आमस में झोला छाप डॉक्टर के गलत इलाज से एक बच्ची हुई विकलागंता की शिकार, एसएसपी ने दोषी को गिरफ्तार करने का दिया आदेश
गया/आमस। आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत मसूरिवार के एक झोला छाप डॉक्टर के द्वारा गलत तरीके से इलाज करने के कारण एक बच्ची विकलांगता के शिकार हो गई है।जिसके परिजनों ने आमस थाना पहुंच डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगटी गांव निवासी स्व बरत यादव के पुत्र सूर्यदेव यादव अपने 8 वर्षीय पुत्री का इलाज बगल के गांव मसूरीवार का एक झोला छाप डॉक्टर वासुदेव यादव के पुत्र राजेश कुमार के द्वारा किया गया।डॉक्टर द्वारा गलत इलाज करने के कारण उक्त बच्ची विकलांगता के शिकार हो गई है।
जिससे देखते हुए उनके पिता द्वारा आमस कांड संख्या 65/23 धारा-269/284/323/325/338/417/419/420/468/120 बी भा0द0वि0 एवं 5,15 मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 दर्ज किया गया है। इस घटना की जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक को मिलते इसे गंभीरता कोटि का मानते हुए तत्क्षण दोषी डॉक्टर को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया। जिसके आदेशानुसार आमस पुलिस ने करवाई करते हुए दोषी डॉक्टर मसुरिवार निवासी वासुदेव यादव के पुत्र राजेश कुमार को गिरफ्तार कर आगे की करवाई की जा रही है।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।
Feb 17 2023, 15:52