/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz सुशांत गोल्फ सिटी में युवती से छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज lucknow
सुशांत गोल्फ सिटी में युवती से छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज

लखनऊ । राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एक युवती ने गांव के ही युवक पर छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुशांत गोल्फ सिटी के एक गांव में रहने वाली युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 19 अगस्त को वह इंटरव्यू देकर घर लौट रही थी। इसी दौरान गांव का ही निवासी कुलदीप पाल रास्ते में मिला और उसने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

इस घटना से पीड़िता का परिवार दहशत में

युवती का कहना है कि घटना के बाद जब उसका भाई शिकायत करने आरोपी के घर पहुंचा तो कुलदीप ने उसके साथ भी मारपीट की। इस घटना से पीड़िता का परिवार दहशत में है।इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी उपेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर छेड़छाड़ और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। इंस्पेक्टर ने आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा।
यूपी पावर कारपोरेशन की समीक्षा बैठक, लापरवाही पर कई अधिकारियों पर गिरी गाज
लखनऊ । प्रदेश की बिजली व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए यूपी पावर कारपोरेशन ने सख्त रुख अपनाया है। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने शुक्रवार को गोमतीनगर स्थित एसएलडीसी सभागार में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के 19 जिलों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान अधिकारियों को चेतावनी दी गई कि उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान और बिजली आपूर्ति में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

धीमी प्रगति पर इन अधिकारियों को दी गई चेतावनी

बैठक में अधीक्षण अभियंताओं और वरिष्ठ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी कार्य निर्धारित समय और मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं। उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान के लिए 1912 कॉल सेंटर की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए अधीक्षण अभियंता स्तर से ऊपर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा।डॉ. गोयल ने गोला, लखीमपुर, बहराइच, सुल्तानपुर और सीतापुर के अधीक्षण अभियंताओं पर कार्यवाही करने और ईडीडी बल्दी राय के अधिशासी अभियंता को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर, पीलीभीत और गोला की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी कि सुधार न होने पर जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा।

बिना कार्य करने वाले अधिकारियों को बर्खास्त किया जाएगा

विद्युत दुर्घटनाओं पर सख्त रवैया अपनाते हुए अध्यक्ष ने कहा कि सुरक्षा उपकरणों के बिना कार्य करने वाले अधिकारियों को बर्खास्त किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं और औद्योगिक फीडरों के लिए अलग-अलग ग्रुप बनाए जाएं, जिससे निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।राजधानी लखनऊ की व्यवस्था को लेकर उन्होंने लेसा को ट्रिपिंग मुक्त आपूर्ति, बिलिंग में शत-प्रतिशत पारदर्शिता और राजस्व वसूली में सुधार करने के निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षण अभियंताओं ने अपने-अपने कार्यों की प्रगति पर प्रजेंटेशन दिया, जबकि प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने भी अधिकारियों को संबोधित किया।
घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को मारी गोली, आरोपी मौके से फरार, महिला अस्पताल में भर्ती

लखनऊ । राजधानी के कैसरबाग क्षेत्र में शुक्रवार शाम घरेलू विवाद के बाद पति ने पत्नी पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से महिला घायल हो गई, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है।

तीन महीने पहले उसने राशिदा बानो से शादी की थी

पुलिस के मुताबिक जंबूर खाना निवासी इस्लाम कमला पसंद फैक्ट्री में नौकरी करता है। करीब तीन महीने पहले उसने राशिदा बानो से शादी की थी। दोनों के बीच अक्सर पैसों को लेकर विवाद होता रहता था। शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे पति-पत्नी के बीच फिर कहासुनी हुई। बताया जा रहा है कि इस्लाम गुस्से में आकर गाली-गलौज करने लगा और विरोध करने पर अचानक तमंचा निकालकर राशिदा पर फायर झोंक दिया।

गोली महिला की पीठ को छूते हुए निकल गई

गोली महिला की पीठ को छूते हुए निकल गई, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी मिश्र पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को बलरामपुर अस्पताल भेजवाया।

रोपी इस्लाम असलहा लेकर भाग निकला

इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी तक पीड़िता की ओर से तहरीर नहीं मिली है। आरोपी इस्लाम असलहा लेकर भाग निकला है। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं। घटना की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एसटीएफ मुठभेड़ में ढेर हुआ एक लाख का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया


