/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz s:praise
पीएम मोदी ने 'गाजा पीस प्लान' पर ट्रंप को सराहा, बोले-भारत शांति के साथ है

#pm _

हमास और इजरायल के बीच जारी जंग अब खत्म होने को है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में गाजा के लिए पीस प्लान चलाया जा रहा है। इसके तहत हमास सभी इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। डोनाल्ड ट्रंप के गाजा पीस प्लान के लिए हमास के राजी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी सराहना की है।पीएम मोदी ने गाजा में शांति प्रयासों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार जताया और कहा कि बंधकों की रिहाई शांति की दिशा में अहम कदम है।

पीएम मोदी ने किया समर्थन

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने समर्थन का इजहार किया है। पीएम मोदी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि गाजा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति के बीच हम राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत करते हैं। बंधकों की रिहाई के संकेत एक महत्वपूर्ण कदम हैं। भारत स्थायी और न्यायसंगत शांति की दिशा में सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा।

ट्रंप का 20 सूत्रीय शांति प्रस्ताव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और हमास के बीच दो वर्ष से जारी युद्ध को समाप्त कराने की एक शांति योजना पेश की थी। ट्रंप ने गाजा में संघर्षविराम के लिए एक 20 सूत्रीय शांति प्रस्ताव तैयार किया। जिसे इस्राइल ने स्वीकार कर लिया। हमास ने भी बंधकों की रिहाई और गाजा की सत्ता अन्य फलस्तीनियों को सौंपने की बात मान ली है। हालांकि शांति प्रस्ताव के कई अन्य बिंदुओं पर अभी हमास ने चर्चा के बाद फैसला लेने की बात कही है।

ट्रंप की धमकी के आगे झुका हमास

बता दें कि ट्रंप ने हमास को शांति प्रस्ताव पर फैसला लेने के लिए रविवार शाम छह बजे तक का अल्टीमेटम दिया था। ट्रंप की धमकी के बाद ही हमास को बंधकों की रिहाई के लिए सहमति देने पर मजबूर होना पड़ा। ट्रंप ने अपनी धमकी में कहा है कि अगर हमास ने रविवार शाम 6 बजे तक इजरायल के साथ शांति समझौता नहीं किया तो सब कुछ बिगड़ जाएगा। ट्रंप ने आगे कहा कि हमास को शांति योजना स्वीकार करने का यह आखिरी मौका दिया जा रहा है। ट्रंप की सीधी धमकी के बाद हमास ने ऐलान कर दिया कि वह शांति समझौते के लिए तैयार है। हमास ने कहा कि वह सभी इजरायली बंधकों अपने पास से रिहा कर देगा, चाहे वह जीवित हों या फिर मर चुके हों।

राहुल गांधी ने विदेश में की भारतीय बाइक्स की तारीफ, अडानी-अंबानी पर साधा निशाना

#rahulgandhiincolombiapraisesbajajslamscronyismin_india

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों कोलंबिया के चार दिन के दौरे पर हैं। वहां उन्होंने एक यूनिवर्सिटी में छात्रों से बात करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने शुक्रवार को एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर बजाज, हीरो और टीवीएस कंपनी की तारीफ की है। साथ ही इशारों ही इशारों में बिजनेसमैन अडानी-अंबानी पर हमला बोला।

भारतीय कंपनियां इनोवेशन से नाम कमा रही-राहुल गांधी

दक्षिण अमेरिका दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने कोलंबिया में बजाज, हीरो और टीवीएस की सफलता की सराहना की। राहुल गांधी ने कोलंबिया की सड़कों पर बजाज पल्सर मोटरसाइकिल के सामने खड़े होकर एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। साथ ही लिखा कि बजाज, हीरो और टीवीएस को कोलंबिया में इतना अच्छा प्रदर्शन करते देखकर गर्व महसूस हो रहा है। यह दर्शाता है कि भारतीय कंपनियां साठगांठ वाले पूंजीवाद से नहीं, बल्कि नवाचार से सफलता हासिल कर सकती हैं। ईआईए यूनिवर्सिटी में उन्होंने चंद उद्योगपतियों के बढ़ते दबदबे को भारत के लिए खतरा बताया।

भारत में लोकतंत्र पर हो रहा हमला

वहीं, राहुल ने कोलंबिया में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान कहा, सबसे बड़ा खतरा भारत में हो रहा लोकतंत्र पर हमला है क्योंकि भारत में कई धर्म, कई परंपराएं और कई भाषाएं हैं। भारत वास्तव में अपने सभी लोगों के बीच संवाद का एक केंद्र है और तमाम परंपराओं, तमाम धर्मों और तमाम विचारों के लिए जगह की जरूरत होती है। उस जगह को बनाने का सबसे अच्छा तरीका लोकतांत्रिक व्यवस्था है। वर्तमान में भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था पर बड़े पैमाने पर हमला हो रहा है।

राहुल गांधी के बयान पर भड़की बीजेपी

राहुल गांधी के इन बयानों के बाद बीजेपी ने उन पर जोरदार हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, राहुल गांधी एक बार फिर विपक्ष के नेता की तरह नहीं, बल्कि एक प्रोपेगैंडा के नेता की तरह बर्ताव कर रहे हैं। वे विदेश जाकर भारतीय लोकतंत्र पर हमला करते हैं। वहीं, बीजेपी के प्रदीप भंडारी ने गांधी-वाड्रा परिवार पर भारत को गरीब बनाए रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, राहुल गांधी भारत विरोधी हैं। जब वे देखते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में एक बड़ी ताकत और चार ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन रहा है, तो वे जलन और नफरत में आकर भारत की तरक्की और लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं।

बच्चो में टीकाकरण तथा खानपान विषय पर कार्यक्रम आयोजित

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।केन्द्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान के चौथे दिन दिनांक 20 सितम्बर 2025 को बच्चों में टीकाकरण तथा खानपान विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता चिकित्सा निदेशक डॉ.संजीव कुमार हन्डू तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र नाथ ने की।

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.अनुराग यादव ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा बच्चों में टीकाकरण का महत्त्व तथा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी विस्तृत जानकारी प्रदान की।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सुरेन्द्र नाथ ने बच्चों के टीकाकरण तथा खानपान का महत्त्व समझाया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.उषा यादव (नोडल ऑफिसर एस.एन.एस. पी. ए.)ने सभा को संबोधित किया और टीकाकरण के बारे में जागरूक किया।

