देवघर में शिवरात्रि के मौके पर धारा 144 लगाये जाने के मामले को लेकर सांसद निशिकांत दुबे पहुंचे हाईकोर्ट के शरण में
देवघर में शिवरात्रि के मौके पर धारा 144 लगाई जाने के मामले में सांसद निशिकांत दुबे इन दिनों हाईकोर्ट की शरण में है गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे आज देवघर बाबा मंदिर पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे थे ,पूजा करने के बाद उन्होंने अपने पहले ही बयान में हेमंत सोरेन सरकार को हिंदू विरोधी बताते हुए जमकर अपनी भड़ास निकाला।
निशिकांत दुबे ने कहा कि सरकार की मानसिकता हिंदू विरोधी हो चुकी है पलामू में जिस तरीके से शिव भक्तों को दबाने की कोशिश की जा रही है और जिस तरीके से बाबा नगरी देवघर में शिव बारात पर शिकंजा कसा जा रहा है यह इस बात की ओर इशारा करती है कि हेमंत सोरेन सरकार हिंदू विरोधी है ।
निशिकांत दुबे ने कहा कि अगर शिव की नगरी में शिव बारात नहीं निकलेगी तो और क्या निकलेगा देवघर में अगर शिव बारात नहीं निकलेगी तो क्या शिव बारात मक्का मदीना या वेटिकन सिटी में निकलेगा l सांसद ने स्पष्ट शब्दों में हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देवघर जिला प्रशासन हेमंत सोरेन के इशारे पर धारा 144 लागू कर रही है। वह शिव बारात को रोकना चाहती है इसलिए लगातार जिला प्रशासन की ओर से शिवरात्रि महोत्सव समिति पर दबाव बनाया जा रहा है ।
पहले रूट लाइन छोटी कराई गई और अब हाथी और अन्य जानवरों को लाने पर रोक लगाई गई सांसद ने कहा कि इन तमाम मुद्दों को लेकर यह हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर चुके हैं । जिसका फैसला आज या कल में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि इन्होंने सब कुछ बाबा भोलेनाथ पर छोड़ रखा है भोलेनाथ जो निर्णय लेंगे वही होगा।
Feb 17 2023, 18:16