आजमगढ़/ लखनऊ । उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) वाराणसी इकाई को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब लूट और हत्या के मामलों में वांछित व एक लाख रुपये का इनामी अपराधी शंकर कनौजिया आजमगढ़ में मुठभेड़ के दौरान ढेर हो गया। एसटीएफ को अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी मिली थी कि कुख्यात अपराधी शंकर कनौजिया अपने गिरोह के साथ जनपद आजमगढ़ के थाना जहानागंज क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा है।

पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी

इस सूचना पर निरीक्षक पुनीत सिंह परिहार के नेतृत्व में एक टीम ने उसकी घेराबंदी की। गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान शंकर ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। हालांकि एसटीएफ के जवान बाल-बाल बच गए। आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में शंकर कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये हथियार बरामद

घटनास्थल से एसटीएफ ने शंकर के कब्जे से एक 9mm कारबाइन, एक 9mm पिस्टल, एक खुखरी और भारी मात्रा में जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए। बरामद हथियार इस बात का संकेत हैं कि गिरोह किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था।

शंकर कनौजिया का आपराधिक इतिहास

वर्ष 2011 में इसने अपने गिरोह के साथ दोहरीघाट क्षेत्र में लूट के दौरान विंध्याचल पांडे की हत्या कर शव का गला काटकर गायब कर दिया था।
तभी से वह फरार चल रहा था और लगातार लूट व हत्या जैसी वारदातों में सक्रिय रहा।
जुलाई 2024 में इसने महाराजगंज निवासी शैलेंद्र सिंह का अपहरण कर उनकी लोडर गाड़ी लूट ली थी। वारदात के दौरान उसने शैलेंद्र की हत्या कर धड़ से सिर अलग कर दिया था। इसी घटना के बाद उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

लंबे समय से अपराध जगत को देता आ रहा चुनौती

एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि शंकर के अन्य अपराधों की भी जांच की जा रही है। उसके गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है। अग्रिम विधिक कार्रवाई पूरी की जा रही है।इस मुठभेड़ में शंकर कनौजिया का मारा जाना प्रदेश पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, क्योंकि वह लंबे समय से फरार रहकर अपराध जगत को चुनौती देता आ रहा था।
RGSA के तहत पंचायती योजनाओं की समीक्षा, तकनीक के उपयोग पर बल

लखनऊ। पंचायती राज निदेशालय, लखनऊ में आज भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के अपर सचिव सुशील कुमार लोहानी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पंचायती राज निदेशक अमित कुमार सिंह सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान  लोहानी ने मंत्रालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) के अंतर्गत चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली की नींव हैं और ग्रामीण क्षेत्रों के समावेशी एवं सतत विकास के लिए उनका सशक्त और दक्ष होना अनिवार्य है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों के लिए संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए, जिससे योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक सीधे पहुँचे। उन्होंने विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और ग्राम सचिवालयों की स्थापना को ग्रामीणों तक सरकारी सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

लोहानी ने विशेष रूप से ग्राम पंचायतों में आधार सेवा की शुरुआत को एक ऐतिहासिक पहल करार दिया, जिससे ग्रामीण नागरिकों को अपनी पहचान प्रमाणित करने एवं विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ लेने में सुविधा हुई है।

उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) के अंतर्गत चल रही गतिविधियाँ पंचायत प्रतिनिधियों को आत्मनिर्भर, उत्तरदायी एवं सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

इस अवसर पर  लोहानी ने पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान में मानव संपदा पोर्टल पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण विकास की प्रक्रिया पंचायतों के माध्यम से ही सार्थक हो सकती है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित किया कि वे पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स पोर्टल के माध्यम से स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों (LSDGs) का मूल्यांकन करें और वर्ष 2030 तक निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु सक्रिय भूमिका निभाएँ।

बैठक के दौरान उन्होंने पारदर्शिता, जवाबदेही और सेवा भावना को बढ़ावा देने हेतु तकनीक और नवाचार के अधिकतम उपयोग पर बल दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतें आने वाले समय में अन्य राज्यों के लिए एक आदर्श मॉडल के रूप में स्थापित होंगी।