कार्यक्रम में 72 बच्चों का टीकाकरण किया गया।चिकित्सा निदेशक डॉ. संजीव कुमार हन्डू ने सभा को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के महत्त्व की सराहना की और बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए जागरूक किया।कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ. कल्पना मिश्रा अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.एस.एस. नायक,मुख्य नर्सिंग अधीक्षक मोदेस्ता टोपनो मुख्य नर्सिंग अधीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा अमित सिंह तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Program on vaccination and nutrition for children organized

On September 20, 2025, the fourth day of the Swasth Nari Swasth Parivar Abhiyan, a program on vaccination and nutrition for children was organized at the Central Hospital, North Central Railway, Prayagraj. The program was chaired by Medical Director Dr. Sanjeev Kumar Handu and Chief Medical Superintendent Dr. Surendra Nath. Additional Chief Health Director Dr. Anurag Yadav provided detailed information on the importance of vaccination and related information in children through a PowerPoint presentation. Chief Medical Superintendent Dr. Surendra Nath explained the importance of vaccination and nutrition for children. Additional Chief Health Director Dr. Usha Yadav (Nodal Officer, SNSPA) addressed the gathering and created awareness about vaccination. 72 children were vaccinated during the program. Medical Director Dr. Sanjeev Kumar Handu, while addressing the gathering, praised the importance of the program and raised awareness about child health care. Additional Chief Health Director Dr. Kalpana Mishra, Additional Chief Health Director Dr. S.S. Nayak, Chief Nursing Superintendent Modesta Topno, Chief Nursing Superintendent Jitendra Kumar Verma, Amit Singh and other officers and employees were present.

एक तरफ राहुल गांधी की तारीफ दूसरी तरफ भारत को गाली, एशिया कप में हार से बौखलाए अफरीदी

#pakistanshahidafridiaccusesindiapraisesrahul_gandhi

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर भारत विरोधी बयान दिया है। एक तरफ अफरीदी ने मोदी सरकार पर 'हिन्दू-मुस्लिम कार्ड' खेलने की बात कही है, तो दूसरी तरफ उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की है। दरअसल, एशिया कप में टीम इंडिया के हाथों करारी शिकस्त के बाद पूरा पाकिस्तान झुंझलाया हुआ है। 14 सितंबर की रात हुए मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने न सिर्फ पाकिस्तान को हराया बल्कि पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ तक नहीं मिलाया।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भारत के हाथों मिली 7 विकेटों की शर्मनाक हार से ऐसा तिलमिलाया कि राहुल गांधी की तारीफ और मौजूदा सरकार की शिकायत करने लगा। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए राहुल गांधी की तारीफ की है और कहा है कि कांग्रेस नेता की सकारात्मक सोच है। उसने कहा, अगर आप राहुल गांधी को देखें तो वह बेहद सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति हैं। वह चाहते हैं कि बातचीत आगे बढ़े, लेकिन ये लोग... मेरा मतलब है। क्या एक इजराइल काफी नहीं है कि आप दूसरा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया हाथ

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रविवार को हुआ था। मैच के बाद भारतीय खिलाडियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। यह फैसला अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष लोगों के समर्थन में लिया गया। भारतीय फैंस पहले से ही पाकिस्तान से खेलने के खिलाफ थे, लेकिन बीसीसीआई ने सरकारी नीति के तहत मैच खेला। भारतीय खिलाड़ियों ने हालांकि अपने तरीके से विरोध जताया। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भड़क गया और उसने आईसीसी से शिकायत कर दी।

Direction Vastu by Dhiren Shah: Guiding Spaces, Transforming Lives.

In a world where rapid urbanization and modern architecture often overshadow traditional practices, Direction Vastu has emerged as a trusted guide for those seeking harmony, prosperity, and peace in their living and working spaces. Founded by veteran Vastu consultant Dhiren Shah, the company brings together the time-tested principles of Vastu Shastra with contemporary design, creating environments that radiate positivity and balance. With its philosophy rooted in aligning spaces with natural energies, Direction Vastu has become a leading name in holistic spatial transformation.

With over 32 years of experience, Mr. Shah has consulted for thousands of clients across India and abroad. His expertise spans residential, commercial, and industrial projects, where he has successfully helped people overcome architectural challenges through energy alignment. His reach extends beyond one-on-one consultations, as he has also appeared in more than 3,000 live television episodes, where he shared insights, remedies, and guidance with a mass audience. His approach focuses not only on correcting structural issues but also on fostering emotional, financial, and spiritual growth.

At the heart of Direction Vastu lies a simple but profound belief that when spaces are aligned with nature’s laws, life flows effortlessly. Unlike generic or one-size-fits-all methods, the company takes a personalized approach. Every consultation involves a detailed study of directional energies, environmental surroundings, and the unique lifestyle of occupants. Based on this, Mr. Shah suggests practical, non-invasive remedies that bring measurable improvements in well-being, relationships, and productivity.

Services provided by Direction Vastu stretch a long way. These comprise residential and commercial consulting, industrial and factory planning, pre-planning, and some other projects, which include hospitals, hotels, and business houses. Among the most praised activities of the company is the usage of non-destructive solutions. Direction Vastu suggests achieving this at a fraction of the cost of wrecking a demolition with effective modifications like the positioning of mirrors, the use of certain colors, rearrangement of furniture, as well as the addition of things like plants, pyramids, or crystals to divert the energy into the right channels.

Direction Vastu has, over the years, established a name of trust in India. Its customers include homeowners and business people, builders, and spiritual practitioners. The grateful testimonies in health, peace of mind, financial stability, and professional success following consultations are common. Its working method of transparency and its delivery in proven outcomes further earned the company several awards and honors, in respect to its contributions to the architectural field, as well as well-being and preservation of Indian heritage in general.

With modern architecture developing and cities getting bigger with each passing day, Mr. Shah feels that there is no better time than now to plan with an eye towards being energy conscious. Direction Vastu has taken the responsibility to make Vastu Shastra applicable and practical to the modern era. It is the corporation of the ever-changing lifestyle making Vastu applicable to it, providing solutions that fit into the ever-changing lifestyle. The vision of the company is where every home, office, and industrial establishment would be custom-made with traditional yet innovative handling.

