डोभी में स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में मारी जबरदस्त टक्कर, एक की मौत, दो घायल
गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट नहर वाली रोड में एक स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 11 केवीए की तीन पोल क्षतिग्रस्त हो गई।
गलीमत रही की 3 पोल टूटने के बाद भी 11 हजार केवीए की तार टूट कर नहीं गिरा। जबकि सड़क दुर्घटना के दरमियान हाईटेंशन तार में बिजली प्रवाहित हो रही थी। इस सड़क दुर्घटना में स्कारपियो वाहन पर सवार एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई। जिसकी पहचान डोभी थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट गांव निवासी मनीष कुमार के रूप में की गई है।
वहीं अन्य सवार घायल बताए जा रहे हैं। जिसकी पहचान डोभी थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट गांव निवासी राजेंद्र मिस्त्री का 15 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार एवं शिवकमार मिस्त्री का 24 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में की गई है। दोनों घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में किया जा रहा है। घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार डोभी थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट गांव के तरफ से एक स्कार्पियो वाहन घोड़ाघाट नहर वाली रोड में काफी तेज गति से धीरजापुल की तरह आ रही थी।
इसी बीच सप्ताहिक हॉट धीरजापुल के पास अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराई गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली के तीन खंबे टूट गए। वहीं स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर घोड़ाघाट नहर वाली रोड में नहर के नीचे जाकर पलट गई। स्कारपियो वाहन पर सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में भर्ती करवाया गया। जहां एक युवक की मौत अस्पताल ले जाने के दरमियान हो गई।
जिसकी पहचान डोभी थाना क्षेत्र के घोड़ा घाट गांव निवासी चंद्रशेखर मिस्त्री का 21 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है। वहीं अन्य दो घायलों का इलाज चल रहा है। इस मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि सड़क हादसे में एक युवक मनीष कुमार की मौत हुई है। वहीं अन्य दो घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। दुर्घटना स्थल से दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में रखा है।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Feb 06 2023, 15:59