बैठक के बाद लोहानी ने पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार से भी शिष्टाचार भेंट की और विभागीय योजनाओं एवं भविष्य की प्राथमिकताओं पर विस्तृत चर्चा की।
मिट्टी की महक और मेहमाननवाज़ी से भरी पर्यटन विभाग की अनोखी फैम ट्रिप


लखनऊ। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित ग्रामीण पर्यटन कॉन्क्लेव-2025 के सफल आयोजन के अगले दिन आज प्रतिभागियों के लिए एक विशेष फैमिलियराइजेशन ट्रिप (फैम ट्रिप) का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य प्रतिभागियों को गांव की असली खुशबू, परंपराओं और ग्रामीण जीवन की झलक से सीधे रूबरू कराना रहा। यात्रा के दौरान मेहमानों ने खेतों की पगडंडियों पर चलते हुए ग्रामीण परिवेश का अनुभव लिया, पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखा, लोककला और संस्कृति को करीब से देखा तथा स्वयं सहायता समूहों के हुनर की सराहना की।

इसमें पीलीभीत के राजेंद्र गुप्ता, अनिल शाही, मुजाहिद अली, प्रयागराज के बीके दिवेदी, तन्मय अग्रवाल, सार्थक, देवेंद्र कुमार तिवारी, कन्नौज के संदीप कुमार कटियार, फर्रूखाबाद के अजय कुमार सिंह, महेश सिंह, कानपुर के राज किशोर, मथुरा से संतोषी शर्मा, यशवीर सिंह, झांसी से सियाराम, विजय शंकर मिश्र, अनिल कुमार, जालौन से उदय प्रताप सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, आगरा से रागिनी, पीलीभीत से साहेब सिंह, मोबीन आरिफ, ज्ञान दीक्षित और लखीमपुर खीरी से पूजा डोंग शामिल रहीं।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि “गांव केवल भौगोलिक स्थान नहीं हैं, बल्कि भारत की जीवंत धरोहर और असली पहचान हैं।

हमारी परंपराएं, संस्कृति और मूल जीवनशैली गांवों से ही निकलकर दुनिया तक पहुँचती हैं। ग्रामीण पर्यटन न केवल भारत की नई वैश्विक पहचान बनेगा, बल्कि यह विभिन्न समुदायों को रोजगार, आत्मनिर्भरता और गौरव की नई राह भी दिखाएगा। आने वाले समय में गांव ही पर्यटन के सबसे बड़े आकर्षण और भारत की सॉफ्ट पावर साबित होंगे।”

इकिगाई फार्म स्टे के मालिक कर्नल सहाई ने कहा, “ग्रामीण पर्यटन की सबसे बड़ी ताकत स्थानीय समुदाय की भागीदारी है। जब तक गांववाले सक्रिय रूप से इसमें शामिल नहीं होंगे, यह मॉडल सफल नहीं हो सकता। ग्रामीण पर्यटन शहर और गांव के बीच की दूरी को मिटाकर दोनों को एक-दूसरे से जोड़ने का मजबूत पुल बन सकता है।”

पद्मश्री किसान राम सरन वर्मा ने कहा, “मल्टी-लेयर खेती, केले की टिशू खेती और फसल विविधीकरण से न सिर्फ किसानों की आमदनी बढ़ती है, बल्कि यह ग्रामीण पर्यटन के नए अवसर भी खोलता है। यहां आने वाले पर्यटक खेती के आधुनिक तरीके नज़दीक से देख और समझ सकते हैं। अगर खेती आगे बढ़ेगी, तभी भारत भी तरक्की करेगा।”

विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया ने कहा, “आज का पर्यटन केवल दर्शनीय स्थलों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आत्मा की तलाश का माध्यम बन चुका है। हर घर, चाहे मिट्टी के बर्तन हों या अचार, पर्यटन इकाई बनने की क्षमता रखता है। इस तरह की फैम ट्रिप यह साबित करती है कि सामुदायिक मॉडल न केवल संस्कृति को जीवित रखते हैं, बल्कि भविष्य को भी टिकाऊ बना सकते हैं।


प्रयागराज के फूलकली फार्म स्टे के मालिक  सार्थक ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “यह यात्रा मेरे लिए अविस्मरणीय रही।गांव की असली खूबसूरती को नज़दीक से देखने और महसूस करने का अवसर मिला। यूपी टूरिज्म का आभारी हूं कि उन्होंने हमें सीखने और जुड़ने का इतना सार्थक मौका दिया।
टीचर से सहानुभूति दिखाकर की शादी, फिर दो स्कूटी लेकर फरार, पहले से दो पतियों का निकला पति