Direction Vastu is intensively present online, on social sites like Facebook, Instagram, YouTube The team promotes educational information, case studies, live sessions, and practical pieces of advice through these channels that allow thousands of followers to make changes in their environment by introducing change on a small scale. These initiatives have turned the brand not only into a consultancy firm but also a resource centre for anyone interested in Vastu-based living.

Direction Vastu is an ideal solution for anyone interested in creating a new house, developing their businesses, or seeking to gain inner peace in their everyday lives. The company has its own special touch in blending ancient wisdom, the practicality of modern times, and its mission in uplifting lives is something that has made it a truly special way to make it happen.

For More Details Please connect with us!

Address: 507, Wall Street-1, Opp. The Orient club, Gujarat College Road, Ashram Road, Ahmedabad,

India 380006 Gujarat

Contact: 9227236188, 90996 12179

E-Mail:

Website: www.directionvastu.com

100 साल से देश सेवा में लगे स्वयंसेवकों को नमन’, लाल किले से आरएसएस की तारीफ के क्या है मायने

#praiseofrssfromredfortwhatagendadoescongresssee

79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज लाल किले से अपने 103 मिनट लंबे भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी आरएसएस की चर्चा की। पीएम ने आरएसएस की जमकर तारीफ की और 100 साल की सेवा गौरवपूर्ण बताया। अपने तीन कार्यकालों में पहले के 11 स्वतंत्रता दिवस के भाषणों में भी पीएम मोदी ने कभी आरएसएस की चर्चा नहीं की थी। हालांकि, जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस वर्ष 100 साल पूरे करने वाला है। इस मौके पर पीएम मोदी ने संघ के 100 साल के इतिहास को याद किया।

पीएम ने जमकर की आरएसएस की तारीफ

पीएम मोदी ने कहा, आज मैं बहुत गर्व के साथ एक बात का जिक्र करना चाहता हूं। आज से 100 साल पहले एक संगठन का जन्म हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 साल की राष्ट्र की सेवा बहुत ही गौरवपूर्ण है। व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के संकल्प को लेकर 100 साल तक संघ ने काम किया। राष्ट्र निर्माण के लिए संघ काम करता है।

आरएसएस को दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ बताया

पीएम ने संघ की तारीफ करते हुए कहा, सेवा, समर्पण, संगठन और अनुशासन संघ की पहचान रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुनिया का एक प्रकार से सबसे बड़ा एनजीओ है। उसका समर्पण का 100 साल का इतिहास है. 100 साल की इस यात्रा में योगदान देने वाले सभी स्वयंसेवकों को आदर पूर्वक याद करता हूं और देश राष्ट्रीय स्वयंसेवक की इस 100 साल की भव्य समर्पित यात्रा पर गर्व करता है। हमें संघ प्रेरणा देता रहेगा।

आरएसएस को खुश कर रहे पीएम मोदी?

लाल किले से आरएसएस का जिक्र करना विपक्ष को रास नहीं आ रहा है। कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि पीएम मोदी 75 वर्ष की आयु के बाद भी प्रधानमंत्री बने रहना चाहते हैं, इसलिए वह संघ की इस तरह से सराहना में जुटे गए हैं। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने पीएम मोदी के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तारीफ वाले भाषण को रिट्वीट करते हुए एक लंबा-चौड़ा एक्स पोस्ट लिखा है। इसमें बीते 100 वर्षों आरएसएस की देश में भूमिका और इसके सर संघचालकों के रोल की आलोचनात्मक चर्चा की गई है। इसमें, पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने लिखा है, '...फिर भी प्रधानमंत्री मोदी-आरएसएस को खुश करने के लिए 17 सितंबर, 2025 को कथित तौर पर अपनी रिटायरमेंट की योजना को रोक रहे हैं।

पीएम थके हुए लगे, जल्द ही वे रिटायर भी होंगे-जयराम रमेश

वहीं काग्रेस नेता जयराम ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के भाषण का सबसे चिंताजनक पहलू लाल किले की प्राचीर से आरएसएस का नाम लेना था, जो एक संवैधानिक, धर्मनिरपेक्ष गणराज्य की भावना का खुला उल्लंघन है। यह अगले महीने उनके 75वें जन्मदिन से पहले संगठन को खुश करने की एक हताश कोशिश के अलावा और कुछ नहीं है। 4 जून 2024 की घटनाओं के बाद से निर्णायक रूप से कमजोर पड़ चुके प्रधानमंत्री अब पूरी तरह मोहन भागवत की कृपा पर निर्भर हैं, ताकि सितंबर के बाद उनका कार्यकाल का विस्तार हो सके। स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय अवसर का व्यक्तिगत और संगठनात्मक लाभ के लिए राजनीतिकरण हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए बेहद हानिकारक है। आज प्रधानमंत्री थके हुए लगे, जल्द ही वे रिटायर भी होंगे।

New Skincare Breakthrough: Bake Cosmetics’ 2% Salicylic Acid Soap Becomes a Cult Favorite for Acne Relief

In a world flooded with skincare solutions, one product is making unexpected waves on social media and skincare blogs alike — Bake Cosmetics' 2% Salicylic Acid Soap, now offered in a convenient pack of two. From dermatologists to TikTok influencers, this no-frills acne-fighting bar has become a surprise favorite among consumers seeking fast, affordable relief from breakouts.

A Simple Bar With a Powerful Punch

What sets this soap apart? Its active ingredient: 2% salicylic acid, a dermatologist-recommended beta hydroxy acid (BHA) that unclogs pores, reduces inflammation, and gently exfoliates the skin. Unlike harsh acne cleansers that strip the skin’s moisture barrier, Bake’s formulation balances effectiveness with skin-friendly ingredients — making it suitable for oily, acne-prone, and even combination skin types.

"People are shocked at how quickly they see results," says Anjali Mehra, a skincare content creator who featured the soap in her recent “Summer Acne Solutions” roundup on Instagram. "It’s affordable, it’s clean, and it works. What more could you ask for?"

Backed by a Loyal Following

Since its launch, the soap has earned praise from beauty influencers and everyday users alike. On Reddit’s r/SkincareAddiction, users have dubbed it a “hidden gem,” with dozens claiming it reduced hormonal acne and blackheads within days of use.

Online reviews highlight key benefits:

  • Fewer breakouts and visibly smaller pores
  • Reduced redness and irritation over time
  • Gentle enough for daily use — even on the body

Clean Beauty, Clear Skin

True to Bake Cosmetics' mission, the soap is cruelty-free, fragrance-free, and free from sulfates and parabens — aligning with the growing demand for minimalist, ethical skincare.

