दुमका : जदयू नेता ने बीजेपी को बताया भगौड़ा, मांगा भारतीय सेना में 30% मुस्लिमों की आरक्षण
, कहा - पाकिस्तान को ठंडा कर देंगे देश के मुस्लिम बच्चे
दुमका : बिहार में जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान पार्षद (एमएलसी) गुलाम रसूल बलियावी ने भारतीय जनता पार्टी पर सेना के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने भारतीय सेना में 30% मुस्लिम को जगह देने की मांग करते हुए कहा कि सेना में अगर 30% मुस्लिम बच्चों को जगह दी गयी तो ये बच्चे पाकिस्तान को अच्छी तरह से ठंडा कर देंगे क्योंकि मुसलमान के बच्चों ने वीर अब्दुल हमीद की शहादत की जानकारी है और कैसे पाकिस्तान के टैंकों को तोड़ा जाता है, यह जानते है।
उन्होंने कहा कि सेना में सिख, पंजाब, राजपूत रेजिमेंट है और जब अलग अलग जातियों के नाम पर रेजिमेंट बन सकता है तो हमने तो महज 30 प्रतिशत मांगा है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर सेना से पठान रेजिमेंट को क्यों खत्म किया गया।
हम अगर सरकार से कुछ मांग करें तो सरकार इसके मायने ढूंढने लगती है। झारखण्ड की उपराजधानी दुमका के धनबारी फुटबॉल मैदान में मंगलवार को आयोजित एदार ए शरीया जागरूकता अभियान सह समाज सुधार अधिवेशन में शिरकत करने से पूर्व स्थानीय परिसदन में बात करते हुए जदयू नेता गुलाम रसूल ने कहा कि मैंने अगर 30 प्रतिशत मुस्लिम बच्चों के लिए मांग की तो यह सेना का कहाँ से अपमान है!
उन्होंने बीजेपी को भगौड़ा बताते हुए कहा कि जिन भगौड़े को अपने जुर्मो पर पर्दा डालने के लिए सेना का सहारा लेना पड़ता है वो हमारी बात का कोई भी मतलब निकालते है तो उसके लिए वो स्वतंत्र है।
बीजेपी अपने हर जुर्मो पर पर्दा डालने के लिए सेना का सहारा लेती है। वोट बैंक के खातिर इनलोगो ने सेना के शहीदों के खून का सौदा भी किया है। जवानों की वीरता को भुनाकर BJP ने उत्तेजना फैलायी। सेना की वर्दी देखकर भारत के हर धर्म के बच्चे अपनी सेना को सैल्यूट करते है।
हमने मांग की है कि साहेब पाकिस्तान के नाम पर या भय दिखाकर देश के बहुसंख्य भाईयों के बीच जो मुस्लिम अल्पसंख्यकों के प्रति नफरत का भाव पैदा कर रहे हो तो फौज में 30% मुस्लमान के बच्चों को जगह दे दो। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम पर आज सारा देश गर्व करता है तो फिर बीजेपी क्यों नहीं पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के संस्कृति उनके दिखाए गए रोड मैप को अपनाती है ताकि देश गर्व करें।
उन्होंने कहा कि भगौड़े की इस सरकार में जितने लोग भी भारत का धन लूटकर विदेश भागे उसमें कोई मुसलमान है क्या। अगर गलती से कोई मुसलमान होता तो उसे कुछ मीडिया के लोग लश्कर, जैश का आदमी बताने लगते। देश का धन लेकर भागनेवालों में झारखंड, बिहार और यूपी के कोई लोग नही है बल्कि 90 प्रतिशत लोग गुजरात के है।
बाबा रामदेव की इतनी जल्दी संपत्ति कैसे बढ़ी, इसकी सरकार जांच तो करवा दें।
उन्होंने कहा कि सरकार में धर्म लेकर चलने का कॉन्सेप्ट हमारे संविधान में नही है। सरकार किसी की भी हो राजधर्म निभाना पड़ता है। उन्होंने झारखण्ड में उर्दू के प्रति सरकार की उपेक्षा पर भी सवाल उठाया।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Feb 14 2023, 22:23