पहलगाम हमले के बाद क्यों खौफ में पाकिस्तान? सीमा के पास पीएएफ की बड़ी हलचल
#pakistanarmyfears
![]()
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए खौफनाक आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में खौफ का माहौल है। शायद पाकिस्तान को पुलवामा हमले के बाद हुए भारतीय एक्शन की याद ताजा हो गई है। आतंकी हमले के तुरंत बाद पाकिस्तानी सेना ने अपने एयरबेस की सुरक्षा बढ़ा दी है। मंगलवार रात को सेना के बड़े-बड़े अधिकारी एयरबेस की मॉनिटरिंग में लगे रहे। भारत की कार्रवाई के खौफ में पाकिस्तानी वायुसेना अलर्ट पर हैं। फ्लाइट रेडार डेटा में दर्ज पाकिस्तानी वायुसेना की असामान्य गतिविधियों से इसका पता चलता है।
फ्लाइट रडार 24 में दर्ज डेटा के मुताबिक पहलगाम हमले के तुरंत बाद रावलपिंडी और लाहौर से सेना के 2 फाइटर जेट को उड़ते देखा गया। एक फाइटर जेट तो एलओसी के आसपास चक्कर लगा रहा था। अहमदपुर ईस्ट के पास आखिरी बार पाकिस्तानी फाइटर जेट को उड़ान भरते देखा गया। सीमा पर पाकिस्तानी वायुसेना के जिन विमानों को उड़ान भरते देखा गया है, उनमें PAF198 और PAF101 नंबर की फ्लाइट है। पाकिस्तान की वायुसेना दोनों ही विमानों का इस्तेमाल अक्सर खुफिया अभियानों के लिए करती रही है।
सीमा पर पाक सेना की उपस्थिति बढ़ी
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान एयरपोर्स ने भारतीय सीमा के पास अपनी उपस्थिति बढ़ानी शुरू कर दी है। पाकिस्तान ने क्षेत्र में हवाई निगरानी को बढ़ाने के लिए साब एरिए एयरबॉर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट को तैनात किया है। एरिए सिस्टम एयर क्राफ्ट, मिसाइल और लंबी दूरी पर जमीनी लक्ष्यों का पता लगाने में सक्षम है, जो पाकिस्तानी वायुसेना को त्वरित कार्रवाई करने की क्षमता के लिए तैयार करता है।
सर्जिकल स्ट्राइक का डर
पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी किया है। शाह का कहना है कि एक भी आंतकी बख्शे नहीं जाएंगे। शाह खुद जम्मू कश्मीर पहुंच गए हैं। वहीं से हालात का जायजा ले रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान की धड़कने बढ़ी हुई है। पाकिस्तानी पत्रकार और एनालिस्ट कमर चीमा ने चेतावनी दी है कि भारत इस हमले का जवाब दे सकता है। उन्होंने कहा, ‘पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक जैसी कार्रवाई हो सकती है। भारत इस हमले को हल्के में नहीं लेगा।
बता दें कि 2019 में पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसके बाद भारत ने पीओके के इलाके में सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए 300 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। इस बार भी पाकिस्तान की सेना को फिर से सर्जिकल स्ट्राइक का डर सताने लगा है।
4 hours ago