मड़ौली कांड : कानपुर देहात पहुंची अधिकारियों की टीम, पीड़ित परिवार से मिलकर शुरू की छानबीन
उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के मड़ौली कांड में मां-बेटी की जलकर मौत के मामले में यूपी सरकार ने एसआईटी गठित कर दी है और जांच के बाद जल्द से जल्द शासन को रिपोर्ट सौंपने की बात कही है। इसे लेकर आज कानपुर देहात में अधिकारियों की टीम पहुंची और पीड़ित परिवार से मिलकर तमाम मुद्दों पर छानबीन शुरू कर दी गई। टीम के अधिकारियों ने वीडियो ग्राफी कराते हुए पूरे परिवार और गवाहों को इकट्ठा कर घटनास्थल के पास ही बैठाकर सवाल किए।
अधिकारियों ने इसके लिए प्रत्यक्ष दर्शियों से भी बात की और घटना के बारे में जानकारी ली। लखनऊ से आए हुए अधिकारी वीडियो ग्राफी कर पीड़ित शिवम को अपने साथ लेकर चले गए. वहीं इस पूरे मामले में एसआईटी ने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया है और जांच करके शासन को रिपोर्ट सौंपने की बात कही।
कानपुर देहात जिलाधिकारी ने मीडिया के सामने दी सफाई
घटना स्थल पर मौजूद कानपुर देहात की जिलाधिकारी नेहा जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, पीड़ित परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं और हम उन्हें न्याय दिलाएंगे। इस मामले में मेरा नाम भी खराब किया गया है और दो अलग-अलग दिनों के वीडियो को एक साथ जोड़ा जा रहा है। वहीं अधिकारी ने कहा कि पीड़ित के पास रहने के लिए खुद का मकान है जो कि पूरी तरह से सत्य है. पीड़ित ने मीडिया के माध्यम से गलत कहा कि उनके पास रहने के लिए घर नहीं है।
नियम के मुताबिक ग्राम समाज की भूमि पर वही रह सकता है जिसके पास अपना निजी आवास न हो।इस बात को किनारे करते हुए डीएम ने कहा कि पहली प्राथमिकता यह है कि पीड़ित को न्याय मिले।वहीं अब देखना बाकी है कि एसआईटी अपनी जांच में शासन को क्या रिपोर्ट देती है और इस जांच में कौन-कौन दोषी साबित होता है। अब ये पता करना बाकी है कि आग किसने लगाई और क्यों लगाई।
Feb 17 2023, 19:49