“Our customers want simple, effective products they can trust,” says Neha Bakshi, founder of Bake Cosmetics. “This soap was designed to be powerful yet gentle. It’s for real people with real skin issues.”

A Must-Have for Summer 2025

With the arrival of hot, humid weather — a prime time for breakouts — the 2% Salicylic Acid Soap is quickly becoming a seasonal must-have. Whether used on the face, chest, or back, it's an easy addition to any skincare routine.

For those who battle body acne or maskne, the soap’s gentle lather offers a convenient, mess-free alternative to expensive serums or harsh scrubs.

सलमान खुर्शीद ने अनुच्छेद 370 के फैसले को लेकर की मोदी सरकार की सराहना, बोले- खत्म हुई बड़ी समस्या

#congressleadersalmankhurshidpraisesarticle370_abrogation

शशि थरूर के बाद कांग्रेस के एक और नेता ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की सराहना की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को लेकर बड़ा बयान दिया है और मोदी सरकार के फैसले की तारीफ की है। खुर्शीद ने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर सरकार की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से बड़ी समस्या का अंत हो गया है। सलमान खुर्शीद का ये बयान शशि थरूर के बाद पार्टी के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।

आतंकवाद पर भारत की नीति को साफ करने और पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए सरकार ने दुनियाभर के 33 देशों में अपने प्रतिनिधिमंडल को भेजा है। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद भी शामिल हैं। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने इंडोनेशिया में एक प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 ने लंबे समय से जम्मू-कश्मीर को शेष भारत से अलग मानने की धारणा बनाई हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की ओर से अनुच्छेद को निरस्त करने के साथ ही यह धारणा समाप्त हो गई है।

सकारात्मक बदलाव आए हैं और समृद्धि बढ़ी- खुर्शीद

अलग पहचान की भावना को बड़ी समस्या बताते हुए सलमान खुर्शीद ने अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद से हुए सकारात्मक परिणामों पर बात की। उन्होंने केंद्रशासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में 65 फीसदी मतदाताओं की भागीदारी का भी जिक्र किया। उन्होंने इस क्षेत्र में उभरी समृद्धि की ओर इशारा करते हुए इन घटनाक्रमों को पलटने के किसी भी प्रयास के खिलाफ पुरजोर तरीके से आवाज उठाई।

आज कश्मीर में तरक्की हो रही है- खुर्शीद

खुर्शीद ने बताया कि इसके बाद हुए चुनावों में 65 प्रतिशत मतदान हुआ और आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एक निर्वाचित सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज कश्मीर में जो तरक्की हो रही है, उसे कोई पीछे ले जाने की सोच भी नहीं सकता। ऐसा करना उचित नहीं होगा।

*Md Sporting Club crowned champions of Women’s Club League T20 meet*

Sports

Khabar kolkata sports Desk: Md Sporting Club clinched the CAB Women’s Club Cricket League T20 title after a thumping 46-run victory over Aryan Club via higher run rate in the summit clash at the Eden Gardens.

Md Sporting Club’s Adrija Sarkar was awarded the player of the final for her unbeaten 59 off 56 balls.

India legend Sourav Ganguly, heaped praise on the young girls saying, “I congratulate Md Sporting for being the champions. Aryan Club also played well. All the girls must use this platform and help Bengal and Indian cricket scale higher. My best wishes to all the young girls.”

Women’s cricket icon Jhulan Goswami said, “I congratulate Md Sporting for being the champions. Adrija as always was consistent with the bat. Aryan Club must take this as a learning experience for their next matches. I wish all the girls the best for the future.”

Batting first, Md Sporting Club posted 137/6 in 20 overs. Mita Paul scored 24. Sushmita Ganguly bagged 2 for 35 while Sritama Nandi claimed one wicket.

In reply, chasing the target, Aryan Club were 91/6 in 15.3 overs when rain stopped play. With the weather showing no signs of improvement, Md Sporting Club were declared winners by virtue of higher run rate.

Jhumia Khatun top-scored with unbeaten 29. Protyusha Dey (3-15), Bishakha Das (2-31) and Debalina Bhattacharjee (1-2) impressed with the ball for Md Sporting Club.

Pic Courtesy by: CAB

Tiranga Yatra Organized in Budhanpur










grand Tiranga Yatra (tricolor march) was organized in the Budhanpur Tehsil area, starting from Radha Krishna Temple in Koilsa. The event was graced by Bhupendra Singh Chaudhary, the State President of the Bharatiya Janata Party (BJP), who led the yatra.

The Tiranga Yatra commenced from the Radha Krishna Temple and concluded at the Shaheed Smarak (Martyrs’ Memorial) in Budhanpur, where floral tributes were paid to the martyrs. Addressing the gathering, Bhupendra Singh Chaudhary said that the successful execution of Operation Sindoor, which struck Pakistan on its own soil, is a matter of immense pride for the nation. He added that the Tiranga Yatra was organized to celebrate this victory and to boost the morale of the armed forces.

Vinod Rajbhar, District President of Lalganj, who presided over the event, encouraged all party workers and stated that whenever the pride and honor of our nation is challenged, our three armed forces give a befitting reply to the enemy.

Former District President Jayanath Singh expressed his pride in being born in a country like India and praised the bravery of Indian soldiers who risk their lives for the safety of the nation.

Budhanpur Nagar Panchayat Chairman's representative, Goodluck Singh, extended his gratitude to all the dignitaries who participated in the event.

Prominent attendees included Suraj Prakash Srivastava, former MP Sangeeta Azad, Ramakant Mishra, Pushkar Mishra, Dheeraj Mishra, Block Pramukh Representative Santosh Yadav, Birendra Singh, Raghvendra Pandey, Dharmanand Pandey, Ashok Mishra, Prem Sagar Pandey, Prem Shankar Pandey, Manoj Kumar Singh, Rammoorat Maurya, Ashutosh Chaubey, Bindu Singh, Raju Rajbhar, Rudra Sharma, Hanumant Prasad Singh, Chandrajeet Tiwari, Harish Tiwari, Jagannath Rajbhar, Neeraj Tiwari, Harshit Singh, Anurag Singh (Block Pramukh of Palhna), Ajay Yadav, Sunil Singh Dabbbu, Deepak Modanwal, Manoj Singh, Pradeep Pandey, and many others.

