/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *अलीगढ़ से संतकबीरनगर दूसरी शादी रोकने पहुंची पहली पत्नी, फिर जानिए आगे क्या हुआ* Sant Kabir Nagar
*अलीगढ़ से संतकबीरनगर दूसरी शादी रोकने पहुंची पहली पत्नी, फिर जानिए आगे क्या हुआ*


संतकबीरनगर ।अलीगढ़ जनपद से एक विवाहिता अपने पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए अपने परिजनों के साथ खलीलाबाद पहुंच गयी । उसका आरोप है कि उसके पति ने दो साल पूर्व उससे शादी की थी तथा अब वह अपने परिजनों तथा राजनैतिक सहयोगियों की बदौलत दूसरी शादी करने जा रहा है। अपनी दूसरी शादी करने के लिए उसने संतकबीरनगर जनपद के महुली थानाक्षेत्र के मुखलिसपुर में स्थित एक मैरेज हाल को चुनाव किया है। उसकी शादी 7 फरवरी दिन मंगलवार को होनी थी लेकिन पहली पत्नी के विरोध के कारण शादी रुक गई।

अलीगढ़ जनपद के थाना बन्ना देवी के खैर बाईपास रोड , बुद्ध बिहार कालोनी निवासी मंगल सैन की पुत्री अंजली कुमारी ने बताया कि उसकी शादी 28 अक्टूबर 2020 को हिन्दू रीति रिवाज के साथ आर्य समाज अलीगढ़ के मंदिर में गोरखपुर जनपद के राजघाट थानान्‍तर्गत हांसूपुर चमरौठी निवासी प्रदीप कुमार मंझवार पुत्र भोलानाथ मझवार के साथ हुआ था। इसके बाद उसके पति के साथ ही ससुर भोलानाथ मंझवार, सास कौशल्या देवी, जेठ आशीष, अजय तथा देवर विशाल व ननद रागिनी व नीलम उसके परिजनों से दहेज की मांग करने लगे। इसके बाद प्रदीप ने उसे अलीगढ़ में रखा तथा खुद बलिया चला आया। बलिया जनपद के सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की कैथौली शाखा में वह काम करता है । इस मामले में अलीगढ़ जनपद के 14 अगस्त 2021 को दहेज उत्पीड़न, जालसाजी तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ।

वर्तमान में बलिया सेंट्रल बैंक में तैनात है पति

अंजली कुमारी ने बताया कि उसका पति उसके साथ अलीगढ़ में रहता था। वहां तैनाती के दौरान उसने उससे बहला फुसलाकर शादी की। वहां पर उसके साथ शादी करने के बाद वहां से घर चला आया। वर्तमान समय में वह सेंट्रल बैंक के बलिया जिले की कैथौली शाखा में तैनात है।प्रदीप मंगलवार को दूसरी शादी रिद्धि सिद्धि मैरिज हाल मुखलिसपुर में करने जा रहा था पहली पत्नी ने परिवार सहित पहुंचकर इस शादी को रुकवा दिया।