गया में एमके ट्रेडर्स के तत्वधान में एसीसी सीमेंट के द्वारा कस्टमर मीट का हुआ आयोजन
गया। गया शहर के डीपीएस स्कूल स्थित विहार कॉलोनी दुबहल में एमके ट्रेडर्स के तत्वधान में एसीसी सीमेंट के द्वारा कस्टमर मीट का आयोजन किया गया। इस तरह का आयोजन करने का मुख्य मकसद है कि बाजार में एसीसी सीमेंट के नाम से नकली ब्रांड बेचा जा रहा है जिससे कस्टमर को जागरूक करने के उद्देश्य कस्टमर मीट का आयोजन किया गया।
इस दौरान कस्टमर मीट में लोगों को एसीसी सीमेंट के बारे में पहचान के तरीके और उपाय बताए गए। देखा जाता है कि एसीसी सीमेंट के ब्रांड के नाम पर कम कीमत पर बेचा जाता है जिससे ग्राहक को सीमेंट खराब देने से काफी परेशानी आ रही है। इसलिए एसीसी कंपनी की ओर से ग्राहक मीट का आयोजन रखा गया और लोगों को सीमेंट के बारे में पहचान के उपाय को बताएंगे ताकि लोग जागरूक रहें और सही चीज को खरीदें।
इस दौरान एमके ट्रेडर्स के प्रोपराइटर मनीष कुमार ने बताया कि आज एसीसी सीमेंट की ओर से ग्राहक मीट का आयोजन किया गया जिसमें एसीसी सीमेंट के पहचान के बारे में जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा कि घर आप एक बार बनाते हैं इसलिए अच्छे सीमेंट का प्रयोग करें और गुणवत्तापूर्ण का हमेशा उपयोग करें।
Feb 16 2023, 18:34