पीएम मोदी ने 'गाजा पीस प्लान' पर ट्रंप को सराहा, बोले-भारत शांति के साथ है

#pm _

हमास और इजरायल के बीच जारी जंग अब खत्म होने को है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में गाजा के लिए पीस प्लान चलाया जा रहा है। इसके तहत हमास सभी इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। डोनाल्ड ट्रंप के गाजा पीस प्लान के लिए हमास के राजी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी सराहना की है।पीएम मोदी ने गाजा में शांति प्रयासों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार जताया और कहा कि बंधकों की रिहाई शांति की दिशा में अहम कदम है।

पीएम मोदी ने किया समर्थन

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने समर्थन का इजहार किया है। पीएम मोदी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि गाजा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति के बीच हम राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत करते हैं। बंधकों की रिहाई के संकेत एक महत्वपूर्ण कदम हैं। भारत स्थायी और न्यायसंगत शांति की दिशा में सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा।

ट्रंप का 20 सूत्रीय शांति प्रस्ताव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और हमास के बीच दो वर्ष से जारी युद्ध को समाप्त कराने की एक शांति योजना पेश की थी। ट्रंप ने गाजा में संघर्षविराम के लिए एक 20 सूत्रीय शांति प्रस्ताव तैयार किया। जिसे इस्राइल ने स्वीकार कर लिया। हमास ने भी बंधकों की रिहाई और गाजा की सत्ता अन्य फलस्तीनियों को सौंपने की बात मान ली है। हालांकि शांति प्रस्ताव के कई अन्य बिंदुओं पर अभी हमास ने चर्चा के बाद फैसला लेने की बात कही है।

ट्रंप की धमकी के आगे झुका हमास

बता दें कि ट्रंप ने हमास को शांति प्रस्ताव पर फैसला लेने के लिए रविवार शाम छह बजे तक का अल्टीमेटम दिया था। ट्रंप की धमकी के बाद ही हमास को बंधकों की रिहाई के लिए सहमति देने पर मजबूर होना पड़ा। ट्रंप ने अपनी धमकी में कहा है कि अगर हमास ने रविवार शाम 6 बजे तक इजरायल के साथ शांति समझौता नहीं किया तो सब कुछ बिगड़ जाएगा। ट्रंप ने आगे कहा कि हमास को शांति योजना स्वीकार करने का यह आखिरी मौका दिया जा रहा है। ट्रंप की सीधी धमकी के बाद हमास ने ऐलान कर दिया कि वह शांति समझौते के लिए तैयार है। हमास ने कहा कि वह सभी इजरायली बंधकों अपने पास से रिहा कर देगा, चाहे वह जीवित हों या फिर मर चुके हों।

राहुल गांधी ने विदेश में की भारतीय बाइक्स की तारीफ, अडानी-अंबानी पर साधा निशाना

#rahulgandhiincolombiapraisesbajajslamscronyismin_india

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों कोलंबिया के चार दिन के दौरे पर हैं। वहां उन्होंने एक यूनिवर्सिटी में छात्रों से बात करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने शुक्रवार को एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर बजाज, हीरो और टीवीएस कंपनी की तारीफ की है। साथ ही इशारों ही इशारों में बिजनेसमैन अडानी-अंबानी पर हमला बोला।

भारतीय कंपनियां इनोवेशन से नाम कमा रही-राहुल गांधी

दक्षिण अमेरिका दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने कोलंबिया में बजाज, हीरो और टीवीएस की सफलता की सराहना की। राहुल गांधी ने कोलंबिया की सड़कों पर बजाज पल्सर मोटरसाइकिल के सामने खड़े होकर एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। साथ ही लिखा कि बजाज, हीरो और टीवीएस को कोलंबिया में इतना अच्छा प्रदर्शन करते देखकर गर्व महसूस हो रहा है। यह दर्शाता है कि भारतीय कंपनियां साठगांठ वाले पूंजीवाद से नहीं, बल्कि नवाचार से सफलता हासिल कर सकती हैं। ईआईए यूनिवर्सिटी में उन्होंने चंद उद्योगपतियों के बढ़ते दबदबे को भारत के लिए खतरा बताया।

भारत में लोकतंत्र पर हो रहा हमला

वहीं, राहुल ने कोलंबिया में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान कहा, सबसे बड़ा खतरा भारत में हो रहा लोकतंत्र पर हमला है क्योंकि भारत में कई धर्म, कई परंपराएं और कई भाषाएं हैं। भारत वास्तव में अपने सभी लोगों के बीच संवाद का एक केंद्र है और तमाम परंपराओं, तमाम धर्मों और तमाम विचारों के लिए जगह की जरूरत होती है। उस जगह को बनाने का सबसे अच्छा तरीका लोकतांत्रिक व्यवस्था है। वर्तमान में भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था पर बड़े पैमाने पर हमला हो रहा है।

राहुल गांधी के बयान पर भड़की बीजेपी

राहुल गांधी के इन बयानों के बाद बीजेपी ने उन पर जोरदार हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, राहुल गांधी एक बार फिर विपक्ष के नेता की तरह नहीं, बल्कि एक प्रोपेगैंडा के नेता की तरह बर्ताव कर रहे हैं। वे विदेश जाकर भारतीय लोकतंत्र पर हमला करते हैं। वहीं, बीजेपी के प्रदीप भंडारी ने गांधी-वाड्रा परिवार पर भारत को गरीब बनाए रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, राहुल गांधी भारत विरोधी हैं। जब वे देखते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में एक बड़ी ताकत और चार ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन रहा है, तो वे जलन और नफरत में आकर भारत की तरक्की और लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं।

बच्चो में टीकाकरण तथा खानपान विषय पर कार्यक्रम आयोजित

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।केन्द्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान के चौथे दिन दिनांक 20 सितम्बर 2025 को बच्चों में टीकाकरण तथा खानपान विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता चिकित्सा निदेशक डॉ.संजीव कुमार हन्डू तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र नाथ ने की।

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.अनुराग यादव ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा बच्चों में टीकाकरण का महत्त्व तथा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी विस्तृत जानकारी प्रदान की।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सुरेन्द्र नाथ ने बच्चों के टीकाकरण तथा खानपान का महत्त्व समझाया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.उषा यादव (नोडल ऑफिसर एस.एन.एस. पी. ए.)ने सभा को संबोधित किया और टीकाकरण के बारे में जागरूक किया।

