रामगढ: इंजिनियरिंग और चेकिंग विभाग की समस्याओं का जल्द निदान करें :- डी के पांडेय
सहमति के बाद भी आदेश जारी नहीं करना चिंताजनक स्थिति :- एस एन पी श्रीवास्तव
रामगढ़:ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के साथ महाप्रबंधक हाजीपुर की स्थाई वार्ता तंत्र की वर्ष 2023 की पहली बैठक बुधवार को महाप्रबंधक सभागार में आयोजित की गई. बैठक में यूनियन पक्ष का प्रतिनिधित्व ईसीआरकेयू के महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने तथा अध्यक्षता डी के पांडेय ने किया. प्रशासनिक पक्ष की अध्यक्षता महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा ने तथा संचालन प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जे पी एन सिंह ने किया.
बैठक का प्रारंभ करते हुए ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डी के पांडेय ने महाप्रबंधक के समक्ष नीतिगत रूप से सहमति बने मुद्दों पर आवश्यक आदेश जारी नहीं किए जाने पर चिंता व्यक्त किया. इंजिनियरिंग विभाग के स्थापना संभाग को मंडल स्तर पर कार्मिक विभाग के अधीन स्थानांतरित करने और ट्रेन प्रदीपन के कर्मचारियों को कैरेज विभाग के अन्तर्गत से हटाकर वापस विद्युत सामान्य के अन्तर्गत करने के लिए रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशों के तहत जोनल और मंडल स्तर पर लागू करने पर सहमति बनी. फिर भी अभी तक इन विषयों पर जोनल आदेश जारी नहीं किए गए हैं जिससे संबंधित विभागों के कर्मचारियों के बीच असंतोष बढ़ रहा है तथा काम के निपटारे में भी मुश्किलें आ रही हैं. मेडिकल विभाग के कमियों खामियों को दूर करने, रनिंग कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगे प्रतिबंध को हटाने, स्पेड मामलों में सीधे रिमुवल की प्रक्रिया पर मानवीय आधार पर निर्णय लेने, सी आई सी सेक्शन के मगरदाहा, मिर्चाधूरी, फफराकुंड, कृष्णशिला आदि स्टेशन कालोनियों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने आदि लंबित मांगों पर जल्द कदम उठाने की मांग रखी.
अपनी बात रखते हुए ईसीआरकेयू के महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना काल में राजस्व अर्जन में आई कमी के बाद वर्तमान में राजस्व अर्जन में उल्लेखनीय प्रगति हुई है लेकिन कर्मचारियों के भत्ते तथा आवास प्रबंधन के लिए आवश्यक राशि में कोई भी प्रगति नहीं हुई है. केन्द्रीय अस्पताल पटना सहित विभिन्न मंडलीय अस्पताल और स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सक, दवाईयों और अन्य संसाधनों की भारी कमी है जिससे प्रभावित रेलकर्मी निराशा का सामना करना पड़ रहा है. 2019 में जारी जी डी सी ई परीक्षा की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं की जा सकी है.
उन्होंने इस प्रक्रिया में शेष बचे पदों के लिए छूट गए अभ्यर्थियों को पद आवंटन करने तथा अगले जी डी सी ई परीक्षा की अधिसूचना जारी करने, वास्तविक आधार पर यात्रा भत्ता और रात्रि भत्ते का भुगतान करने, चेकिंग शाखा के कर्मियों को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने, लेस अर्निंग का पुनः विश्लेषण करने, विभिन्न पदों की रिक्तियों को भरने सहित कई आवश्यक मामलों पर प्रशासनिक कदम उठाने का आग्रह किया.
महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने यूनियन प्रतिनिधियों को आश्वाशन दिया कि औद्योगिक संबंधों को बेहतर बनाने के लिए बैठकों का नियमित आयोजन किया जाएगा. विभिन्न बैठकों का वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाएगा. सहमति आधारित मुद्दों के लिए प्रशासनिक आदेश जारी किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. अस्पताल की कमियों को समाधान होगा. रनिंग कर्मचारियों के लिंक को ठीक करने के लिए यूनियन के साथ बैठक कर संशोधित किया जाएगा. स्पाऊज ग्राउंड स्थानांतरण को रोका नहीं जाएगा. चोपन क्षेत्र के स्टेशनों पर पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी. यूनियन द्वारा रखे गए मुद्दों और सुझावों पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
जोन स्तर पर आयोजित इस सर्वोच्च बैठक में सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों सहित ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, कार्यकारी अध्यक्ष एस एस डी मिश्रा , मिथिलेश कुमार, उपाध्यक्ष बिन्दु कुमार, संजय मंडल,बीरेंद्र प्रसाद यादव, केदार प्रसाद, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, मनीष कुमार, के के मिश्रा, केन्द्रीय संगठन मंत्री पी के मिश्रा, बी बी पासवान, मनोज कुमार पांडेय, मृदुला कुमारी, चंद्र शेखर सिंह, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा एवं महिला प्रतिनिधि नासरीन तबस्सुम उपस्थित रहे.
Feb 15 2023, 19:03