/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियाें पर रोक, जानिए क्यों* uttar pradesh
*अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियाें पर रोक, जानिए क्यों*


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मंडल में ड्यूटी करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टियां रद्​द कर दी गई है। क्योंकि राजधानी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट व जी-20 की बैठक होने जा रही है। इसी को देखते हुए योगी सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है। जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टियां पहले से ही स्वीकृत थीं, उनको को निरस्त कर दिया गया है। ताकि आयोजन में कहीं किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाएं।

जानकारी के लिए बता दें कि सभी अधिकारियों की छुट्टियां पर दस से 15 फरवरी तक रोक लगाई गई है। इसमें आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के साथ विभागाध्य और उनकी अधीन काम करने वाले सभी कर्मचारी भी शामिल हैं। प्रदेश में 10 से 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और 13 से 15 फरवरी तक जी-20 की बैठकें हो रही हैं। इनमें लखनऊ मंडल के समूह क व ख के ज्यादातर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

बैठकों के दौरान राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था भी बदली रहेगी

आपको बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट व जी-20 की बैठक के दौरान राजधानी के वीवीआईपी मूवमेंट वाले पांच मार्गों पर आठ दिन (नौ से 16 फरवरी) तक ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। यह डायवर्जन सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा। साथ ही शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। वहीं शहर में शहीद पथ, हजरतगंज से अहिमामऊ, गोल्फ क्लब से शहीद पथ, गोल्फ क्लब चौराहे से 1090 चौराहा और 1090 चौराहे से इंदिरागांधी प्रतिष्ठान पर सामान्य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

*सड़क हादसे में बाल-बाल बचे सपा सांसद डॉ. एसटी हसन*


सपा के सांसद डॉ. एसटी हसन की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सपा सांसद की कार अक्षरधाम से पहले दिल्ली यूपी बॉर्डर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है। सड़क हादसे के दौरान सपा सांसद की कार में उनकी पत्नी और निजी सहायक भी बैठे हुए थे। हालांकि सभी बाल-बाल बच गये। इसमें मामूली सी चोट आई है। डॉ. एसटी हसन मुरादाबाद से दिल्ली जा रहे थे।

इस सड़क हादसे में सपा सांसद, उनकी पत्नी, निजी सहायक और ड्राइवर घायल हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी सकुशल दिल्ली आवास पर पहुंच चुके हैं। ये घटना सोमवार देर रात की बताई जाती है। घटना दिल्ली स्थित अक्षरधाम से पहले दिल्ली यूपी बॉर्डर के पास हुई है। दरअसल, दिल्ली में संसद का बजट सत्र चल रहा है। इसमें शामिल होने के लिए सपा सांसद दिल्ली जा रहे थे। तभी दिल्ली यूपी बॉर्डर के पास ये सड़क हादसा हुआ है।

*इंवेस्टर्स समिट व जी-20 की बैठकों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी*


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट और लखनऊ, आगरा, वाराणसी और नोएडा में आयोजित होने वाले जी-20 की बैठकों के मुद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ताकि कहीं किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। इसके अलावा पूरे आयोजन की निगरानी ड्रोन से की जायेगी।

जानकारी के लिए बता दे कि संबंधित सभी शहरों में बैठक स्थलों के अलावा एयरपोर्ट, मेहमानों के ठहरने के स्थानों, आवागमन के मार्गो और भ्रमण वाले स्थानों पर सुरक्षा और यातायात के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत सभी स्थानों को जोन व सेक्टर में बांटकर पुलिस की तैनाती की रणनीति तैयार की गई है।

बैठकों के दौरान एटीएस और एसटीएफ जैसी विशेष यूनिटों को अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिए गए हैं

पुलिस महानिदेशक डॉ. डीएस चौहान की मौजूदगी में हुई बैठक में इंवेस्टर्स समिट और जी-20 की बैठकों को लेकर सुरक्षा की रणनीति तैयार की गई है।

यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि बैठकों के दौरान एटीएस और एसटीएफ जैसी विशेष यूनिटों को अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही दुर्दांत अपराधियों, माफियाओं और अराजक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने को कहा गया है। कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर ‘एटीएस स्पॉट’ टीम को भी तैनात किए जाने का फैसला किया गया है।

डीजीपी ने अधिकारियों को सुरक्षा प्रबंधन के लिए माईक्रो प्लान तैयार करने के साथ खुफिया तंत्र को अभी से सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, समिट और बैठकों के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए ‘ऑपरेशनल कमांड कंट्रोल सेंटर’ स्थापित करने, रूट प्रबंधन और ट्रैफिक प्लान तैयार करने को कहा गया है। 

मार्गों पर सुरक्षा की व्यवस्था सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिए भी की जाएगी

एडीजी ने बताया कि कार्यक्रम स्थलों से लेकर मेहमानों के ठहरने के स्थान व आवागमन वाले मार्गों पर सुरक्षा की व्यवस्था सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिए भी की जाएगी। इसके लिए जरूरत के मुताबिक कुछ स्थानों पर नए कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। डीजीपी ने कार्यक्रम स्थलों के आसपास ‘हॉट-स्पॉटस’ चिह्नित करते हुए वहां सादे वर्दी में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं।