परंपराओं का होगा निर्वाहन,पुराने रुट से ही निकलेगी बारात- मंजूनाथ भजंत्री
देवघर- दो वर्षों के बाद इस वर्ष शिव बारात की तैयारी जोर शोर से चल रही है कोरोना माहमारी के कारण विते वर्षों से शिव बारात नहीं निकल पाया था।पूरे शहर में इसकी तैयारियां जोरों से है
वहीं इस वर्ष समिति की तरफ से जिला प्रशासन को शिव बारात का एक नया रूट मैप दिया गया था जिसमें 7 किलोमीटर का शिव बारात का रूट मैप दिखाया गया है।ईसको लेकर जिला प्रशासन ने इस रूट मैप को परमिशन नहीं देकर पुराने और पारंपरिक जो शिव बारात निकलते आ रहा है उसी रूट की अनुमति दी है।
जिसको लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर लिखा है जिला प्रशासन बारात रोकना चाहता है?मैं हाईकोर्ट जा रहा हूं तानाशाही से लड़ना मेरा कर्तव्य है।जनता से सहयोग की अपेक्षा है।
वहीं दूसरे ट्वीट में सांसद ने लिखा है कि धारा 144 लगाना तथा बिना शिव बारात महोत्सव सहमति के जिला प्रशासन द्वारा रूट कैसे तय किया यह तानाशाही है?यदि प्रशासन नहीं समझा तो मैं भगवान शिव के लिए आमरण अनशन भी कर सकता हूं।बताते चलें कि देवघर अनुमंडल कार्यालय से यह नोटिस जारी किया गया है कि शिवरात्रि के दिन देवघर में धारा 144 लगी रहेगी।
वहीं पुराने रूट पर ही शिव बारात निकाली जाएगी।जिसको लेकर गोड्डा सांसद हाई कोर्ट जाने और आमरण अनशन करने तक की बात कही गई है।
वहीं पुराने रूट में देवघर स्टेडियम से फव्वारा चौक,श्री राम जानकी मंदिर होते हुए बाजला चौक,बजरंगी चौक,राय एंड कंपनी चौक,टावर चौक,आजाद चौक,बड़ा बाजार,भैरो बाजार होते हुए बुधराम साह चौक,,एसबी राय रोड होते हुए अवंतिका गली तथा कन्या पाठशाला होते हुए फवारा चौक,विद्यापति चौक,पानी टंकी,डोमासी, नर्सिंग सिनेमा होते हुए शिक्षा सभा चौक,चांदनी चौक,बैजनाथ लाइन होते हुए बाबा बैधनाथ मंदिर तक जाएगी।
वहीं महाशिवरात्रि को लेकर पूरे शहर में आकर्ष विद्धुत सज्ज़ा किया गया है।वहीं उपायूक्त मंजुनाथ भजंत्री ने भी शोसलमीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी है की सभी तरह के पौराणिक परंपराओं का निर्वाहन करते हुए नियम पूर्वक पुराने रुट से बारात निकलेगी।विधिब्यवस्था को लेकर एसडीएम भी गंभीर हैं और सम्बंधित अधिकारियों की मोनेटरिंग के लिए भी नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Feb 16 2023, 14:07