गया में ओझा गुनी के आरोप में शख्स की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, मोबाइल पर कॉल कर किसी ने बुलाया और फिर कर दी हत्या
गया। गया में ओझा गुनी के आरोप में एक शख्स की हत्या कर दी गई. अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर वारदात को अंजाम दिया. साजिश के तहत मोबाइल कॉल कर शराब पीने के बहाने बुलाया गया और फिर हत्या की घटना कर अपराधी फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है.
गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में ओझा-गुणी का आरोप लगाकर एक वृद्ध की अज्ञात लोगों के द्वारा धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मोहनपुर गांव निवासी 60 वर्षीय कृष्णा भारती के रूप में हुई है. गांव के बधार से शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते घटना वाले स्थान पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं घटना की सूचना पाकर जब मृतक के परिवार पहुंचे तो चित्कार मच गया.
गांव के लोगों ने हत्या की घटना की सूचना इमामगंज थाने की पुलिस को किया, जिसके बाद इमामगंज थानाध्यक्ष उदय शंकर, एसआई धर्मेंद्र कुमार, राहुल कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, इस घटना के संबंध में मृतक की पत्नी रीता देवी ने बताया कि उसके पति वर्षों से ओझा गुनी का काम करते थे. पति कृष्णा भारती भगत थे.
बताया कि तीन महीना पूर्व एक व्यक्ति की मौत बीमारी से हुई थी. किंतु उसके परिजनों को अंधविश्वास हो गया था, कि उसको कृष्णा भगत के द्वारा ही ओझा-गुणी कर भूत प्रेत का वास कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि हो सकता है कि उसी परिवार के द्वारा अंधविश्वास में आकर कृष्णा भारती को धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई हो.
रीता देवी ने बताया कि मेरे पति के मोबाइल फोन पर रविवार की शाम किसी व्यक्ति का फोन आया था, कि आप हमारे यहां ओझा गुनी करने के लिए आइए, जिसके बाद वे घर से निकले थे, जो देर शाम तक नहीं लौटे. अंत में हलोगों ने इधर काफी खोजबीन किए उनके मोबाइल पर फोन भी लगाया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. सुबह पति की लाश गांव स्थित बधार के आहर से मिली. वहीं मृतक की पुत्री ने बताया कि शराब पीने के बहाने बुलाकर ओझा गुनी का आरोप में मेरे पिता की हत्या की गई है.
वहीं इस संबंध इमामगंज थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में ओझा-गुणी का आरोप लगाकर एक व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों के द्वारा धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया ओझा गुनी को लेकर ही हत्या करने का मामला सामने आया है.
Feb 07 2023, 07:25