंडरपास बनेगा और इससे सड़क आरा मोड़ तक जाएगी। आरा मोड़ से बिनोद बिहारी चौक तक आठ लेन सड़क में इसे मिलाया जाएगा।

2019 में तीन बार टेंडर निकाला गया, लेकिन इसमें एक भी एजेंसी शामिल नहीं हुई। वासेपुर का नाम आने के कारण किसी एजेंसी या कंपनी ने भाग नहीं लिया। दरअसल, गैंग्स आफ वासेपुर का खौफ ऐसा है कि काम की इच्छुक एजेंसियों की हिम्मत नहीं हो रही है। उनको डर है कि इस काम को हाथ में लेने पर रंगदारी तो देनी ही होगी, यहां रह रहे लोगों को हटवाने में भी लोहे के चने चबाने होंगे इसलिए समय पर काम पूरा कराना भी चुनौती होगी। 220 परिवारों का पुनर्वास भी किया जाना है।

 फ्लाईओवर के बन जाने से बैंक मोड़ और आसपास के ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

 मटकुरिया फ्लाईओवर बनने से शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी।

 कोलियरी क्षेत्र से निकलने वाले वाहन इसी रास्ते से होकर सीधे जीटी रोड पर जाएंगे।

 शहर में ट्रकों का प्रवेश नहीं होगा, जाम, दुर्घटना एवं प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी।

 मटकुरिया फ्लाईओवर बनने से बैंक मोड़ फ्लाईओवर पर बोझ घटेगा।

 बाेकारो-चंदनकियारी-कुसुंडा से निकलने वाले मालवाहक ट्रक मटकुरिया फ्लाईओवर होते हुए सीधे आठ लेन सड़क पर मिल जाएंगे।

 रांची बोकारो से आने वाले लोग जिन्हें धनबाद शहर नहीं जाना, वो सीधे फ्लाईओवर के रास्ते शहर से बाहर आठ लेन पर निकल सकेंगे।

रामगढ के बरकाकाना क्षेत्र में नक्सली संघटन द्वारा आजसू नेता को गोली मारकर कर दी गयी हत्या


रामगढ़: बुधवार देर शाम बरकाकाना क्षेत्र के लोवाडीह में

आजसू नेता मनोज मुंडा की गोली मार कर हत्या कर दी गई। तीन अज्ञात लोगों ने आजसू नेता मनोज मुंडा के सिर पर तीन गोली मार दी जिससे उनकी तत्काल मौत हो गई।उस हत्याकांड के पीछे नक्सली हाथ होने और लिवु वसूलने के मामला सामने आ रहा है।

जानकारी के अनुसार मनोज मुंडा झांझीटाड़ में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में मुर्गा लड़ाई देखने गए थे। वहां से जब वे अपने गांव के लोगों के साथ बैठक कर पकौड़ी खा रहे थे। तभी तीन युवक वहां आए और मनोज मुंडा के बारे में पूछ ताछ करने लगे।

वहां मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि वे नहीं आए है। तभी एक युवक ने मनोज मुंडा को पहचान लिया और कॉलर पकड़ कर किनारे ले गया।इस दौरान ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर एक युवक ने पिस्टल दिखा कर ग्रामीण को धमकाया जिसके कारण वे डर गए।

कुछ देर के बाद तीन गोली चलने की आवाज आई। कोई डर से कोई सामने नहीं जा रहा था। हमलावर जिंदाबाद का नारा लगाकर जंगल की ओर निकल गए। इसके बाद ग्रामीण लहुलुहान मनोज मुंडा को उठा कर रिम्स ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पतरातू एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

नक्सली दे रहा था धमकी

बताया जा रहा है कि आजसू नेता मनोज मुंडा चिट्टो गांव में अभिषेक पोद्दार के स्टोन माइंस का सारा काम देखते थे। उग्रवादी संगठन लगातार लेवी के लिए मनोज मुंडा को धमकी दे रहा था। उनकी पत्नी मालती देवी ने बताया कि 29 दिसंबर को चाची के अंतिम संस्कार के दिन चार लोगों ने पति मनोज मुंडा को स्टोन माइंस से लेवी दिलवाने का दबाव बनाते हुए धमकी दी। वहीं आनाकानी करने पर जान से मारने की बात भी कही।