कार्यक्रम में 72 बच्चों का टीकाकरण किया गया।चिकित्सा निदेशक डॉ. संजीव कुमार हन्डू ने सभा को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के महत्त्व की सराहना की और बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए जागरूक किया।कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ. कल्पना मिश्रा अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.एस.एस. नायक,मुख्य नर्सिंग अधीक्षक मोदेस्ता टोपनो मुख्य नर्सिंग अधीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा अमित सिंह तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Program on vaccination and nutrition for children organized

On September 20, 2025, the fourth day of the Swasth Nari Swasth Parivar Abhiyan, a program on vaccination and nutrition for children was organized at the Central Hospital, North Central Railway, Prayagraj. The program was chaired by Medical Director Dr. Sanjeev Kumar Handu and Chief Medical Superintendent Dr. Surendra Nath. Additional Chief Health Director Dr. Anurag Yadav provided detailed information on the importance of vaccination and related information in children through a PowerPoint presentation. Chief Medical Superintendent Dr. Surendra Nath explained the importance of vaccination and nutrition for children. Additional Chief Health Director Dr. Usha Yadav (Nodal Officer, SNSPA) addressed the gathering and created awareness about vaccination. 72 children were vaccinated during the program. Medical Director Dr. Sanjeev Kumar Handu, while addressing the gathering, praised the importance of the program and raised awareness about child health care. Additional Chief Health Director Dr. Kalpana Mishra, Additional Chief Health Director Dr. S.S. Nayak, Chief Nursing Superintendent Modesta Topno, Chief Nursing Superintendent Jitendra Kumar Verma, Amit Singh and other officers and employees were present.

एक तरफ राहुल गांधी की तारीफ दूसरी तरफ भारत को गाली, एशिया कप में हार से बौखलाए अफरीदी

#pakistanshahidafridiaccusesindiapraisesrahul_gandhi

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर भारत विरोधी बयान दिया है। एक तरफ अफरीदी ने मोदी सरकार पर 'हिन्दू-मुस्लिम कार्ड' खेलने की बात कही है, तो दूसरी तरफ उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की है। दरअसल, एशिया कप में टीम इंडिया के हाथों करारी शिकस्त के बाद पूरा पाकिस्तान झुंझलाया हुआ है। 14 सितंबर की रात हुए मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने न सिर्फ पाकिस्तान को हराया बल्कि पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ तक नहीं मिलाया।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भारत के हाथों मिली 7 विकेटों की शर्मनाक हार से ऐसा तिलमिलाया कि राहुल गांधी की तारीफ और मौजूदा सरकार की शिकायत करने लगा। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए राहुल गांधी की तारीफ की है और कहा है कि कांग्रेस नेता की सकारात्मक सोच है। उसने कहा, अगर आप राहुल गांधी को देखें तो वह बेहद सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति हैं। वह चाहते हैं कि बातचीत आगे बढ़े, लेकिन ये लोग... मेरा मतलब है। क्या एक इजराइल काफी नहीं है कि आप दूसरा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया हाथ

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रविवार को हुआ था। मैच के बाद भारतीय खिलाडियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। यह फैसला अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष लोगों के समर्थन में लिया गया। भारतीय फैंस पहले से ही पाकिस्तान से खेलने के खिलाफ थे, लेकिन बीसीसीआई ने सरकारी नीति के तहत मैच खेला। भारतीय खिलाड़ियों ने हालांकि अपने तरीके से विरोध जताया। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भड़क गया और उसने आईसीसी से शिकायत कर दी।

Direction Vastu by Dhiren Shah: Guiding Spaces, Transforming Lives.

In a world where rapid urbanization and modern architecture often overshadow traditional practices, Direction Vastu has emerged as a trusted guide for those seeking harmony, prosperity, and peace in their living and working spaces. Founded by veteran Vastu consultant Dhiren Shah, the company brings together the time-tested principles of Vastu Shastra with contemporary design, creating environments that radiate positivity and balance. With its philosophy rooted in aligning spaces with natural energies, Direction Vastu has become a leading name in holistic spatial transformation.

With over 32 years of experience, Mr. Shah has consulted for thousands of clients across India and abroad. His expertise spans residential, commercial, and industrial projects, where he has successfully helped people overcome architectural challenges through energy alignment. His reach extends beyond one-on-one consultations, as he has also appeared in more than 3,000 live television episodes, where he shared insights, remedies, and guidance with a mass audience. His approach focuses not only on correcting structural issues but also on fostering emotional, financial, and spiritual growth.

At the heart of Direction Vastu lies a simple but profound belief that when spaces are aligned with nature’s laws, life flows effortlessly. Unlike generic or one-size-fits-all methods, the company takes a personalized approach. Every consultation involves a detailed study of directional energies, environmental surroundings, and the unique lifestyle of occupants. Based on this, Mr. Shah suggests practical, non-invasive remedies that bring measurable improvements in well-being, relationships, and productivity.

Services provided by Direction Vastu stretch a long way. These comprise residential and commercial consulting, industrial and factory planning, pre-planning, and some other projects, which include hospitals, hotels, and business houses. Among the most praised activities of the company is the usage of non-destructive solutions. Direction Vastu suggests achieving this at a fraction of the cost of wrecking a demolition with effective modifications like the positioning of mirrors, the use of certain colors, rearrangement of furniture, as well as the addition of things like plants, pyramids, or crystals to divert the energy into the right channels.

Direction Vastu has, over the years, established a name of trust in India. Its customers include homeowners and business people, builders, and spiritual practitioners. The grateful testimonies in health, peace of mind, financial stability, and professional success following consultations are common. Its working method of transparency and its delivery in proven outcomes further earned the company several awards and honors, in respect to its contributions to the architectural field, as well as well-being and preservation of Indian heritage in general.

With modern architecture developing and cities getting bigger with each passing day, Mr. Shah feels that there is no better time than now to plan with an eye towards being energy conscious. Direction Vastu has taken the responsibility to make Vastu Shastra applicable and practical to the modern era. It is the corporation of the ever-changing lifestyle making Vastu applicable to it, providing solutions that fit into the ever-changing lifestyle. The vision of the company is where every home, office, and industrial establishment would be custom-made with traditional yet innovative handling.

