ब्लाकों में आयोजित होगा रोजगार मेला, दस से पंद्रह हजार रुपये तक की मिलेगी नौकरी
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। जिला रोजगार सहायता अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय सीतापुर के द्वारा जिले के विभिन्न ब्लाकों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत 14 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय मिश्रिख, 15 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय सिधौली, 16 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय महोली, 17 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय महमूदाबाद, 20 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय रेउसा, 24 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय लहरपुर, 27 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय हरगाॅव एवं 28 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय खैराबाद में प्रातः दस बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा असिस्टेन्ट मैनेजर, ब्लाक हेड, कम्प्यूटर आपरेटर, टेलीकाॅलर व सुपरवाइजर आदि पदों हेतु प्रतिभाग किया जाना है। जिसमें हाईस्कूल, इण्टर स्नातक व आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो का चयन वेतनमान 10000.00 से 15000.00 तक के पदों पर किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं फोटो सहित उक्त तिथि को रोजगार मेले में प्रतिभाग करें तथा रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन पोर्टल (sewayojan.up.nic.in) पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। तद्दिनांक को युवाओं की कॅरियर काउन्सिलिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके लिए आने जाने हेतु कोई मार्ग व्यय आदि देय नहीं होगा।


















Feb 13 2023, 16:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.4k