यातायात मिशन शक्ति एवं साइबर अपराध जागरूकता अभियान के तहत संयुक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उ.प्र.अपराध निरोधक समिति लखनऊ शाखा प्रयागराज चेयर मैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशन में आज यातायात पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज एवं थाना नवाबगंज के संयुक्त तत्वावधान में डी.बी.एस.इंटर कॉलेज आदमपुर तथा हीरा लाल पटेल इंटर कॉलेज पचदेवरा में यातायात मिशन शक्ति एवं साइबर अपराध जागरूकता अभियान के अन्तर्गत संयुक्त जागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओ शिक्षको तथा विद्यालय समुदाय को सड़क सुरक्षा महिला सशक्तिकरण एवं साइबर अपराधो से बचाव के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सचिव जिला अपराध निरोधक समिति संतोष कुमार ने बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु व्यवहारिक उपायो पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग, सोशल मीडिया पर सतर्कता अज्ञात लिंक या फर्जी कॉल्स से बचाव तथा डिजिटल साक्षरता के महत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।महिला उपनिरीक्षक शीतल वर्मा ने मिशन शक्ति विषय पर सारगर्भित सम्बोधन करते हुए छात्राओ को आत्मनिर्भरता, साहस एवं आत्मरक्षा के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित महिला हेल्पलाइन 1090. 112.181आदि की जानकारी देते हुए इनका सदुपयोग करने की अपील की। उपनिरीक्षक रामचंद्र यादव ने अपराध निरोधक दृष्टिकोण से समाज में पुलिस-जन सहयोग की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि समाज की सक्रिय भागीदारी से अपराध नियंत्रण संभव है।वही ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमित कुमार एवं ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर इंद्रपाल वर्मा ने यातायात नियमो के पालन हेलमेट एवं सीट बेल्ट की अनिवार्यता तथा सड़क सुरक्षा के सामाजिक महत्व को विद्यार्थियों के समक्ष व्यावहारिक उदाहरणो सहित प्रस्तुत किया।उन्होंने कहा कि यातायात अनुशासन केवल नियम नही बल्कि जीवन रक्षा का संकल्प है।कार्यक्रम में दोनो विद्यालयो के प्रधानाचार्य शिक्षण स्टाफ छात्र-छात्राएं स्थानीय नागरिक एवं थाना नवाबगंज के पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विद्यार्थियो ने सड़क सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता पर आधारित प्रश्नोत्तरी तथा पोस्टर प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।उत्कृष्ट सहयोग के लिए दोनों विद्यालयो के प्रधानाचार्यगण शिक्षको थाना नवाबगंज के उपनिरीक्षक एवं मुख्य आरक्षी सहित अन्य अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में नोडल प्रभारी गंगापार अंकित सिंह ने सभी आगंतुक अधिकारियो विद्यालय प्रबन्धको अध्यापकों एवं कर्मचारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।तथा ऐसे कार्यक्रमों को विद्यालय स्तर पर नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्यजनो में शोएब आलम जनसम्पर्क अधिकारी जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज सेवानिवृत्त जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिन्हा नोडल प्रभारी गंगापार अंकित सिंह प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह प्रधानाचार्य रीनू सिंह प्रबन्धक शिवदीप सिंह प्रधानाचार्य राजकुमार पटेल प्रधानाचार्य सीमा पटेल क्षेत्रीय प्रभारी राम रूप क्षेत्रीय प्रभारी नरेन्द्र कुमार उपनिरीक्षक रामचंद्र यादव महिला उपनिरीक्षक शीतल शर्मा महिला हेड कांस्टेबल वंदना गुप्ता हेड कांस्टेबल राजेश यादव ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमित कुमार ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर इंद्रपाल वर्मा मुख्य आरक्षी अभिषेक पाण्डेय आरक्षी राहुल मौर्य संदीप सोनी अनिल विजय संदीप शुक्ला एवं प्रदीप दुबे मोहसिन सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सीमा पटेल द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य रीनू सिंह ने प्रस्तुत किया।







Nov 13 2025, 14:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k