लखनऊ । सोशल मीडिया पर बनी दोस्ती एक महिला टीचर के लिए मुसीबत बन गई। परिचय के बाद सहानुभूति का बहाना बनाकर एक युवक ने शादी कर ली और मौका पाकर पीड़िता की दो स्कूटी लेकर फरार हो गया। जब महिला ने खोजबीन की तो चौंकाने वाला सच सामने आया—वह पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं। फिलहाल महानगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया से शुरू हुई कहानी

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2022 की शुरुआत में आरोपी राजीव कुमार से सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान हुई। राजीव ने खुद को बीएड पास बताया और कोरोना काल में माता-पिता की मौत का दुखड़ा सुनाकर सहानुभूति हासिल की। धीरे-धीरे उसने विश्वास जीता और 20 मई 2022 को अलीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली।

खुला आरोपी का असली चेहरा

शादी के बाद राजीव पीड़िता की एक स्कूटी यह कहकर ले गया कि वह खराब हो गई है और मरम्मत के लिए दी है। कुछ समय बाद दूसरी स्कूटी भी लेकर चला गया और उसे बेच दिया। इसके बाद से वह महिला की जिंदगी से पूरी तरह गायब हो गया।जब पीड़िता ने तलाश शुरू की तो पता चला कि राजीव पहले से शादीशुदा है। उसकी दो पत्नियां और तीन बच्चे हैं। इतना ही नहीं, उसके खिलाफ मुरादाबाद में दो मुकदमे भी दर्ज हैं। एक मामले में वह जेल जा चुका है और वर्तमान में जमानत पर बाहर है।

धमकी से सहमी महिला

पीड़िता का आरोप है कि राजीव लगातार उसे और उसकी बहन को वॉट्सऐप पर धमका रहा है। जान से मारने की धमकी मिलने से परिवार में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी होगी।
इंदिरा नहर में कूदा किराना व्यापारी, 24 घंटे बाद भी लापता, गोताखोर और SDRF की टीम कर रही तलाश

लखनऊ । राजधानी में बीबीडी थाना क्षेत्र के इंदिरा नहर में गुरुवार तड़के एक सनसनीखेज घटना सामने आई। गाजीपुर के इस्माइलगंज निवासी किराना कारोबारी दिलीप कुमार (32) ने चलती कार से अचानक नहर में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, गोताखोर और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और दिनभर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन देर रात तक कारोबारी का सुराग नहीं लग सका।

परिजनों ने बताई मानसिक तनाव की बात

दिलीप के छोटे भाई मोहित ने बताया कि उनके भाई की गाजीपुर के मुलायम नगर में किराने की दुकान है। बीते कुछ दिनों से वे पारिवारिक कलह के चलते तनाव में थे। बुधवार रात दुकान बंद करने के बाद वह घर नहीं लौटे और सुबह करीब पांच बजे अचानक जीजा राजेश को फोन कर नहर रेगुलेटर के पास कार लेने बुला लिया।

परिवार की मौजूदगी में हुई घटना

राजेश, दिलीप की पत्नी रंजीता और मोहित मौके पर पहुंचे और काफी समझाने-बुझाने के बाद दिलीप कार में बैठकर घर लौटने को तैयार हो गए। लेकिन कुछ दूरी तय करने के बाद उन्होंने अचानक दरवाजा खोला और नहर में कूद पड़े।बीबीडी इंस्पेक्टर राम सिंह के मुताबिक, गोताखोरों और SDRF टीम ने घंटों तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। शुक्रवार को भी खोजबीन जारी है।
समाज कल्याण विभाग की पहल: सिविल सेवा के सपने को साकार करने में मदद कर रही अभ्युदय कोचिंग
- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में खुला केंद्र

- छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क मिलेगी सिविल सेवा एवं एक दिवसीय परीक्षा की कोचिंग

लखनऊ : समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से हर साल नि:शुल्क कोचिंग कर प्रतिभाशाली छात्र सफलता के शिखर छू रहे हैं। इसी दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए लखनऊ के IIM रोड स्थित ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में अभ्युदय केंद्र की शुरुआत की गई। समाज कल्याण निदेशक श्री कुमार प्रशांत ने गुरुवार को अभ्युदय केंद्र का उद्घाटन किया। विश्वविद्यालय में बने इस केंद्र पर प्रारंभिक चरण में 160 अभ्यर्थियों को सिविल सेवा और एक दिवसीय परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। विद्यार्थियों को यहां विशेषज्ञ मार्गदर्शन, अध्ययन सामग्री, ऑनलाइन स्टडी मटेरियल, क्वेश्चन बैंक और लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को तुलसी का पौधा और शॉल देकर सम्मानित किया गया।

साझा किए टिप्स, मिला आत्मविश्वास

इस अवसर पर निदेशक श्री कुमार प्रशांत ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्व्तंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रतिभा कभी संसाधनों के अभाव में पीछे न रह जाए। अभ्युदय केंद्र विद्यार्थियों के लिए अवसरों का नया द्वार खोलते हुए उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाएगा। उन्होंने अपने अनुभव और टिप्स छात्र-छात्राओं से साझा किए, जिससे उन्हें आत्मविश्वास मिला।

सफल अभ्यर्थियों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में अभ्युदय केंद्र में तैयारी कर प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुए दो छात्राओं को सम्मानित किया गया। इनमें ग्राम विकास अधिकारी बनीं आयुषी गुप्ता, SSC CGl में सफल रौशनी राठौर शामिल हैं। इस दौरान विद्यार्थियों ने इस पहल का स्वागत किया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक, समाज कल्याण विभाग श्री पी के त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री अंजनी कुमार, कुलपति प्रो. अजय तनेजा और श्री गौरव त्रिपाठी मौजूद रहे।

लखनऊ में चल रहे 11 केंद्र

गौरतलब है कि वर्ष 2021 में शुरू की गई मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रदेश के 75 जिलों में 166 प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से संचालित की जा रही है। मौजूदा समय में लखनऊ में 11 अभ्युदय केंद्र चल रहे हैं, जिसके तहत विद्यार्थियों को यूपीएससी, यूपीपीएससी, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस जैसी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क करवाई जाती है। अब तक 87000 छात्र-छात्राओं ने इस योजना का लाभ उठाया है। इनमें से 1100 से अधिक अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो चुके हैं।
लखनऊ एयरपोर्ट पर ब्लैकलिस्टेड थाई महिला फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार

लखनऊ । राजधानी में अमौसी एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक थाई नागरिक महिला को नकली पासपोर्ट के साथ पकड़ा। महिला की पहचान थोंगफुन चायफा उर्फ दरिन चोकथनपट के रूप में हुई है, जो पहले से ही भारत में ब्लैकलिस्टेड थी।

पूरे नेटवर्क में लखनऊ निवासी का नाम आया सामने

सूत्रों के अनुसार, मार्च 2025 में उसे एग्जिट परमिट जारी कर भारत से बाहर भेजा गया था। इसके बावजूद वह 31 जुलाई 2025 को रक्सौल बॉर्डर से फर्जी दस्तावेजों के जरिए दोबारा देश में दाखिल हो गई। इस पूरे नेटवर्क में लखनऊ निवासी जसविंदर सिंह का नाम सामने आया है, जिसने अपने सहयोगियों नवेंदु मित्तल और शुवेंदु निगम के साथ मिलकर महिला के लिए कई फर्जी पासपोर्ट बनवाए।

खुफिया टीम ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

इमिग्रेशन और खुफिया टीम ने  जसविंदर और थाई महिला को गिरफ्तार कर सरोजनी नगर पुलिस के हवाले कर दिया था। लेकिन पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया और न ही गंभीरता से जांच की, बल्कि आरोपियों को छोड़ दिया। मामला तब और गंभीर हो गया जब महिला दोबारा एयरपोर्ट से भागने की कोशिश करते हुए पकड़ ली गई।

दो थाई आईडी कार्ड, बोर्डिंग पास और दो मोबाइल फोन बरामद

छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने तीन पासपोर्ट, दो थाई आईडी कार्ड, बोर्डिंग पास और दो मोबाइल फोन बरामद किए। इमिग्रेशन विभाग ने इस मामले में जसविंदर सिंह, नवेंदु मित्तल, शुवेंदु निगम और थाई महिला के खिलाफ बीएनएस एक्ट व विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14(बी) और 14(सी) के तहत एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की है। सरोजनी नगर थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।