मालती देवी ने कहा कि धमकी दे रहे लोगों ने उन्हें जाने को कहा, मगर मैं पति के साथ ही खड़ी कि रही। वो लोग लोवाडीह जंगल में मिटिंग में आने की बात कह कर चले गए। इसकी सूचना हमलोगों ने भदानीनगर थाना को दी।

पुलिस ने कहा कि जंगल में मिटिंग का दिन फाइनल होने पर सूचना देना। मगर मीटिंग के लिए बुलावा नहीं आया। बता दें कि मृतक मनोज मुंडा उग्रवादी संगठन जेपीसी से संबंध रखने के मामले में 2017 में जेल गया था। 2016 की घटना में अनुसंधान के क्रम में मनोज मुंडा का नाम आया था। वहीं जानकारी के अनुसार बासल थाना क्षेत्र में भी एक मामले में नामजद था।

इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधिनसे है दहशत

भदानीनगर और बरकाकाना क्षेत्र में उग्रवादी संगठन से जुड़े लोगों की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत है। इधर अक्सर अनजान लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ग्रामीण पिछले 6 महीने से ऐसा महसूस कर रहे हैं। मगर इस घटना ने सारी अटकलों को सही साबित कर दिया है।

झारखंड में 22 CDPO की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग, एक ही जगह भेजे गए दो-दो पदाधिकारी

रांची : झारखंड सरकार के 22 बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई है। इसके तहत धनबाद सदर के cdpo आराधना को रांची सदर cdpo बनाया गया है। वही पाकुड़ जिले में दो-दो पदाधिकारियों की पोस्टिंग की गई है।

इस ट्रांसफर पोस्टिंग के संबंध में समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

जारी अधिसूचना के मुताबिक जामताड़ा जिले के नाला की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सविता कुमारी का ट्रांसफर पाकुड़ जिला किया गया है। वही देवघर के पालाजोरी की सीडीपीओ कुमारी ऋतु का भी ट्रांसफर पाकुड़ जिला में किया गया है। हालांकि, इन लोगों को यह नहीं बताया गया है कि पाकुड़ के किस प्रखंड में इनका ट्रांसफर किया गया है।

इसके अलावा अनुपमा मिंज को घाघरा से गुमला ट्रांसफर किया गया है। वहीं, सविता कुमारी को किस्को से लोहरदगा, नंदी रानी को बंदगांव और लोहरदगा, शीला कुमारी को खूंटपानी से पलामू, सुशाना केरकेट्टा को पालकोट से गिरिडीह ट्रांसफर किया गया है।

इसके साथ ही लक्ष्मी भारती को चैनपुर से गढ़वा सदर, रीना साहू को नगरउंटारी से चतरा, अर्चना एक्का को कटकमसांडी हजारीबाग से गोडा ग्रामीण और राजकिशोरी खलखो को चास शहरी,बोकारो से डुमरी, गिरिडीह ट्रांसफर किया गया है।

जबकि , माया रानी को राजधनवार, गिरिडीह धालभूमगढ़ से पूर्वी सिंहभूम, भारती को गोड्डा ग्रामीण से जामताड़ा सदर, सोनिया मंजूल को देवीपुर, देवघर से लोहरदगा, कुमारी प्रभावती को देवधर सह जसीडीह को तमाङ रांची में ट्रांसफर किया गया है।

इसके अलावा चित्रा यादव को पाकुड चाईबासा सदर से पश्चिमी सिंहभूम, सविता कुमारी को नाला जामताड़ा से पाकुड़, सुप्रिया शर्मा को हरिहरगंज, पलामू से रागनगर-गोविंदपुर, सरायकेला-खरसावा 2 , पूनम टोप्पो को दुमका ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा विमला देवी को लोहरदगा सदर से बाघमारा धनबाद , आराधना को धनबाद सदर से रांची सदर अर्चना सिन्हा को जामताड़ा सदर से मणिका लातेहार, अर्चना सिंह को सिमडेगा सदर और कुमारी ऋतु को पालाजोरी से ट्रांसफर किया गया है।

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सांसद अभय कांत राज्यपाल से मिले

रांची : आज भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अभय कांत प्रसाद, राकेश भास्कर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ,रिजवान खान पूर्व चेयरमैन झारखंड राज्य हज समिति ने राज्यपाल श्री रमेश से मुलाकात किया.

झारखंड में राज्यपाल के रूप में उनके द्वारा किए गए कार्य के लिए धन्यवाद दिया एवं महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर शुभकामना दिया गया.

भारत निर्वाचन आयोग ने किया एक्जिट पोल से संबंधित अधिसूचना का प्रकाशन

अधिसूचना का उल्लंघन करने पर 2 वर्ष तक कारावास और जुर्माना का प्रावधान

रांची: भारत निर्वाचन आयोग ने एक्जिट पोल से संबंधित अधिसूचना का प्रकाशन 6 फरवरी 2023 को कर दिया है। इसके तहत मेघालय, नागालैंड एवं त्रिपुरा विधानसभाओं के साधारण निर्वाचनों एवं घोषित उपचुनाव 2023 के लिये झारखण्ड के 23-रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, अरूणाचल प्रदेश के 01- लुम्ला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, तमिलनाडु के 98-इरोड(पूर्व) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, पश्चिम बंगाल के 60- सागरदीघी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और महाराष्ट्र के 215- कसबा पेठ एवं 205-चिंचवड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु कार्यक्रम की घोषणा की गई है।

अधिसूचना के तहत मतदान के दिन 16 फरवरी सुबह 7 बजे से 27 फरवरी की शाम 7 बजे तक एग्जिट पोल पर प्रतिबंध

अधिसूचना में यह स्पष्ट किया गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126क की उप धारा (1)के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्वाचन आयोग उक्त धारा की उप-धारा 2 के उपबंधों के दृष्टिगत मतदान के दिन 16 फरवरी(गुरुवार) सुबह 7 बजे से 27 फरवरी (सोमवार) की शाम 7 बजे के बीच की अवधि में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल के आयोजन करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन में या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध होगा। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि संबंधित मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय के समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध होगा।

इस अधिसूचना में यह निर्दिष्ट किया गया है कि कोई भी व्यक्ति कोई निर्गम मत सर्वेक्षण नहीं करेगा और किसी निर्गम मत सर्वेक्षण के परिणाम का ऐसी अवधि के दौरान जो निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचित किया जाए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशन या प्रचार या किसी भी प्रकार की अन्य रीति से प्रसार नहीं करेगा।

एक्जिट पोल के लिये तारीख और समय को भी किया गया अधिसूचित

इस अधिसूचना में एक्जिट पोल के लिये तारीख और समय को भी अधिसूचित किया गया है। जिसमें साधारण निर्वाचन की दशा में वह अवधि मतदान के मतदान के लिए नियत समय के आरंभ होने से प्रारंभ हो सकेगी और सभी राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों में मतदान समाप्त होने के आधे घंटे तक जारी रह सकेगी, परंतु भिन्न-भिन्न दिनों पर एक साथ कराए जाने वाले अनेक उप निर्वाचनों की दशा में वह अवधि मतदान के पहले दिन को मतदान के लिए नियत समय के आरंभ होने से प्रारंभ हो सकेगी और अंतिम मतदान समाप्त होने के पश्चात आधे घंटे तक जारी रह सकगी

अधिसूचना में इसके उल्लघंन के मामले में सजा के प्रावधानों का उल्लेख

अधिसूचना में इसके उल्लघंन के मामले में सजा के प्रावधानों का उल्लेख करते हुये कहा गया है कि ऐसा कोई व्यक्ति जो इस धारा के उपबंधों का उल्लंघन करेगा, उसे 2 वर्ष तक की सजा होगी या जुर्माना लगेगा या दोनों से दंडनीय होगा।

रांची:हेमंत सरकार राज्य के विधि व्यवस्था के सवालों को भी वोट बैंक,तुष्टिकरण के चश्मे से देखती है:- बाबूलाल मरांडी

रांची: राज्य सरकार वोट बैंक की खातिर जानबूझकर राज्य को सांप्रदायिक दंगे की तरफ धकेलने का काम कर रही है। विधि व्यवस्था के सवालों को भी वोट बैंक तथा तुष्टिकरण के चश्मे से देखती है हेमन्त सरकार।ये बातें आज भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कही।

मरांडी ने पलामू में दो समुदाय के बीच घटित हिंसात्मक घटना पर बोलते हुए कहा कि पलामू की पांकी में जो घटना घटी है वह बहुत ही शर्मनाक और दर्दनाक है।

