झारखंड के कोयला क्षेत्रों का बदलेगा स्वरूप: मुख्यमंत्री और केंद्रीय कोयला मंत्री के बीच झरिया मास्टर प्लान और विस्थापितों के पुनर्वास पर हुई निर
रांची | : मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बुधवार को मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी० किशन रेड्डी के बीच एक उच्चस्तरीय औपचारिक मुलाकात हुई। इस बैठक में झारखंड में कोयला खनन, विस्थापितों के अधिकार और पर्यावरण सुरक्षा से जुड़े गंभीर मुद्दों पर राज्य और केंद्र सरकार के बीच सहमति बनाने का प्रयास किया गया।
![]()
विस्थापितों का सम्मान और झरिया मास्टर प्लान
मुख्यमंत्री ने झरिया मास्टर प्लान और बेलगढ़िया टाउनशिप को राज्य की प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के माध्यम से विस्थापित परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन देना सरकार का लक्ष्य है। बैठक में झरिया मास्टर प्लान के लिए जल्द ही एक पूर्णकालिक सीईओ (CEO) की नियुक्ति करने पर भी चर्चा हुई।
बैठक के मुख्य बिंदु एवं चर्चा के विषय:
जमीन की वापसी: जिन क्षेत्रों में खनन कार्य पूर्ण हो चुका है, उन जमीनों को राज्य सरकार को वापस करने की प्रक्रिया पर सकारात्मक बातचीत हुई।
रैयतों का अधिकार: कोल परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित भूमि के बदले रैयतों को उचित मुआवजा और नौकरी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
राजस्व और रॉयल्टी: खनिजों पर मिलने वाली रॉयल्टी और सरकारी भूमि पर जमाबंदी को लेकर नीतिगत निर्णय लेने पर सहमति बनी।
अवैध खनन पर लगाम: खदानों में अवैध उत्खनन से होने वाले हादसों को रोकने और सुरक्षा मानकों को कड़ा करने पर चर्चा हुई।
CSR फंड: खनन क्षेत्रों के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों के विकास के लिए सीएसआर (CSR) फंड के प्रभावी इस्तेमाल की योजना पर बात हुई।
समन्वय से निकलेगा समाधान
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि केंद्र और राज्य सरकार के बेहतर समन्वय से ही कोल परियोजनाओं के संचालन में आ रही अड़चनों को दूर किया जा सकता है। वहीं, केंद्रीय मंत्री ने खनन परियोजनाओं के विस्तार में आ रही व्यावहारिक समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
उपस्थिति:
इस बैठक में मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, कोल इंडिया अध्यक्ष श्री बी० साईराम, सीसीएल (CCL) के सीएमडी श्री एन० के० सिंह, बीसीसीएल (BCCL) के सीएमडी श्री मनोज अग्रवाल सहित कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया की अनुषंगी इकाइयों के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।





















Dec 25 2025, 09:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k