Direction Vastu is intensively present online, on social sites like Facebook, Instagram, YouTube The team promotes educational information, case studies, live sessions, and practical pieces of advice through these channels that allow thousands of followers to make changes in their environment by introducing change on a small scale. These initiatives have turned the brand not only into a consultancy firm but also a resource centre for anyone interested in Vastu-based living.

Direction Vastu is an ideal solution for anyone interested in creating a new house, developing their businesses, or seeking to gain inner peace in their everyday lives. The company has its own special touch in blending ancient wisdom, the practicality of modern times, and its mission in uplifting lives is something that has made it a truly special way to make it happen.

For More Details Please connect with us!

Address: 507, Wall Street-1, Opp. The Orient club, Gujarat College Road, Ashram Road, Ahmedabad,

India 380006 Gujarat

Contact: 9227236188, 90996 12179

E-Mail:

Website: www.directionvastu.com

100 साल से देश सेवा में लगे स्वयंसेवकों को नमन’, लाल किले से आरएसएस की तारीफ के क्या है मायने

#praiseofrssfromredfortwhatagendadoescongresssee

79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज लाल किले से अपने 103 मिनट लंबे भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी आरएसएस की चर्चा की। पीएम ने आरएसएस की जमकर तारीफ की और 100 साल की सेवा गौरवपूर्ण बताया। अपने तीन कार्यकालों में पहले के 11 स्वतंत्रता दिवस के भाषणों में भी पीएम मोदी ने कभी आरएसएस की चर्चा नहीं की थी। हालांकि, जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस वर्ष 100 साल पूरे करने वाला है। इस मौके पर पीएम मोदी ने संघ के 100 साल के इतिहास को याद किया।

पीएम ने जमकर की आरएसएस की तारीफ

पीएम मोदी ने कहा, आज मैं बहुत गर्व के साथ एक बात का जिक्र करना चाहता हूं। आज से 100 साल पहले एक संगठन का जन्म हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 साल की राष्ट्र की सेवा बहुत ही गौरवपूर्ण है। व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के संकल्प को लेकर 100 साल तक संघ ने काम किया। राष्ट्र निर्माण के लिए संघ काम करता है।

आरएसएस को दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ बताया

पीएम ने संघ की तारीफ करते हुए कहा, सेवा, समर्पण, संगठन और अनुशासन संघ की पहचान रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुनिया का एक प्रकार से सबसे बड़ा एनजीओ है। उसका समर्पण का 100 साल का इतिहास है. 100 साल की इस यात्रा में योगदान देने वाले सभी स्वयंसेवकों को आदर पूर्वक याद करता हूं और देश राष्ट्रीय स्वयंसेवक की इस 100 साल की भव्य समर्पित यात्रा पर गर्व करता है। हमें संघ प्रेरणा देता रहेगा।

आरएसएस को खुश कर रहे पीएम मोदी?

लाल किले से आरएसएस का जिक्र करना विपक्ष को रास नहीं आ रहा है। कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि पीएम मोदी 75 वर्ष की आयु के बाद भी प्रधानमंत्री बने रहना चाहते हैं, इसलिए वह संघ की इस तरह से सराहना में जुटे गए हैं। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने पीएम मोदी के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तारीफ वाले भाषण को रिट्वीट करते हुए एक लंबा-चौड़ा एक्स पोस्ट लिखा है। इसमें बीते 100 वर्षों आरएसएस की देश में भूमिका और इसके सर संघचालकों के रोल की आलोचनात्मक चर्चा की गई है। इसमें, पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने लिखा है, '...फिर भी प्रधानमंत्री मोदी-आरएसएस को खुश करने के लिए 17 सितंबर, 2025 को कथित तौर पर अपनी रिटायरमेंट की योजना को रोक रहे हैं।

पीएम थके हुए लगे, जल्द ही वे रिटायर भी होंगे-जयराम रमेश

वहीं काग्रेस नेता जयराम ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के भाषण का सबसे चिंताजनक पहलू लाल किले की प्राचीर से आरएसएस का नाम लेना था, जो एक संवैधानिक, धर्मनिरपेक्ष गणराज्य की भावना का खुला उल्लंघन है। यह अगले महीने उनके 75वें जन्मदिन से पहले संगठन को खुश करने की एक हताश कोशिश के अलावा और कुछ नहीं है। 4 जून 2024 की घटनाओं के बाद से निर्णायक रूप से कमजोर पड़ चुके प्रधानमंत्री अब पूरी तरह मोहन भागवत की कृपा पर निर्भर हैं, ताकि सितंबर के बाद उनका कार्यकाल का विस्तार हो सके। स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय अवसर का व्यक्तिगत और संगठनात्मक लाभ के लिए राजनीतिकरण हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए बेहद हानिकारक है। आज प्रधानमंत्री थके हुए लगे, जल्द ही वे रिटायर भी होंगे।

New Skincare Breakthrough: Bake Cosmetics’ 2% Salicylic Acid Soap Becomes a Cult Favorite for Acne Relief

In a world flooded with skincare solutions, one product is making unexpected waves on social media and skincare blogs alike — Bake Cosmetics' 2% Salicylic Acid Soap, now offered in a convenient pack of two. From dermatologists to TikTok influencers, this no-frills acne-fighting bar has become a surprise favorite among consumers seeking fast, affordable relief from breakouts.

A Simple Bar With a Powerful Punch

What sets this soap apart? Its active ingredient: 2% salicylic acid, a dermatologist-recommended beta hydroxy acid (BHA) that unclogs pores, reduces inflammation, and gently exfoliates the skin. Unlike harsh acne cleansers that strip the skin’s moisture barrier, Bake’s formulation balances effectiveness with skin-friendly ingredients — making it suitable for oily, acne-prone, and even combination skin types.

"People are shocked at how quickly they see results," says Anjali Mehra, a skincare content creator who featured the soap in her recent “Summer Acne Solutions” roundup on Instagram. "It’s affordable, it’s clean, and it works. What more could you ask for?"

Backed by a Loyal Following

Since its launch, the soap has earned praise from beauty influencers and everyday users alike. On Reddit’s r/SkincareAddiction, users have dubbed it a “hidden gem,” with dozens claiming it reduced hormonal acne and blackheads within days of use.

Online reviews highlight key benefits:

  • Fewer breakouts and visibly smaller pores
  • Reduced redness and irritation over time
  • Gentle enough for daily use — even on the body

Clean Beauty, Clear Skin

True to Bake Cosmetics' mission, the soap is cruelty-free, fragrance-free, and free from sulfates and parabens — aligning with the growing demand for minimalist, ethical skincare.