उन्होंने हेमन्त सोरेन पर उन्माद को बढ़ावा देने तुष्टिकरण नीति को अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पलामू का मामला सामान्य था। शिवरात्रि के मौके पर हमेशा हिन्दू समाज के श्रद्धालु शिव बारात निकालते है ,उसी निमित रास्ते मे तोरण द्वार लगाया जाता है शिव बारातियों की स्वागत करने के लिए।

पांकी में भी श्रद्धालु तोरण द्वार लगाने का काम कर रहे थे। लेकिन अचानक एक समुदाय के लोगों ने उसका विरोध किया और तोरण द्वार लगाने नही दिया। यह घटना अचानक घटित नही हुई है बल्कि सिलसिलेवार और सुनियोजित तरीके से इस तरह की साम्प्रदायिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।

सरकार साम्प्रदायिक घटनाओं में शामिल असामाजिक तत्वों को संरक्षण देती है। जो इस राज्य की विकास के लिए उचित नही है यह अनुचित है।राज्य ऐसे में अंधेरे गली में भटक जाएगा।

उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि कोरोना काल के समय तुष्टिकरण नीति के कारण संप्रदाय विशेष के लोगों को जिसमे अधिकांश बंगलादेशी देशी थे,प्रशासन पर दबाव बनाकर राज्य सरकार के मंत्री ने बसों में भरकर संथाल परगना के विभिन्न जिलों में भेजा।

कोरोना काल में राजधानी के खास मुहल्ले में कोरोना वोलेंटियर्स ,वारियर्स पर हमले हुए। लोहरदगा में सीएए समर्थन की रैली में पथराव,तोड़फोड़,आगजनी,हिंसा, दुकानों में लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

यह सरकार एक विशेष धर्म के लोगों को खुश करने हेतु दुर्गा पूजा में देवी दुर्गा की प्रतिमा को छोटा करने का आदेश तक जारी कर दी थी।विधानसभा में नमाज कक्ष का आवंटन किया जाना। उर्दू विद्यालय घोषित करना तथा विद्यालय प्रार्थना की पद्धति को बदलना। ये सारी घटनाएं एक सुनियोजित तरीके से की जा रही है। उन्होंने देवघर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि देवघर में अनावश्यक तनाव पैदा किया जा रहा है। जानबूझकर सरकार सांप्रदायिक तनाव पैदा करने में लगी है। महाशिवरात्रि पर धारा 144 की बात बेतुकी है। सरकार पूरे राज्य को साम्प्रदायिक दंगे में धकेलने का काम कर रही है।

मरांडी ने कहा कि आज एक समुदाय के लोगों के द्वारा दलितों और आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। जामताड़ा में दलित की जमीन पर कब्जा किया गया। पलामू में मदरसा की जमीन के नाम पर दलित परिवारों को उजाड़ा गया आज भी वे दलित परिवार थाना परिसर में रहने को बाध्य है।

उन्होंने कहा कि जब से हेमन्त सोरेन की सरकार राज्य में बनी है तब से अपराधियों के मनोबल में वृद्धि हुई है। संथाल के अमर शहीद सिदो कान्हो के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या,सिमडेगा में संजू प्रधान की हत्या, हजारीबाग के युवक रूपेश पांडे की हत्या।दुमका में अंकिता की पेट्रोल से जलाकर हत्या। रुबिका पहाड़िया की टुकड़ों टुकड़ों में काटकर चमड़ी उधेड़ दी गई। लेकिन सरकार मौन है । दोषियों के खिलाफ कोई संतोषजनक करवाई नही की जा रही है। ऐसा लगता है जैसे सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है।रांची के मेन रोड हिंसा की जांच पर टालमटोल,न्यायालय के आदेश की भी अवमानना किया जा रहा है इस राज्य में।

मरांडी ने अपने कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि मेरे समय मे साम्प्रदायिक सौहार्द बनाने की हर सम्भव कोशिश की गई थी।किसी भी समुदाय को विधि विरुद्ध कार्य की अनुमति नही थी।

आज की प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक एवं सह प्रभारी तारिक इमरान मौजूद रहे।

'हेमंत सोरेन बहुत अच्छे नेता लेकिन, राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं'

रांची: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि उन्हें इस बात का मलाल रहेगा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बहुत अच्छे नेता हैं लेकिन राज्य में बड़े स्तर पर विकास कार्य नहीं हुए तथा वह राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में आवश्यक सुधार नहीं करवा सके.

बैस ने महाराष्ट्र में राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभालने से पूर्व यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही.