जदयू नेता हत्याकांड में एसआईटी ने 1.59 लाख कैश के साथ नरेंद्र यादव को दबोचा, एक आईफोन और एटीएम कार्ड बरामद
गया। गया में जदयू नेता सुनील सिंह हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस कांड में जदयू नेता व पूर्व मंत्री के रिश्तेदार की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की गई है. इसके पास से कैश 1.59 लाख की बरामदगी भी किया गया है. जानकारी हो कि इससे पहले इस कांड में संलिप्त 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
जिसमें मृतक के छोटे भाई की पत्नी अंजली सिंह और साला रजनीश कुमार शामिल है. बीते शुक्रवार की रात्रि को जदयू के गया जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अपराधियों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी. 4 से अधिक गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था.
इस कांड में पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की पत्नी अंजली सिंह और साले रजनीश कुमार को पूर्व में गिरफ्तार किया है. वही, तीसरे अपराधी के रूप में नरेंद्र यादव उर्फ नागेंद्र यादव की गिरफ्तारी की गई है. यह गया जिले के मोहनपुर थाना के सिंधु गढ़ का रहने वाला है. गया के मानपुर नारायण नगर में भी इसका आवास बताया जाता है। जानकारी के अनुसार नरेंद्र यादव उर्फ नागेंद्र यादव जदयू नेता व पूर्व मंत्री का बहनोई बताया जा रहा है. पूर्व मंत्री गया जिले के ही रहने वाले बताए जाते हैं.
एसआईटी की टीम ने ताबड़तोड़ छापामारी के बाद नागेंद्र यादव की गिरफ्तारी की है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. इसके पास से 1.59 लाख कैैश, एक आईफोन और एटीएम कार्ड की भी बरामद की गई है. गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया है, कि जदयू नेता सुनील सिंह हत्याकांड में एक और की गिरफ्तारी की गई है. इससे पहले मृतक के छोटे भाई की पत्नी और उसके साले की गिरफ्तारी की गई थी. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
Feb 14 2023, 20:27