“Our customers want simple, effective products they can trust,” says Neha Bakshi, founder of Bake Cosmetics. “This soap was designed to be powerful yet gentle. It’s for real people with real skin issues.”

A Must-Have for Summer 2025

With the arrival of hot, humid weather — a prime time for breakouts — the 2% Salicylic Acid Soap is quickly becoming a seasonal must-have. Whether used on the face, chest, or back, it's an easy addition to any skincare routine.

For those who battle body acne or maskne, the soap’s gentle lather offers a convenient, mess-free alternative to expensive serums or harsh scrubs.

सलमान खुर्शीद ने अनुच्छेद 370 के फैसले को लेकर की मोदी सरकार की सराहना, बोले- खत्म हुई बड़ी समस्या

#congressleadersalmankhurshidpraisesarticle370_abrogation

शशि थरूर के बाद कांग्रेस के एक और नेता ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की सराहना की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को लेकर बड़ा बयान दिया है और मोदी सरकार के फैसले की तारीफ की है। खुर्शीद ने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर सरकार की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से बड़ी समस्या का अंत हो गया है। सलमान खुर्शीद का ये बयान शशि थरूर के बाद पार्टी के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।

आतंकवाद पर भारत की नीति को साफ करने और पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए सरकार ने दुनियाभर के 33 देशों में अपने प्रतिनिधिमंडल को भेजा है। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद भी शामिल हैं। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने इंडोनेशिया में एक प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 ने लंबे समय से जम्मू-कश्मीर को शेष भारत से अलग मानने की धारणा बनाई हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की ओर से अनुच्छेद को निरस्त करने के साथ ही यह धारणा समाप्त हो गई है।

सकारात्मक बदलाव आए हैं और समृद्धि बढ़ी- खुर्शीद

अलग पहचान की भावना को बड़ी समस्या बताते हुए सलमान खुर्शीद ने अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद से हुए सकारात्मक परिणामों पर बात की। उन्होंने केंद्रशासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में 65 फीसदी मतदाताओं की भागीदारी का भी जिक्र किया। उन्होंने इस क्षेत्र में उभरी समृद्धि की ओर इशारा करते हुए इन घटनाक्रमों को पलटने के किसी भी प्रयास के खिलाफ पुरजोर तरीके से आवाज उठाई।

आज कश्मीर में तरक्की हो रही है- खुर्शीद

खुर्शीद ने बताया कि इसके बाद हुए चुनावों में 65 प्रतिशत मतदान हुआ और आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एक निर्वाचित सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज कश्मीर में जो तरक्की हो रही है, उसे कोई पीछे ले जाने की सोच भी नहीं सकता। ऐसा करना उचित नहीं होगा।

*Md Sporting Club crowned champions of Women’s Club League T20 meet*

Sports

Khabar kolkata sports Desk: Md Sporting Club clinched the CAB Women’s Club Cricket League T20 title after a thumping 46-run victory over Aryan Club via higher run rate in the summit clash at the Eden Gardens.

Md Sporting Club’s Adrija Sarkar was awarded the player of the final for her unbeaten 59 off 56 balls.

India legend Sourav Ganguly, heaped praise on the young girls saying, “I congratulate Md Sporting for being the champions. Aryan Club also played well. All the girls must use this platform and help Bengal and Indian cricket scale higher. My best wishes to all the young girls.”

Women’s cricket icon Jhulan Goswami said, “I congratulate Md Sporting for being the champions. Adrija as always was consistent with the bat. Aryan Club must take this as a learning experience for their next matches. I wish all the girls the best for the future.”

Batting first, Md Sporting Club posted 137/6 in 20 overs. Mita Paul scored 24. Sushmita Ganguly bagged 2 for 35 while Sritama Nandi claimed one wicket.

In reply, chasing the target, Aryan Club were 91/6 in 15.3 overs when rain stopped play. With the weather showing no signs of improvement, Md Sporting Club were declared winners by virtue of higher run rate.

Jhumia Khatun top-scored with unbeaten 29. Protyusha Dey (3-15), Bishakha Das (2-31) and Debalina Bhattacharjee (1-2) impressed with the ball for Md Sporting Club.

Pic Courtesy by: CAB

Tiranga Yatra Organized in Budhanpur










grand Tiranga Yatra (tricolor march) was organized in the Budhanpur Tehsil area, starting from Radha Krishna Temple in Koilsa. The event was graced by Bhupendra Singh Chaudhary, the State President of the Bharatiya Janata Party (BJP), who led the yatra.

The Tiranga Yatra commenced from the Radha Krishna Temple and concluded at the Shaheed Smarak (Martyrs’ Memorial) in Budhanpur, where floral tributes were paid to the martyrs. Addressing the gathering, Bhupendra Singh Chaudhary said that the successful execution of Operation Sindoor, which struck Pakistan on its own soil, is a matter of immense pride for the nation. He added that the Tiranga Yatra was organized to celebrate this victory and to boost the morale of the armed forces.

Vinod Rajbhar, District President of Lalganj, who presided over the event, encouraged all party workers and stated that whenever the pride and honor of our nation is challenged, our three armed forces give a befitting reply to the enemy.

Former District President Jayanath Singh expressed his pride in being born in a country like India and praised the bravery of Indian soldiers who risk their lives for the safety of the nation.

Budhanpur Nagar Panchayat Chairman's representative, Goodluck Singh, extended his gratitude to all the dignitaries who participated in the event.

Prominent attendees included Suraj Prakash Srivastava, former MP Sangeeta Azad, Ramakant Mishra, Pushkar Mishra, Dheeraj Mishra, Block Pramukh Representative Santosh Yadav, Birendra Singh, Raghvendra Pandey, Dharmanand Pandey, Ashok Mishra, Prem Sagar Pandey, Prem Shankar Pandey, Manoj Kumar Singh, Rammoorat Maurya, Ashutosh Chaubey, Bindu Singh, Raju Rajbhar, Rudra Sharma, Hanumant Prasad Singh, Chandrajeet Tiwari, Harish Tiwari, Jagannath Rajbhar, Neeraj Tiwari, Harshit Singh, Anurag Singh (Block Pramukh of Palhna), Ajay Yadav, Sunil Singh Dabbbu, Deepak Modanwal, Manoj Singh, Pradeep Pandey, and many others.